EN-W vs SL-W Dream11 Hindi Prediction, पहला टी20, Team News,Playing 11
Published on: Mar 23, 2019 11:19 am IST|Updated on: Mar 23, 2019 11:42 am IST
EN-W vs SL-W Dream11 Team|इंग्लैंड विमेंस बनाम श्रीलंका विमेंस
EN-W vs SL-W Dream11|Who Will Win Today Match
Colombo March 24 at 10:00 AM
EN-W vs SL-W Match Preview
एकदिवसीय सीरीज को अपने नाम करने के बाद England की टीम टी20 सीरीज के पहले मुकाबलें में Sri Lanka से भिड़ेंगी। वनडे सीरीज में England की टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। टीम ने Sri Lanka को 3-0 से मात दी थी।
ऐसे में टीम टी20 सीरीज में भी बढिया प्रदर्शन करना चाहेंगी। वही, Sri Lanka की टीम का प्रदर्शन वनडे सीरीज में बेहद निराशाजनक रहा था। ऐसे में टीम टी20 सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।
वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज पर होगी इंग्लैड की नजर
England की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन एकदिवसीय सीरीज में बेहद शानदार रहा था। टीम ने श्रीलंका की टीम को खेल के हर विभाग में चारों खाने चित किया था। ऐसे में टीम टी20 सीरीज में भी अपने विजय अभियान को जारी रखना चाहेंगी।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Danielle Wyatt, Heather Knight, Tammy Beaumont जैसी बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी काफी मजूबत नजर आती है।
वही, Natalie Sciver ने वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। वही, गेंदबाजी में Sophie Ecclestone, Kate Cross, Anya Shrubsole जैसी गेंदबाजों की मौजूदगी में टीम की गेंदबाजी बेहद दमदार नजर आती है।
बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी श्रीलंका
Sri Lanka की टीम का मनोबल वनडे सीरीज गंवाने के बाद बेहद गिरा है। ऐसे में टीम टी20 सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी। टीम की बल्लेबाजी पर नडर डालें तो Chamari Atapattu, Anushka Sanjeewani ,Hasini Perera जैसी बल्लेबाजों का प्रदर्शन वनडे सीरीज में बेहद निराशाजनक रहा था। ऐसे में टीम अपनी बल्लेबाजों से टी20 सीरीज में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।
वही, गेंदबाजी में Inoka Ranaweera, Oshadi Ranasighe, जैसी गेंदबाजों वनडे सीरीज में कुछ खास नहीं कर सकी थी। हालांकि Inoshi Fernando ने जरुर बढिया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।
EN-W vs SL-W Team News
Madushika Methananda को Sri Lanka की टीम में शामिल किया गया है।
Prasadini Weeerakody, Udeshi Prabodhani को टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।
EN-W vs SL-W Playing 11
England Women Playing 11
विकेटकीपर – A Jones
बल्लेबाज – T Beaumont, L Winfield, D Wyatt, H Knight, Fran Wilson
ऑलराउंडर – N Sciver,
गेंदबाज – Anya Shrubsole, Kate Cross, Linsey Smith, L Marsh
Sri Lanka Women Playing 11
विकेटकीपर – A Sanjeewani
बल्लेबाज – H Perera, H Karunaratne, H Samarawickrema
ऑलराउंडर – C Atapattu, N d Silva, S Siriwardene
गेंदबाज – O Ranasinghe, I Ranaweera, Inoshi Fernando
EN-W vs SL-W SQUAD
Englad Women Squad – Daniellle Wyatt, Heather Knight, Laura Marsh, Katherine Brunt, Natalie Sciver, Georgia Elwiss, Amy Ellen Jones, Tammy Beaumont, Lauren Winfield, Sophie Ecclestone, Linsey Smith, Kate Cross, Anya Shrubsole, Freya Davies, Sophia Dunkley Brown.
Sri Lanka Squad – Chamari Atapattu (C), Umesha Thimashini, Anushka Sanjeewani, Hansima Karunaratne, Hasini Perera, Sugandika Kumari, Harshitha Samarawickrema, Sashikala Siriwardena, Nilakshi De Silva, Inoshi Fernando, Imalka Mendis, Achini Kulasooriya, Madushika Meththananda, Inoka Ranaweera, Oshadi Ranasinghe
यह भी पढ़े – CSK vs RCB IPL 2019: 5 Players who can help you Win 1 Crore in Dream11
EN-W vs SL-W Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर A Jones सबसे अच्छी विकल्प होगी। Jones ने वनडे सीरीज में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे मे वो टी20 सीरीज में भी बल्ले से धमाल मचा सकती है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में T Beaumont, D Wyatt, L Winfield, H Perera सबसे अच्छी विकल्प होगी। D Wyatt टी20 की सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक है। ऐसे में वो इस मैच में बल्ले से अहम योगदान दे सकती है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर C Atapattu, S Siriwardene, N Sciver, H Knight सबसे अच्छी चॉइंस होगी। N Sciver ने वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Anya Shrubsole, Kate Cross, L Marsh, I Fernando, O Ranasinghe सबसे अच्छी विकल्प होगी। Shrubsole ने वनडे सीरीज में बेहद किफायती गेंदबाजी की थी।