GER vs ITA Dream11 Hindi Prediction, पहला टी20 मैच, Team News,Playing 11
Published on: May 24, 2019 3:18 pm IST|Updated on: May 24, 2019 3:18 pm IST
GER vs ITA Dream11|जर्मनी बनाम इटली|GER vs ITA Match Preview
Netherlands में टी20 सीरीज खेलने पहुंची Germany और Italy की टीम सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में एक दूसरे के आमने सामने होगी। दोनों टीमों को कुल 2 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। Germany की टीम ने हाल में बेल्जियम के खिलाफ बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। Germany की टीम ने बेल्जियम को टी20 सीरीज में 2-0 से हराया था। वही, Italy की टीम इस सीरीज में अपना दमखम दिखाना चाहेंगी।
जर्मनी दमदार फॉर्म में मौजूद
Germany की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन हाल में बेहद शानदार रहा है। टीम ने Belgium को 2 मैचों की टी20 सीरीज को शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में टीम के हौसले काफी बुलंद होंगे।
टीम की बल्लेबाजी पर नडर डाले तो Talha Khan ने बेल्जियम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। आखिरी टी20 में उन्होने 42 रनों की पारी खेली थी। जबकि Amir Mangal ने 19 गेंदों में 38 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी।
गेंदबाजी में Izatullah Dawlatzai ने बेल्जियम के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। उन्होने किफायती गेंदबाजी के साथ सीरीज में 2 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Ahmed Hamid Wardak ने 4 विकेट अपने नाम किए थे।
बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी इटली
Gayashan Munasinghe की कप्तानी में खेल रही Italy की टीम इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगी। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Bentota Perera,Fida Hussain, Shameera Arachchige जैसे बढिया बल्लेबाज टीम के पास मौजूद है। जबकि Rakibul Hasan बल्ले और गेंद दोनों से अहम रोल अदा कर सकते है।
गेंदबाजी में G Munasinghe, J Singh टीम के मुख्य गेंदबाज होंगे, जो इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।
Match Details
Venue – Sportspark Maarschalkerweered, Utercht
Date&Time – 25th May 2019, 3:30 PM
GER vs ITA Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
GER vs ITA Playing 11
Germany Playing 11
विकेटकीपर – Daniel Weston
बल्लेबाज – H Wardak, V Chikkannaiah, A Mangal, R Pillai
ऑलराउंडर – M Ashraf, V Ganesan, M Muhammad
गेंदबाज – A Rahimzel, I Dawlatzai,Asad Mohammad
Italy Playing 11
विकेटकीपर – M Singh
बल्लेबाज – F Hussain, B Perera,S Arachchige,G Meade
ऑलराउंडर – R Hasan, N Maiolo, M Ross
गेंदबाज – G Munaisnghe ,J Singh,B Singh
GER vs ITA SQUAD
Germany Squad – Venkatraman Gansean (Captain), Muslim Yar Ashraf, Izatullah Dawlatzai, Sahir Naqash, Amir Mangal, Sajid Liaqat, Asad Mohammad, Mudassar Muhammad, Rishi Pillai, Abdul-Shakoor Rahimzei, Vijay Shankar, Rohit Singh, Hamid Wardak & Daniel Weston
Italy Squad – Bentota Perera, Gayashan Munasinghe (Captain), Shameera Arachchige, Rakibul Hasan, Qasim Janjua, Fida Hussain, Nicolas Maiolo, Gian Meade, Baljit Singh, Michael Ross, Jaspreet SIngh, Manpreet Singh, Rehman Abdul & Charanjeet Singh
यह भी पढ़े – ICC CWC 2019 : ऐसे 3 मौके जब विश्वकप जीतने वाली टीम के खिलाड़ी को नहीं मिला ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ अवॉर्ड
GER vs ITA Dream11 Team
Amir Mangal ने Belgium के खिलाफ टी20 मैच में शानदार 19 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली थी।
Mudassar Muhammad ने Belgium के खिलाफ 2 टी20 मैचों में 31 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज है तो बढिया पारी खेल सकते है।
Izatullah Dawlatzai ने आखिरी सीरीज में बेहद किफायती गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए थे। Germany की टीम के मैन गेंदबाज है।
Ahmed Hamid Wardak ने Belgium के खिलाफ कुल 4 विकेट अपने नाम किए थे। साथ ही बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते है।
Italy की तरफ से Rakibul Hasan बेहतरीन गेंदबाज ऑलराउंडर है। घरेलू क्रिकेट में 20 मैचों में कुल 23 विकेट चटका चुके है।
Fida Hussain Italy के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 42 मैचों में कुल 1872 रन इनके नाम है।
देखेें हमारी खास Spoof Video….