ETS vs NMP Dream 11 Hindi Prediction टी20 मुंबई लीग 2019 Team News, Playing 11

Published on: May 14, 2019 4:27 pm IST|Updated on: May 15, 2019 1:47 pm IST

ETS vs NMP Dream 11 Hindi Prediction | ईगल थाने स्ट्राइकर्स बनाम नॉर्थ मुंबई पैंथर्स

ETS vs NMP Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

T20 Mumbai League 2019

Venue: Wankhede Stadium

Date & Time :  15 May 2019, 3:30 PM IST

 

ETS vs NMP Match Preview

आईपीएल खत्म होने के बाद मुंबई टी20 लीग और सौराष्ट्र प्रीमियर लीग जैसे टी20 टूर्नामेंट शुरू हो गये हैं. क्रिकेट का फीवर लोगों के सिर से फिलहाल उतरने वाला नहीं है. इसके बाद 30 मई से क्रिकेट फैंस क्रिकेट विश्वकप भी एन्जॉय कर सकेंगे.

मुंबई टी20 लीग का शानदार आगाज 

मुंबई टी20 लीग का ये दूसरा सीजन है. साल 2018 में पहली बार मुंबई टी20 लीग का आयोजन हुआ था. इस टूर्नामेंट का एक ही मकसद था कि घरेलू सर्किट से बढ़िया से बढ़िया युवा खिलाड़ियों को एक प्लेटफॉर्म मिले.

चूँकि, आईपीएल में हर बार अनकैप्ड प्लेयर खरीदे जरुर जाते हैं. लेकिन, सभी को खेलने का मौका नहीं मिलता है. गौर हो, इस बार मुंबई टी20 लीग का आयोजन भी जोर-शोर से हो रहा है. चूँकि, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर जैसे महान खिलाड़ी इस लीग को सपोर्ट कर रहे हैं. ताकि, ज्यादा से ज्यादा दर्शक जुट सके.

थाने स्ट्राइकर्स और मुंबई पैंथर्स में भिड़ंत 

खैर, इस बार टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है. और दो मैच अब तक खेले भी जा चुके हैं. टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में ईगल थाने स्ट्राइकर्स का सामना नॉर्थ मुंबई पैंथर्स से होगा. ये मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

कैसी टीम है ईगल थाने स्ट्राइकर्स?

ईगल थाने स्ट्राइकर्स की बात करें तो इस टीम में अनुभव और युवा जोश का मिश्रण है. ड्राफ्ट में स्ट्राइकर्स ने इस बार आदित्य तारे को साइन किया है. 21 साल के सरफराज खान इस बार ईगल थाने स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलेंगे.

शार्दुल ठाकुर और अल्पेश रामजानी के रूप में दो पुराने खिलाड़ी इस सीजन भी खेलेंगे. वहीं, अंकुश जयसवाल, सचिन वाघ, और क्रुथिक हानागावड़ी जैसे युवा खिलाड़ी इस ईगल थाने स्ट्राइकर्स का प्रतिनिधित्व करेंगे.

मुंबई पैंथर्स में युवा जोश की भरमार 

दूसरी ओर, नॉर्थ मुंबई पैंथर्स ने अपनी टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है. बैटिंग सेंसेशन पृथ्वी शॉ, यशस्वी जयसवाल, और साईराज पाटिल जैसे खिलाड़ी पैंथर्स के लिए धमाका करेंगे. जबकि प्रवीन तांबे और स्वप्निल साल्वे के रूप में दो अनुभवी खिलाड़ी युवा जोश को दिशा भी देते नजर आएँगे.

 

ETS vs NMP Team News

मुंबई पैंथर्स और थाने स्ट्राइकर्स ने अपने स्कवाड का ऐलान कर दिया है.

