GLA VS GLO DREAM 11 PREDICTION इंग्लिश T20 ब्लास्ट TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Aug 2, 2018 5:59 pm IST|Updated on: Aug 3, 2018 4:21 pm IST
फॉर्म में चल रही Gloucestershire की टीम इंग्लिश T20 ब्लास्ट के अगले मुकाबले के लिए कार्डिफ के Sophia Garden मैदान में उतरेगी जहां उसका मुकाबला इस मैच की घरेलू टीम Glamorgan की टीम से होगा।
पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर चल रही Gloucestershire की टीम इस समय शानदार फॉर्म में है और इसे पिछली बार हार का सामना 6 जुलाई को खेले गए मुकाबले में करना पर था इसके बाद टीम का प्रदर्शन ऊंचाई पर रहा है और अब तक 5 जीत दर्ज कर चुकी है और साउथ ग्रुप पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है।
Glamorgan का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अब तक मिला जुला रहा हैं। अब तक खेले गए मुकाबले में इसके जीत हार का प्रतिशत 50 – 50 रहा है। इसने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 3 में इसे जीत हासिल हुई है जबकि 3 मुकाबलो में इसे पराजय झेलना परा है जबकि एक मैच बिना किसी नतीजे के बारिश की वख से रद्द हो गया था। इस मैच में Glamorgan बढ़े विश्वाश के साथ उतरेगी क्यों की इनसे पिछले मुकाबले में Surrey की टीम को हराया था।
Sophie Gardens के पिच पर रनो की कोई कमी नही है बल्लेबाज़ी पिच होने के कारण यहां अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते रहे हैं। इस मैच में भी बड़े स्कोर देखने को मिल सकता हैं।
GLA VS GLO TEAM NEWS
Colin Ingram और Joe Burns Glamorgan की टीम से इस मैच में खेलते नज़र नही आएंगे।
GLA VS GLO PLAYING 11
Glamorgan Playing 11
विकेटकीपर: Chris Cooke
बल्लेबाज: Usman Khawaja, Craig Meschede, Kiran Carlson, Nicholas Selman, Aneurin Donald
आलराउंडर: Graham Wagg
गेंदबाज: Andrew Salter, Timm van der Gugten, (संशयRuaidhri Smith, Michael Hogan)
Gloucestershire Playing 11
विकेटकीपर: Roderick
बल्लेबाज: Michael Klinger, Miles Hammond, Jack Taylor, lan Cockbain
आलराउंडर : Benny Howell, Kieran Noema-Barnett
गेंदबाज: Thomas Smith, David Payne, Andrew Tye, (संशय: Ryan Higgins)
GLA VS GLO DREAM 11 KEY PLAYERS
Glamorgan
कप्तान Colin Ingram ने आगे बढ़ कर टीम का नेतृत्व किया है और 5 मैच में 181 रन बनाए हैं।
टीम के सबसे सफल गेंदबाज Wagg और van der Gugten रहे हैं।
Gloucestershire
Glamorgan के कप्तान Michael Klinger के बल्ले से इस टूर्नामेन्ट में अब तक दो अर्धशतक निकले हैं।
गेंदबाज़ी में Andrew Tye ने कमाल की छाप छोड़ी है।इनके नाम मात्र 4 मैच में ही 9 विकेट दर्ज हो चुके हैं।
GLA VS GLO DREAM 11 TEAM