EN-W vs SL-W Dream 11 Hindi Team दूसरा टी20 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Mar 25, 2019 11:34 am IST|Updated on: Mar 26, 2019 9:05 am IST
EN-W vs SL-W Dream 11 Hindi Team | इंग्लैंड विमेंस बनाम श्रीलंका विमेंस
EN-W vs SL-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
England Women’s Tour of Sri Lanka
Venue: Colts Cricket Club Ground, Colombo
Date & Time : 26 March 2019, 10:00 AM IST
EN-W vs SL-W Match Preview
इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है. भारत से वनडे सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड ने टी20 सीरीज में अच्छी वापसी की. और टीम इंडिया को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. इसके बारी श्रीलंका की आई.
We beat Sri Lanka by 8 wickets!
Tammy Beaumont gets a single to secure the match and her 50: https://t.co/03Ri3KdZDa#SLvENG pic.twitter.com/OJn924kWbr
— England Cricket (@englandcricket) March 24, 2019
हीथर नाईट की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम ने सारा टेलर की गैरमौजूदगी के बावजूद मेजबान टीम का वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया. इसके बाद टीम का विजयी रथ टी20 सीरीज में भी चल रहा है.
https://twitter.com/englandcricket/status/1109890879471398917
पहले टी20 मैच में टैमी ब्यूमोंट की अर्धशतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान श्रीलंका की पूरी टीम 94 रनों पर ही ऑलआउट हो गयी.
WATCH | @FreyaRuth & @Tammy_Beaumont discuss the opening T20I win
? >>> https://t.co/xhnrXFfSOh#SLvENG pic.twitter.com/k73SEivbgU
— England Cricket (@englandcricket) March 24, 2019
टीम की ओर से ओशादी रानासिंघे ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए. वहीं, इंग्लैंड की ओर से स्पिनर लिंसे स्मिथ ने तीन विकेट झटके. तो फ्रेया डेविस और आन्या श्रुबसोल को दो-दो विकेट मिले.
जवाब में उतरी इंग्लैंड टीम ने 14.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. एमी जोन्स ने 18 और व्याट ने 15 रनों का योगदान दिया. बाकी ब्यूमोंट ने 50 रन बनाकर काम तमाम कर दिया.
EN-W vs SL-W Team News
इंग्लैंड की टीम कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी. चूँकि, पिछले मैच F Davies को डेब्यू करने का मौका मिला था. तो Linsey Smith के रूप में युवा खिलाड़ियों मिला था.
श्रीलंका में बदलाव की नहीं, बल्कि अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है. टीम बिखर गयी है.
EN-W vs SL-W Pitch Report
कोलोंबो की ये पिच स्पिनरों को ज्यादा मदद करती है. औसतन पहली पारी में 71 रन बनते हैं. तो दूसरी पारी में 90-100 तक रन बन सकते हैं. ऐसे में कोई भी टीम यहाँ टॉस जीतकर चेज करना पसंद करेगी.
EN-W vs SL-W Squad
Sri Lanka Women Squad :
Anushka Sanjeewani (wk), Chamari Athapaththu (c), Umesha Thimashini, Shashikala Siriwardene, Imalka Mendis, Harshitha Madavi, Hansima Karunaratne, Nilakshi de Silva, Oshadi Ranasinghe, Achini Kulasuriya, Inoshi Priyadharshani, Madushika Methtananda, Inoka Ranaweera, Sugandika Kumari, Hasini Perera
England Women Squad :
Amy Jones (wk), Heather Knight (c), Danielle Wyatt, Tammy Beaumont, Natalie Sciver, Lauren Winfield, Sophia Dunkley Brown, Anya Shrubsole, Laura Marsh, Linsey Smith, Freya Davies, Georgia Elwiss, Sophie Ecclestone, Kate Cross, Katherine Brunt
RR vs KXIP Dream 11 Hindi Team आईपीएल 2019 Match Preview, Fantasy Tips, Playing 11
EN-W vs SL-W Playing 11
England Women:
विकेटकीपर : Amy Jones
बल्लेबाज : D Wyatt, T Beaumont, S Dunkley Brown, L Winfield
ऑलराउंडर : Natalie Sciver, Heather Knight
गेंदबाज : Laura Marsh, A Shrubsole, Linsey Smith, Freya Davies
Sri Lanka Women :
विकेटकीपर : A Sanjeewani
बल्लेबाज : I Mendis, H Karunaratne, U Thimashini, H Madavi
ऑलराउंडर : S Siriwardene, C Athapaththu (c), N De Silva
गेंदबाज : O Ranasinghe, A Kulasuriya, I Priyadharshani
EN-W vs SL-W Dream 11 Fantasy Tips