ENG vs BAN Dream11 Hindi Prediction, वर्ल्ड कप 2019, Team News, Playing 11

Published on: Jun 7, 2019 3:37 pm IST|Updated on: Jun 8, 2019 10:39 am IST

ENG vs BAN Dream11|इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश|ENG vs BAN Match Preview

 

ICC Cricket World Cup 2019 के 12वें मुकाबले में England की टीम का आमना सामना Bangladesh से होगा। England को जहां अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।

वही, Bangladesh को रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड ने हराया था। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मुकाबले में जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेंगी। हालांकि इंग्लैंड कागज पर बांग्लादेश के मुकाबले काफी मजबूत नजर आती है। लेकिन टीम बांग्लादेश को हल्के में आकने की गलती बिलकुल नहीं करना चाहेंगी।

 

जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेंगी इंग्लैंड

England की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पिछले मैच में निराशजनकर रहा था। टीम के लगभग सभी गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए थे, जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

Moen Ali टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे थे, जिन्होने 10 ओवर में 50 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Mark Wood ने 53 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।

हालांकि टीम के बल्लेबाजों ने 349 रनों के लक्ष्य का पीछा बखूबी तरीके से किया था,लेकिन आखिरी के ओवरों में विकेट गंवाने के चलते टीम को हार झेलनी पड़ी थी।

Joe Root और Jos Buttler ने टीम की तरफ से शतकीय पारी खेली थी। Root ने 104 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली थी, जबकि Buttler ने महज 76 गेंदों में 103 रन बनाए थे।

 

बांग्लादेश ने दिखाया है जबर्दस्त दमखम

Bangladesh को बेहद करीबी मैच में New Zealand के हाथों 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पहले मैच में दमदार नजर टीम की बल्लेबाजी न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सकी थी। Shakib Al Hasan ने टीम की तरफ से सबसे अधिक 68 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली थी।

वही, गेंदबाजी में Mehidy Hasan ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 47 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Shakib Al Hasan ने 47 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पविलियन की राह दिखाई थी।

 

Match Details

Venue – Sophia Gardens, Cardiff

Date&Time – 8th June 2019, 3:00 PM

 

पिच कंडिशन

कार्डिफ की पिच वैसे तो बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन विश्व कप में हुए दोनों ही मैचों में तेज गेंदबाजों का इस मैदान पर बोलबाला रहा है। वही, मैच के दिन बादल छाए रहने की उम्मीद भी है, ऐसे में तेज गेंदबाज शुरुआती ओवरों में कहर बरपा सकते है।

ENG vs BAN Head to Head

दोनों ही टीमें कुल 3 बार विश्व कप में भिड़ चुकी है। जिसमे 2 दफा जीत Bangladesh को मिली है। जबकि एक मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल की हीै। यानि बांग्लादेश का पलड़ा भारी रहा है।

ENG vs BAN Team News

England की टीम पिछला मैच हारी जरुर है, लेकिन टीम ने अच्छी क्रिकेट खेली थी। ऐसे में प्लेंइग इलेवन में फेरबदल होने की उम्मीद कम ही की जा रही है।

Bangladesh के बल्लेबाजों का प्रदर्शन पिछले मैच में कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में टीम Mohammad Mithun की जगह Litton Das को आजमा सकती है।

Adil Rashid की जगह टीम Liam Plunkett को मौका दे सकती है। उसकी बड़ी वजह है की सोफिया गार्डन की पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली है। जबकि मैच के दिन बादल छाए रहने की उम्मीद भी है, ऐसे में टीम Plunkett के साथ जा सकती है।

 

ENG vs BAN Playing 11

 

England Playing 11

विकेटकीपर : J Buttler

बल्लेबाज : E Morgan, J Bairstow, J Root, J Roy

ऑलराउंडर : B Stokes, Moeen Ali,

गेंदबाज : C Woakes, J Archer, L Plunkett/Adil rashid, M Wood

 

Bangladesh Playing 11

विकेटकीपर – Mushfiqur Rahim

बल्लेबाज – Soumya Sarkar, Mohammad Mithun, Tamim Iqbal

ऑलराउंडर – Shakib Al Hasan, Mahmudullah,Mohammad Saifuddin, Mosaddek Hossain,

गेंदबाज – M Rahman, M Mortaza, Mehidy H Miraz

 

ENG vs BAN SQUAD

England Squad – Eoin Morgan (captain), Moeen Ali, Jonny Bairstow, Jos Buttler, Tom Curran, Liam Plunkett, Adil Rashid, Joe Root, Jason Roy, Ben Stokes, Chris Woakes, Mark Wood, Jofra Archer, James Vince, Liam Dawson

Bangladesh Squad – Mashrafe Mortaza (c), Tamim Iqbal, Liton Das, Soumya Sarkar, Mushfiqur Rahim (wk), Mahmudullah Riyad, Shakib Al Hasan (vc), Mohammad Mithun (wk), Sabbir Rahman, Mosaddek Hossain, Mohammad Saifuddin, Mehidy Hasan, Rubel Hossain, Mustafizur Rahman, Abu Jayed

 

यह भी पढ़े – अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते विश्व कप से बाहर हुआ ये स्टार बल्लेबाज

 

ENG vs BAN Dream11 Team

Joe Root ने बांग्लादेश के खिलाफ महज 2 मैच खेले है, जिसमे उन्होने कुल 162 रन बनाए है। आखिरी मैच में Root ने शानदार 104 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली थी।

Jos Buttler ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 मैचों की 4 पारियों में 52 की शानदार औसत से 210 रन बनाए है। इस टीम के खिलाफ उनके नाम तीन अर्धशतक है। जबकि Pakistan के खिलाफ आखिरी मैच में उन्होने महज 76 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली थी।

Jason Roy ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों में 18 की औसत से महज 55 रन बनाए है। यानि उनका बल्ला इस टीम के विरुद्ध बेहद खामोश रहता है।

Eoin Morgan ने बांग्लादेश के खिलाफ 13 मैचों में 36 की औसत से 398 रन बनाए है। वो एक शतक और दो अर्धशतक जड़ चुके है।

Ben Stokes ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 मैचों की 3 पारियों में 74 की दमदार औसत से 148 रन बनाए है। जबकि गेंदबाजी में इस टीम के खिलाफ उन्होने 3 विकेट अपने नाम किए है।

Tamim Iqbal ने इंग्लैंड के खिलाफ 13 पारियों में 36 की औसत से 469 रन बनाए है। जिसमे दो शतकीय पारी भी शामिल है।

Mushfiqur Rahim का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ बेहद शानदार रहा है। उन्होने इस टीम के खिलाफ 11 मैचों में 44 की औसत से 441 रन बनाए है।

Shakib Al Hasan का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा है। 13 मैचों में इस टीम के खिलाफ वो महज 23 की औसत से 278 रन ही बना सके है, जबकि गेंदबाजी में 14 विकेट चटकाए है। हालांकि उन्होने शुरुआती दो मैचों में 139 रन बना चुके है साथ ही 3 विकेट भी निकाल चुके है।

 

 

 

 देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…

https://www.youtube.com/watch?v=SDpuTM6jKfk

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article