ENG VS IND DREAM 11 PREDICTION 3RD ODI । ENGLAND VS INDIA TEAM NEWS , PLAYING 11

Published on: Jul 16, 2018 3:38 pm IST|Updated on: Jul 16, 2018 3:53 pm IST

इंग्लैंड दौरे पर गयी भारतीय टीम ने पहले T20 सीरीज अपने नाम किया था। अब भारतीय टीम की नज़र तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज़ के आखरी मैच जीत कर सीरीज़ अपने नाम करने पर होगी।

 

ज्ञातहो की पहले एकदिवसीय में भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी लेकिन दूसरे मैच में बड़े अंतर से हार का सामना करना परा था। अब फिलहाल सीरीज़ में दोनो टीम 1-1 की बराबरी पर है।

पहले मैच में कुलदीप यादव की घूमती गेंदों के सामने बेबस नज़र आने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने दूसरे मैच में अच्छे तरीके से स्पिन को खेलने में कामयाब रहे थे जिस कारण दूसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 300 से अधिक बनाने में कामयाब रहा था।

 

इस मैच में जॉय रूट ने अपने जीवन का 12वां एकदिवसीय शतक जड़ा था। इस लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम दबाव में नज़र आई और भारत बड़े अंतर से मैच गंवा बैठा था।

ENG VS IND TEAM NEWS

इंग्लैंड ने अंतिम निर्णायक मैच के लिए टीम में Dawid Malan की जगह इन-फॉर्म बल्लेबाज़ James Vince को शामिल किया है।

ENG VS IND PLAYING 11 (संभावित)

ENGLAND

विकेट किपर: Jos Buttler

बल्लेबज: Eoin Morgan, Jonny Bairstow, Joe Root, Jason Roy

ऑलराउंडर : Moeen Ali, David Willey, Ben Stokes

गेंदबाज: Liam Plunkett, Adil Rashid, Mark Wood

INDIA

विकेट किपर : MS Dhoni

बल्लेबाज़: Virat Kohli, Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, KL Rahul, Suresh Raina/Dinesh Karthik

ऑलराउंडर : Hardik Pandya

गेंदबाज: Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Umesh Yadav / Siddarth Kaul

ENGLAND VS INDIA KEY PLAYERS

ENGLAND

इंग्लैंड के लिए पिछले दो मैचों में Joy Root , Jonny Bairstow और Jason Roy ने सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं।

गेंदबाज़ी में Adil Rashid और Liam Plunkett ने मिल कर 7 विकेट लिए हैं।

INDIA

Rohit Sharma और Virat Kohli ने पिछले दोनो मैच में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है।

गेंदबाज़ी में भारत की सबसे बड़ी ताकत चाइना मैन गेंदबाज Kuldeep Yadav हैं । कुलदीप ने अब तक 2 मैच में 9 विकेट चटकाए हैं।

ENG VS IND Dream 11 Team

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article