ETS vs NMP Squad

Eagle Thane Strikers :

Aditya Tare, Balwinder Sandhu, Shardul Thakur, Sarfaraz Khan, Ankush Jaiswal, Mayur Sanap, Rakesh Prabhu, Kaushik Chikhalikar, Siddhant Singh, Aishwary Surve, Ajinkya Beloshe, Alpesh Ramjani, Jaideep Pardeshi, Kruthik Hanagavadi, Sachin Wagh, Sagar Mishra, Shrikant Limbole, Asif Shaikh, Prashant Bhoir

 

North Mumbai Panthers :

Onkar Dattaram Gurav (wk), Pravin Tambe, Prithvi Shaw, Prathamesh Dake, Sairaj Patil, Vikrant Vilas Auti, Sumeet Dhekale, Vishal Dhagaonkar, Ajinkya Patil, Swapnil Salvi, Atif Attarwala, Aashray Sajnani, Neil Narvekar, Moondeep Mangela, Rahul Sawant, Shashikant Kadam, Jude Singh, Karan Nande, Aditya Rane

 

ETS vs NMP Playing 11

Eagle Thane Strikers :

Aditya Tare, Mayur Sanap, Sachin Wagh, Sarfaraz Khan, A Ramjani, Sagar Mishra/J Pardeshi, P Solanki, A Surve, Shardul Thakur, B Sandhu/K hanagavadi, A jaiswal

 

PK-W vs SA-W Dream 11 Hindi Prediction

 

North Mumbai Panthers :

Swapnil Salve, P Shaw, Y Jaiswal, Sairaj Patil, Ajinkya Patil, N Narvekar, S Kadam, A Attarwala, P Tambe, P Dake, J Singh/ A Rane

ETS vs NMP Dream 11 Fantasy Tips

North Mumbai Panthers :

Ajinkya Patil का क्लब क्रिकेट में बड़ा नाम है. सलामी बल्लेबाज हैं. और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं. अजिंक्य पाटिल सबसे पहले लाइमलाइट में तब आए. जब उन्होंने Dreamz T20 Tournament में WNS A की ओर से खेलते हुए 69 बॉल पर नाबाद 154 रन ठोक दिए थे.

P Shaw किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आईपीएल सीजन 2019 पृथ्वी शॉ के लिए यादगार रहा. 16 मैचों में उन्होंने 353 रन बनाए.

Y Jaiswal भारतीय अंडर-19 टीम के लिए खेलते हैं. घरेलू क्रिकेट के उभरते सितारे माने जा रहे हैं यशस्वी जयसवाल. पिछले सीजन यशस्वी 139 रन बनाने के अलावा 5 विकेट भी चटकाए थे.

Sairaj Patil और S Kadam के रूप में नॉर्थ मुंबई पैंथर्स के पास दो बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. 22 साल साईराज पाटिल के पास नाम कमाने के सुनहरा मौका है. क्लब क्रिकेट में साईंराज पाटिल का बड़ा नाम है. मुंबई के लिए 2 टी20 मैच भी खेल चुके हैं.

Pravin Tambe नॉर्थ मुंबई पैंथर्स के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. फिरकी गेंदबाजी से विकेट निकालने में माहिर हैं प्रवीन तांबे.

ETS :

मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाज Aditya Tare पर थाने स्ट्राइकर्स की बल्लेबाजी निर्भर करेगी. आदित्य तारे अब तक 68 फर्स्ट क्लास मैचों में आठ शतक की मदद से लगभग 4000 रन बना चुके हैं.

Sarfaraz Khan के लिए आईपीएल 2019 शानदार रहा. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए 8 मुकाबलों में 180 रन बनाए थे.

Alpesh Ramjani ने पिछले सीजन कमाल का प्रदर्शन किया था.Alpesh ने पिछले सीजन 5 मैचों में 42 के औसत से 169 रन बनाए थे।

Shardul Thakur हाल ही में आईपीएल खेलकर आए हैं. तो वह अपनी टीम की पेस अटैक की अगुवाई करते नजर आएँगे. इसके अलावा A jaiswal को दूसरे पेसर के तौर पर रखा जा सकता है.

 

 

देखें मजेदार वीडियो :

https://www.youtube.com/watch?v=JwEX6s_Kusg&t=68s

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article