EN-W vs SL-W Dream11 महिला टी20 वर्ल्ड कप Match Prediction, Team Preview
Published on: Nov 9, 2018 3:38 pm IST|Updated on: Jan 12, 2019 3:32 pm IST
EN-W vs SL-W Dream11 Team|England Women vs Sri Lanka Women
EN-W vs SL-W Dream11 Match Prediction|Who Will Win Today Match
St Lucia , November 11 at 1:30 AM
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के चौथे मुकाबलें में दमदार England का सामना Sri Lanka की टीम से होगा। England की टीम इस टूर्नामेंट को जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक है। हालांकि पैक्टिस मैच में टीम को India के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। वही दूसरी तरफ Sri Lanka की टीम England को कड़ी टक्कर देने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगी।
England की टीम इस टूर्नामेंट में सबसे मजबूत टीमों में से एक है। टीम ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर किया था। ऐसे में टीम इस दफा कप को अपने नाम करना चाहेंगी। टीम के पास बल्लेबाजी में Tammy Beaumount , Danielle Wyatt, Heather knight जैसे शानदार बल्लेबाज मौजूद है। वही टीम के Naalie Sciver, Katherine Brunt जैसे दमदार ऑलराउंडर भी है। जो की बल्ले और गेंद दोनो से अहम योगदान दे सकती है। Natalie पिछले काफी समय से शानदार फॉर्म में है।
टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम के पास Sophie Ecclestone, A Shrubsole जैसी दमदार गेंदबाज मौजूद है। जिन्होने पैक्टिस मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन भी किया है। England की टीम काफी संतुलित और मजबूत नजर आ रही है।
दूसरी तरफ Sri Lanka की टीम England के मुकाबलें काफी कमजोर नजर आती है। टीम ने आखिरी टी20 सीरीज भारत के खिलाफ खेली थी जिसमें टीम को 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था। टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो Yasoda Mendis , Athapaththu, Siriwardene जैसे शानदार बल्लेबाज टीम के पास मौजूद है। लेकिन टीम का पैक्टिस मैच में भी प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है। दोनों पैक्टिस मैच में Sri Lanka की टीम 100 के आंकडे को भी पार नही कर पाई है।
वही टीम की गेंदबाजी की बात करें तो Udeshika Prabodhani , Sripali Weerakkody के रुप में टीम के पास शानदार गेंदबाज मौजूद है। जिन्होने पैक्टिस मैच में धारदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।
EN-W vs SL-W Team News
Katherine Brunt चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। उनकी जगह Fran Wilson को टीम में शामिल किया गया है।
EN-W vs SL-W Playing 11
England Women Playing 11
विकेटकीपर – Amy Jones
बल्लेबाज – Danielle Wyatt, Heather Knight, Tammy Beaumount, Lauren Winfield
ऑलराउंडर – Natalie Sciver
गेंदबाज- Sophie Ecclestone, Anya Shrubosole, Danielle Hazell, Linsey Smith
Sri Lanka Playing 11
विकेटकीपर – Rebecca Vandort
बल्लेबाज – Hasini Perera, Yasoda Mendis, Eshnai Lokusuriyage
ऑलराउंडर – Chamari Atapattu, Shashikala Siriwardene, Oshadi Ranasinghe
गेंदबाज- Udeshika Prabodhani, Sripali Weerakkody, Sugandika Kumari, Kavisha Dilhari
EN-W vs SL-W SQUAD
England Women Squad – Heather knight, katherine Brunt, Sophia Dunkley Brown, Sophie Ecclestone, Natasha Farrant, Kirstie Gordon, Jenny Gunn, Danielle Hazell, Amy Ellen Jones, Natalie Sciver, Linsey Smith, Anya Shrubsole, Lauren Winfield , Danielle Wyatt, Tammy Beaumont.
Sri Lanka Squad – Chamari Athapaththu(c), Nilakshi de Silva, Kavisha Dilhari, Ama Kanchana, Sugandika Kumari, Eshani Loksuriyage, Dilani Manodara, Yasoda Mendis, Hasini Perera, , Udeshika Prbodhani, Inoshi Priyadharshani, Oshadi Ranasinghe, Shashikala Siriwardane, Rebeca Vandort,, Sripali Weerakkody.
EN-W vs SL-W Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Amy Jones सबसे अच्छी ऑप्शन रहेंगी। वो Sri Lanka के कमजोर बोलिंग अटैक के सामनें रन बना अच्छे पॉइंटस दिला सकती है।
बल्लेबाज – बल्लेबाज के तौर पर Danielle Wyatt, Tammy Beaumount, Heather Knight, Yasoda Mendis अच्छी चॉइस होगी। Wyatt इस समय शानदार फॉर्म में है उन्होने पैक्टिस मैच में भी काफी रन बनाए है। वही Beaumount किसी भी गेंदबाजी अटैंक की धज्जियां उड़ाने का दम रखती है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Natalie Sciver, Chamari Atapattu, Shashikala Siriwardene बेस्ट चॉइस रहेंगी। तीनों ही खिलाड़ी अकेले दम पर मैच को पलटने का माद्दा रखती है।
गेंदबाज- गेंदबाजी में Sophie Ecclestone, Anya Shrubosole, Udeshika Prabaodhani सबसे अच्छी विकल्प रहेंगी। Sophie ने पैक्टिस मैच के दौरान भी किफायती गेंदबाजी की थी।