ESS vs MID Dream11 Hindi Prediction, रॉयल लंदन वनडे कप, Team News, Playing 11
Published on: Apr 18, 2019 2:37 pm IST|Updated on: Apr 19, 2019 1:11 pm IST
ESS vs MID Dream11|एसेक्स बनाम मिडिलक्स|ESS vs MID Match Preview
अपने पहले मैच में दमदार जीत दर्ज करने वाली Essex की टीम Royal London Oneday टूर्नामेंट के अपने अगले मुकाबलें में Middlesex की टीम से भिड़ेंगी। Middlesex की टीम इस सीजन का अपना पहला मैच खेलने मैदान पर उतरेगी। ऐसे में टीम की निगाहें टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करने पर होगी। वही, Essex की टीम ने पहले मैच में Glamorgan की टीम को 180 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी।
एसेक्स ने किया दमदार आगाज
Essex ने टूर्नामेंट का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है। टीम ने अपने पहले मैच में Glamorgan की टीम को एकतरफा मुकाबले में 180 रनों से हराया था। टीम ने पिछले मैच में खेल के हर विभाग में दमदार प्रदर्शन किया था।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो सलामी बल्लेबाज Varun Chopra ने Glamorgan के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी। जबकि Tom Westley और Dan Lawrence ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया है।
वहीं, गेदबाजी में Samuel Cook, Peter Siddle ने बढिया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। जबकि Ravi Bopara ने शानदार गेदबाजी करते हुए महज 26 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थें।
जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेंगी मिडिलक्स
Middlesex की टीम सीजन का अपना पहला मैच खेलने उतरेगी। टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में इस दफा Middlesex की टीम बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी।
टीम के कॉम्बिनेशन पर नजर डाले तो टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी काफी संतुलित दिखाई दे रही है। टीम के पास Eoin Morgan, Dawid Malan जैसे दमदार बल्लेबाज मौजूद है। जबकि गेंदबाजी में T Murtagh, N Sowter के रुप में टीम के पास बढिया गेंदबाजी अटैक भी मौजूद है।
ESS vs MID Team News
दोनों ही टीमों ने इस मैच के लिए अपने स्कवाड का ऐलान कर दिया है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
ESS vs MID Playing 11
Essex Playing 11
विकेटकीपर – Robbie White
बल्लेबाज – Varun Chopra, Alastair Cook, Tom Westley,
ऑलराउंडर – Ravi Bopara, Ryan Ten Doeschate, Daniel Lawrence
गेंदबाज – Peter Siddle, Simon Harmer, James Porter, Samuel Cook
Middlesex Playing 11
विकेटकीपर – John Simpson
बल्लेबाज – Dawid Malan, E Morgan, M Holden, N Gubbins, S Esskinazi
ऑलराउंडर – P Stirling, Tom Helm,
गेंदबाज – T Murtagh, N Sowter, T R Jones
यह भी पढ़े – ICC World Cricket League Division Two Full squads
ESS vs MID SQUAD
Essex Squad – Ryan Ten Doeschate, Ravi Bopara, Varun Chopra, Alastair Cook, Simon Harmer, Dan Lawrrence, Aron Nijjar, Rishi Patel, Jamie Porter, Matt Quinn, Peter Siddle, Paul Walter, Tom Westley, Robbie White.
Middlesex Squad – Dawid Malan(c), Stephen Eskinazi, Nick Gubbins, James Harris, Tom Helm, Max Holden, Eoin Morgan, Tim Murtagh, Toby Roland-Jones, George Scott, John Simpson, Nathan Sowter, Paul Stirling
ESS vs MID Dream11 Team
Essex के लिए इस मैच में Varun Chopra, Alastair Cook, Ravi Bopara, Ryan Ten Doeschate, Peter Siddle अहम खिलाड़ी हो सकते है। Varun Chopra ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। जबकि Bopara ने 3 विकेट अपने नाम किेए थें।
Middlesex के लिए इस मैच में Dawid Malan, E Morgan, P Stirling, T Murtagh अहम प्लेयर साबित हो सकते है। Malan और Morgan बड़ी पारी खेलने का माद्दा रखते है। जबकि T Murtagh की ऊपर गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी।