EN-W vs WI-W Dream11 Hindi Prediction, दूसरा वनडे मैच, Team News, Playing 11
Published on: Jun 8, 2019 10:30 pm IST|Updated on: Jun 8, 2019 2:47 pm IST
EN-W vs WI-W Dream11|इंग्लैंड विमेंस बनाम विंडीज विमेंस|EN-W vs WI-W Match Preview
सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में Windies को 208 रनों से रौंदने के बाद England Women की टीम दूसरे एकदिवसीय मैच में Windies Women से भिड़ेंगी। England Women का प्रदर्शन पहले मैच में बेहद शानदार रहा था। टीम ने तीनों ही विभाग में विंडीज की टीम को चारों खाने चीत किया था। ऐसे में टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। वही, Windies की टीम पिछली हार को भुलाकर सीरीज में वापसी करना चाहेंगी।
धमाकेदार जीत से किया है इंग्लैंड ने आगाज
England Women की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पिछले मैच में बेहद शानदार रहा था। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Amy Jones ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 99 गेंदों में 91 रन बनाए थे। जबकि Heather Knight ने 94 गेंदों में 94 रन बनाए थे। जबकि Natalie Sciver ने 26 गेंद में 32 रन की तूफानी पारी खेली थी।
वही, गेंदबाजी में Sophie Ecclestone ने 10 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Laura Marsh ने 3 विकेट चटकाए थे। Katherine Brunt ने 5 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट झटके थे।
हार को भुलाकर बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी विंडीज
Windies Women की टीम पहले मैच में बैकफुट पर नजर आई थी। 319 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज की पूरी पारी महज 110 रनों पर सिमट गयी थी। टीम की ओर से सबसे अधिक 42 रन Chedan Nation ने बनाए थे। जबकि टीम की 7 बल्लेबाज ढहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी थी।
गेंदबाजी में Hayley Matthews ने 10 ओवर में 57 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Afy Fletcher ने 59 रन खर्च करके दो सफलताएं आर्जित की थी।
Match Details
Venue – New Road, Worcester
Date&Time – 9th June 2019, 3:30 PM
EN-W vs WI-W Team News
Stacy-Ann King ने पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर सकी थी। बल्लेबाजी में वो खाता तक नहीं खोल सकी थी। उनकी जगह Natasha McLean को मौका मिल सकता है।
इंग्लैंड की टीम ने पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी ऐेसे में टीम प्लेंइग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेगी।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
EN-W vs WI-W Playing 11
England Women Playing 11
विकेटकीपर – S Taylor
बल्लेबाज – D Wyatt, T Beaumount, Amy Jones,
ऑलराउंडर – H Knight, N Sciver
गेंदबाज – A Shrubsole, S Ecclestone, K Brunt, L Marsh, K Cross
Windies Women Playing 11
विकेटकीपर – K Knight
बल्लेबाज – S Campbelle, C Nation, N McLean, Kyshona Knight
ऑलराउंडर – S Taylor, H Mathews,
गेंदबाज – A Fletcher, S Selman, S Connell
EN-W vs WI-W SQUAD
England Women Squad – Heather Knight (c), Lauren Winfield, Kate Cross, Fran Wilson, Anya Shrubsole, Danielle Wyatt, Jenny Gunn, Amy Ellen Jones, Laura Marsh, Sarah Taylor (wk), Natalie Sciver, Alex Hartley, Tammy Beaumont, Katherine Brunt, Sophie Ecclestone
Windies Women Squad – Hayley Matthews, Britney Cooper, Stafanie Taylor (c), Shemaine Campbelle (wk), Natasha McLean, Kycia Knight, Karishma Ramharack, Chedean Nation, Shakera Selman, Afy Fletcher, Stacy-Ann King
यह भी पढ़े – AFGH vs NZ Dream11 Hindi Prediction, वर्ल्ड कप 2019, Team News, Playing 11
EN-W vs WI-W Dream11 Team
Heather Knight ने आखिरी मैच में 94 गेंद में 94 रनों की पारी खेली थी। जबकि विंडीज के खिलाफ 8 वनडे मैचों में 292 रन बनाए है।
Tammy Beaumont ने पहले वनडे मैच में 32 रन बनाए थे। जबकि विंडीज के खिलाफ आखिरी 11 वनडे पारियों में 31 की औसत से 253 रन बनाए है।
Amey Ellen Jones ने पहले एकदिवसीय मैच में 99 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली थी। जबकि विंडीज के खिलाफ 6 पारियों में 128 रन बनाए है।
Sophie Ecclestone ने पहले मैच में बढिया गेदबाजी करते हुए 30 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि विंडीज के खिलाफ 3 मैच में कुल 6 विकेट चटकाए थे।
Hayley Matthews ने पिछले मैच में 57 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होने 3 मैच में 143 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक शामिल था।
Stafaine Taylor ने इंग्लैंड के खिलाफ 15 पारियों में 20 की औसत से 306 रन बनाए है। जबकि 16 मैचों में उन्होने 13 विकेट चटकाए है।
Afy Fletcher ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 मैच में 15 विकेट चटकाए है। जबकि पिछले मैच में उन्होने 59 रन देकर 2 विकेट झटके थे।
देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश….
https://www.youtube.com/watch?v=66d0-ybRbVQ