GAL vs DAM Dream11 Hindi Prediction, सुपर प्रोविंशियल वनडे टूर्नामेंट, Team News, Playing 11
Published on: Apr 5, 2019 11:29 am IST|Updated on: Apr 5, 2019 11:29 am IST
GAL vs DAM Dream11 Team|गाले बनाम दांबुला|GAL vs DAM Match Preview
Sri Lanka में खेली जा रही Super Provincial Oneday टूर्नामेंट के तीसरे मैच में Dambulla की भिड़त Galle से होगी। Galle की टीम ने अपने आखिरी मैच में Kandy की टीम को 156 रनों से रौंदा था। कप्तान Lasith Malinga ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सात बल्लेबाजों को पविलियन की राह दिखाई थी। वही, Dambulla की टीम को अपने पहले मैच में Colombo के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
शानदार जीत के साथ किया है गाले ने आगाज
Galle की बात की जाए तो टीम ने टूर्नामेंट का आगाज शानदार तरीके से किया है। अकेले कप्तान Lasith Malinga ने Kandy के बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाई थी।
मलिंगा ने गेंद से कहर बरपाते हुए 7 विकेट अपने नाम किए थें। जबकि तीन विकेट Chameera ने झटके थे। इन दोनों के दमदार प्रदर्शन के चलते Galle की टीम ने Kandy की पारी को महज 99 रनों पर समेट दिया था।
वही, बल्लेबाजी में Kusal Mendis और Sandun Werakkody ने बढिया बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी। जबकि Milinda Siriwardana और Minod Bhanuka ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया था।
दांबुला को पहली जीत की तलाश
वही, दूसरी तरफ Dambulla की टीम को अपने पहले मैच में Colombo के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इस मैच में टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत की तलाश में होगी।
कागज पर काफी मजबूत नजर आ रही Dambulla की बल्लेबाजी पहले मैच में ताश के पत्तों की तरह बिखेर गयी थी। Dickwella, Gunathilaka, Matthews जैसे बल्लेबाजों ने पिछले मैच में बेहद निराश किया था।
हालांकि टीम के गेंदबाजों ने जरुर पहले मैच में बढिया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। Jeevan Mendis ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 36 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Vishwa Fernando ने भी दो विकेट अपने नाम किए थे।
Match Details
Venue – Rangiri Dambulla International Stadium, Dambulla
Date&Time – 6th April. 9:45 AM
पिच कंडिशन
Dambulla की पिच स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद पर करती है। पिछले मैच में Jeevan Mendis ने इसी पिच पर चार विकेट अपने नाम किए थें।
GAL vs DAM Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
GAL vs DAM Playing 11
Galle Playing 11
विकेटकीपर -Minod Bhanuka
बल्लेबाज – Lahiru Thirimanne, Kusal Mendis, M Siriwardena, S Werrakkody
ऑलराउंडर -D d Silva, W Hasaranga, Shammu Ashan
गेंदबाज – Lasith Malinga, Dushmantha Chameera, Dhammika Prasad
Dambulla Playing 11
विकेटकीपर – Niroshan Dickwella
बल्लेबाज – Danushka Gunathilake, Oshanda Fernando, B Rajapaksa
ऑलराउंडर -Angelo Matthews, Jeevan Mendis,S Serasinghe
गेंदबाज -Isuru Udana, Lakshan Sandakan, Vishwa Fernando, I Jayaratne
GAL vs DAM SQUAD
Galle Squad – Lasith Malinga (Captain), Lahiru Thirimanne (Vice-Captain), Kusal Mendis, Sandun Weerakkody, Mahela Udawatte, Minod Bhanuka, Dhananjaya De Silva, Milinda Siriwardena, Nishan Peiris, Chamikara Edirisinghe, Dushmantha Chameera, Lahiru Madushanka, Sammu Ashan, Shehan Madushanka, Wanindu Hasaranga, Nipun Karunanyake, Kamil Mishara, Nisola Tharaka, Maheesh Theekshana, Binura Fernando, Dhammika Prasad, Thikshila De Silva
Dambulla Squad – Angelo Mathews (Captain), Niroshan Dickwella (Vice-Captain), Danushka Gunathilake, Oshada Fernando, Bhanuka Rajapaksa, Jeewan Mendis, Dasun Shanaka, Lakshan Sandakan, Prabath Jayasuriya, Isuru Udana, Ishan Jayaratne, Sachithra Serasinghe, Vishwa Fernando, Ashen Bandara, Ramesh Mendis, Dushan Vimukthi, Sonal Dinusha, Lahiru Gamage, Ramith Rambukwella, Kaushal Silva, Shiran Fernando, Lahiru Udara.
यह भी पढ़े – RCB vs KKR IPL 2019: Can RCB win a IPL game, finally?
GAL vs DAM Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Minod Bhaunka बेहतर विकल्प होगें। Bhaunka ने पिछले मैच में अच्छी पारी खेली थी। वही, Dickwella काफी समय से रनो के लिेए जूझ रहे है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Kusal Mendis, S Werrakkody, D Gunathilake, Oshada Fernando सबसे बढिया ऑप्शन रहेगें। Mendis और Werrakkody ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Jeevan Mendis, Angelo Matthews, D d Silva सबसे अचछे विकल्प होगें। Jeevan Mendis ने पिछले मैच में चार विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Matthews बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Lasith Malinga, Dushmantha Chameera, Isuru Udana, Vishwa Fernando सबसे अच्छी चॉइस होगें। Malinga ने पहले मैच में सात विकटे अपने नाम किेए थें।जबकि Chameera ने भी तीन विकेट चटकाए थें।