INW-R VS INW-G DREAM 11 PREDICTION वूमेन T20 चैलेंजर ट्रॉफी 2018 TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Aug 15, 2018 1:37 pm IST|Updated on: Aug 15, 2018 1:37 pm IST

INW-R vs INW-G

India Women Red और India Women Green की टीम वूमेन T20 चैलेंजर ट्रॉफी 2018 के चौथे मैच में गुरुवार,16 अगस्त को Alur मैदान पर भिड़ेगी।

India Red अपने पहले मुकाबले में 7 विकेट की बेहतरीन जीत VJD Method के आधार पर जीत कर आई है। उस मैच में India Red की ओर से गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनो में खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। India Blue के खिलाफ हुए पहले मैच में India Red की ओर से ऑलराउंडर Deepti Sharma ने बेहतरीन ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन करते हुए गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनो में अपने जलवे दिखाए थे।

पहले मैच में India Red की गेंदबाज़ो ने काफी किफायती गेंदबाज़ी की थी जिस कारण India Blue 100 रन तक ही पहुंच पाई थी। Deepti Sharma ने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 15 रन खर्च किए और 2 विकेट हासिल किया था जबकि 2 विकेट TP Kanwer के नाम रहा था। इन्होंने भी सिर्फ 16 रन खर्चे थे। 1 विकेट Shanti Kumari के नाम रहा था।

दूसरी ओर India Green के लिए भी यह दूसरा मैच होगा। पहले मैच में इसका सामना india Blue से हुआ था। इस मैच में बारिश की वजह से मैच 17 – 17 ओवर का करना परा था। India Green की कसी हुई गेंदबाज़ी के सामने India Blue 17 ओवर में 5 विकेट खो कर मात्र 82 रन ही बना पाई थी। Green की ओर से Arundhati Reddy रही थीं। Reddy ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में मात्र 13 रन दिए और 2 विकेट भी हासिल किया था।

 

 

INW-R VS INW-G TEAM NEWS

टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।

 

 

INW-R VS INW-G PLAYING 11

संभावित प्लेइंग 11 जानने के लिए जुड़े रहें।

 

 

INW-R VS INW-G DREAM 11 KEY PLAYERS

India Green

• Veda Krishnamurthy
• Jemimah Rodrigues
• Priya Puniya
• Goswami, Reddy
• Monika Das

 

India Red

• ऑलराउंडर Deepti Shrma पहले मैच में प्रभावी रहीं थी।

• टीम की गेंदबाज़ी TP Kanwer,Ekta Bisht और Shanti kumari पर निर्भर करेगा।

 

 

INW-R VS INW-G DREAM 11 TEAM

ड्रीम 11 टीम जानने के लिए जुड़े रहें।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article