ETS vs TK Dream 11 Hindi Prediction टी20 मुंबई लीग 2019 Team News, Playing 11
Published on: May 17, 2019 2:45 pm IST|Updated on: May 18, 2019 11:59 am IST
ETS vs TK Dream 11 Hindi Prediction | ईगल थाने स्ट्राइकर्स बनाम ट्रायंफ नाइट्स
ETS vs TK Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
T20 Mumbai League 2019
Venue: Wankhede Stadium, Mumbai
Date & Time : May 18, 2019, 3:30 PM IST
ETS vs TK Match Preview
ट्रायंफ नाइट्स के लिए मुंबई टी20 लीग अब तक सही नहीं गुजरा है. डिफेंडिंग चैंपियन टीम शुरूआती के लगातार दो मैच हार चुकी है. पहले नई नवेली टीम आकाश टाइगर्स ने हराया. इसके बाद सुपरसोनिक्स ने सूर्यकुमार यादव की टीम की खबर ली.
डिफेंडिंग चैंपियन के हौसले पस्त
पिछले मैच में सुपरसोनिक्स ने ट्रायंफ नाइट्स को चार विकेट से हरा दिया. एक बार फिर ट्रायंफ नाइट्स की बल्लेबाजी फ्लॉप रही. आकाश टाइगर्स के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 90 रन बनाकर टीम की लाज रख ली थी.
सूर्यकुमार यादव भी हुए फ्लॉप
लेकिन, इस बार सूर्यकुमार यादव भी फ्लॉप हो गये. जबकि मिडिल ऑर्डर और टॉप ऑर्डर का बेड़ा गर्क पहले से ही है. ट्रायंफ नाइट्स ने आठ विकेट खोकर 143 रन बनाए. सिर्फ करन मोरे ने 35 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली.
सुपरसोनिक्स से हारा नाइट्स
जवाब में उतरी सुपरसोनिक्स टीम ने ये मुकाबला छह विकेट खोकर जीत लिया. ट्रायंफ नाइट्स की ओर से रॉयस्टन डायस ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए. जबकि प्रसाद पाटिल को भी दो विकेट मिले. लगातार दो मैचों में हारकर ट्रायंफ नाइट्स अंक तालिका में सातवें नंबर पर काबिज है.
अब तीसरे मुकाबले में टीम का सामना ईगल थाने स्ट्राइकर्स से होगा, जिन्होंने अपना पिछला मुकाबला जीता है. थाने स्ट्राइकर्स ने भी हार के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी.
थाने स्ट्राइकर्स ने की शानदार वापसी
लेकिन, दूसरे मैच में वापसी करते हुए आकाश टाइगर्स को स्ट्राइकर्स ने छह विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में थाने टीम के कप्तान आदित्य तारे ने लगातार दूसरे मैच में भी अर्धशतक जड़ा. आदित्य तारे और सरफराज खान ने 57-57 रन बनाए.
जबकि अंकुश जयसवाल ने इस मुकाबले में हैट्रिक विकेट निकाले. सागर मिश्रा और क्रुथिक ने भी दो-दो विकेट हासिलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
ETS vs TK Team News
नाइट्स के टॉप ऑर्डर में बदलाव हो सकता है. शिखर ठाकुर और करन शाह के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं.
ईस्ट ईगल ने पिछ्ला मैच जीता है. तो प्लेइंग इलेवन में शायद ही बदलाव हों.
ETS vs TK Squad
Triumphs Knights :
Suryakumar Yadav (c), Royston Dias, Akash Parkar, Vinayak Bhoir, Parikshit Valasangkar, Gaurav Chavan, Karan More, Bharat Patil, Kalpesh Sawant, Karan Shah, Mohit Avasthi, Prasad Patil, Puneet Tripathi, Shivam Nirupam, Umesh Gurjar, Yash Dicholkar, Shikhar Thakur (wk), Siddhant Adhatrao (wk), Sumit Ghadigaonkar (wk), Vaibhav Singh
Eagle Thane Strikers:
Aditya Tare (c & wk), Balwinder Sandhu, Shardul Thakur, Sarfaraz Khan, Ankush Jaiswal, Mayur Sanap, Rakesh Prabhu, Kaushik Chikhalikar, Siddhant Singh, Aishwary Surve, Ajinkya Beloshe, Alpesh Ramjani, Jaideep Pardeshi, Kruthik Hanagavadi, Sachin Wagh, Sagar Mishra, Shrikant Limbole (wk), Asif Shaikh, Prashant Bhoir
क्रिकेट विश्वकप में इन 8 गेंदबाजों ने लिए हैं हैट्रिक, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल
ETS vs TK Playing 11
Eagle Thane Strikers:
Kaushik Chikhalikar, Sachin Wagh, Aditya Tare (c & wk), Sarfaraz Khan, Sagar Mishra, Alpesh Ramjani, Aishwary Surve, Ankush Jaiswal, Siddhant Singh, Prashant Bhoir, Kruthik Hanagavadi
Triumphs Knights :
Karan Shah, Shikhar Thakur, Suryakumar Yadav (c), Sumit Ghadigaonkar (wk), Vinayak Bhoir, Akash Parkar, Parikshit Valasangkar, Karan More, Kalpesh Sawant, Prasad Patil, Royston Dias
ETS vs TK Dream 11 Fantasy Tips
Eagle Thane Strikers:
कप्तान A Tare शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. आदित्य तारे ने 2 मैचों में दो अर्धशतक की मदद से 128 रन बनाए हैं. कप्तान और उपकप्तान के लिए आदित्य तारे बेस्ट ऑप्शन हैं.
Sarfaraz khan ने आईपीएल का फॉर्म मुंबई टी20 लीग में भी जारी रखा है. सरफराज खान ने पिछले मुकाबले में नाबाद 57 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी.
सलामी बल्लेबाज Kaushik Chikhaklikar ने पहले मुकाबले में नॉर्थ मुंबई पैंथर्स के खिलाफ 56 रनों की पारी खेली थी. टॉप ऑर्डर बल्लेबाज होने की वजह से कौशिक को जरूर टीम में रखें.
Ankush Jaiswal ने पिछले मुकाबले में हैट्रिक विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई है. दो मैचों में टीम के लिए अंकुश सबसे ज्यादा चार विकेट ले चुके हैं.
ऑलराउंडर Sagar Mishra बढ़िया विकल्प हो सकते हैं. तीन विकेट सागर के नाम है. साथ ही वह बैटिंग भी ठीक-ठाक कर लेते हैं.
Triumph Knights :
कप्तान Sk Yadav ने पहले मैच में 90 रनों की पारी खेली. दूसरे मैच में 20 रन ही बना सके. यादव के नाम दो मुकाबलों में 110 रन दर्ज है. बड़े बल्लेबाज हैं इसलिए इन्हें कप्तान या उपकप्तान बना सकते हैं.
Karan More ने पिछले मैच में 35 गेंदों में 55 रन बनाए थे. इसलिए, करन मोरे को हमने चुना है.
R Dias और Prasad Patil ने दो मैचों में तीन-तीन विकेट अपने नाम किये हैं.
देखें वीडियो :
https://www.youtube.com/watch?v=mICvw4v44VQ&t=2s