ETS vs NBB Dream11 Hindi Prediction, टी20 मुंबई लीग 2019, Team News, Playing 11

Published on: May 22, 2019 9:00 pm IST|Updated on: May 23, 2019 12:51 pm IST

ETS vs NBB Dream11| ईगल थाने स्ट्राइकर्स बनाम नमो बांद्रा ब्लास्टर्स |ETS vs NBB Match Preview

 

Mumbai T20 League के 19वें मैच में Namo Bandra Blasters की टीम का आमना सामना Eagle Thane Strikers से होगा। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इसी सीजन कुछ खास नहीं रहा है। Eagle Thane अबतक 4 मैचों में महज एक में जीत दर्ज कर सकी है। वही, North Mumbai की टीम को इतने ही मैचों में 2 में जीत मिली है। Namo Bandra की टीम को सेमीफाइनल की दौड़ मे बने रहने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

 

निराशाजनक रहा है ईगल थाने का प्रदर्शन

Eagle Thane Blasters की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने अबतक खेले अपने 4 मैचों में से महज एक में जीत हासिल की है। जबकि 3 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

टीम की ओर से कप्तान Aditya Tare को छोड़कर बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके है। Tare ने पिछले मैच में भी 34 गेंदों में 48 रनों की शानदार पारी खेली थी। Alpesh Ramjani ने 30 गेंदों में 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

नमो बांद्रा के लिए जीत जरुरी

वही, दूसरी तरफ Namo Bandra Blasters की टीम ने आखिरी मैच में जीत दर्ज कर खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा है। टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए SuperSonics की टीम को 4 विकेट से मात दी थी। Nikhil Date ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 29 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि बल्लेबाजी में Eknath Kerkar ने 51 गेंदों में 70 रनो की पारी खेली थी।

 

Match Details

Venue – Wankhede Stadium, Mumbai

Date&Time – 23rd May 2019, 3:30 PM

 

ETS vs NBB Team News

Sachi Wagh ने अबतक  4 मैचों में कुल 9 रन  बनाए है। ऐसे में इस मैच में उनको बाहर बैठना पड़ सकता है।

Yash Malap ने आखिरी 2 मैचों में कुल 1 विकेट चटकाया है। ऐसे में उनकी जगह Saksham Jha को मौका दिया जा सकता है।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

ETS vs NBB Playing 11

 

Eagle Thane Blasters Playing 11

Aditya Tare (c & wk), Sarfaraz Khan, Ankush Jaiswal, Rakesh Prabhu, Kaushik Chikhalikar, Siddhant Singh, Aishwary Surve, Alpesh Ramjani, Kruthik Hanagavadi, Sachin Wagh, Sagar Mishra

 

Namo Bandra Blasters Playing 11

Siddharth Chitnis, Nikhil Patil, Sujit Nayak, Shreyas Iyer (c), Shrideep Mangela, Aditya Dhumal, Eknath Kerkar (wk), Karsh Kothari, Nikhil Date, Prasad Pawar, (Doubt: Yash Malap, Saksham Jha)

 

ETS vs NBB SQUAD

Eagle Thane Blasters Squad –  Aditya Tare (c & wk), Balwinder Sandhu, Shardul Thakur, Sarfaraz Khan, Ankush Jaiswal, Mayur Sanap, Rakesh Prabhu, Kaushik Chikhalikar, Siddhant Singh, Aishwary Surve, Ajinkya Beloshe, Alpesh Ramjani, Jaideep Pardeshi, Kruthik Hanagavadi, Sachin Wagh, Sagar Mishra, Shrikant Limbole (wk), Asif Shaikh, Prashant Bhoir

Namo Bandra Blasters Squad – Siddharth Chitnis, Nikhil Patil, Sujit Nayak, Atul Singh, Shreyas Iyer (c), Shrideep Mangela, Aditya Dhumal, Eknath Kerkar (wk), Karsh Kothari, Nikhil Date, Siddharth Sharma, Uzair Khan, Prasad Pawar (wk), Sagar Chhabria, Saksham Jha, Rohit Kambli, Sujit Haravi, Yash Malap

 

यह भी पढ़े –  ICC CWC 2019: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने भरी उड़ान,सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों ने शेयर की तस्वीरें

ETS vs NBB Dream11 Team

 

Namo Bandra Blasters

Eknath Kerkar ने पिछले मैच में शानदार 51 गेंदों में 70 रनों की तूफानी पारी खेली थी। वो अबतक 4 मैचों में कुल 92 रन बना चुके है।

Shreyas Iyer ने अबतक 4 मैचों में कुल 51 रन बनाए है। हालांकि अपना दिन होने पर अकेले दम पर मैच पलट सकते है। इनको टीम में जरुर रखें। पिछले सीजन टूर्नामेंट के हाईएस्ट स्कोरर थे, 6 मैचों मे कुल 363 रन कूटे थे।

Sujit Nayak ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। अबतक 4 मैचों में 47 की शानदार औसत से कुल 141 रन बना चुके है। जबकि गेंदबाजी में भी 6 विकेट चटका चुके है।

Nikhil Date ने आखिरी मैच में महज 29 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे।

 

Eagle Thane Strikers

Aditya Tare ने पिछले मैच में शानदार 34 गेंदों में 48 रनों पारी खेली थी। वो इस सीजन अबतक 4 मैचों में कुल 194 रन बना चुके है।

Alpesh Ramjani ने Andheri  के खिलाफ 30 गेंदों में ताबड़तोड़ 50 रन बनाए थे। इस सीजन 4 मैचों में वो कुल 110 रन बना चुके है।

Prashant Solanki ने Andheri के खिलाफ अपना सीजन का पहला मैच खेला था। और शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवरों में 31 रन देकर 4 विकेट झटके थे।

Sagar Mishra अबतक 4 मैचों में 6 विकेट चटका चुके है। उनका इस सीजन इकॉनमी महज 6.25 का रहा है।

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=mICvw4v44VQ&t=1s

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article