EN-W vs IN-W Dream11 Hindi Prediction, तीसरा वनडे, Team News, Playing 11

Published on: Feb 27, 2019 12:19 pm IST|Updated on: Feb 27, 2019 12:42 pm IST

EN-W vs IN-W Dream11 Team|इंग्लैंड विमेंस बनाम भारत विमेंस

EN-W vs IN-W Dream11|Who Will Win Today Match

Mumbai February 28 at 9:00 AM

 

 

EN-W vs IN-W Match Preview

सीरीज के शुरुआती दो वनडे मैच जीत कर सीरीज अपने नाम कर चुकी टीम India तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मुकाबलें में England से मुंबई में भिड़ेंगी। भारतीय टीम का प्रदर्शन पहले दोनो ही मुकाबलों में बेहद शानदार रहा है। खासतौर पर टीम की गेंदबाजों ने दोनो ही मुकाबलों में टीम की जीत की कहानी लिखी है। वही, मेहमान टीम आखिरी वनडे को जीत आत्मविश्वास के साथ टी20 सीरीज में उतरना चाहेंगी।

 

भारत की निगाहें क्लीन स्वीप पर

India की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पहले दोनों ही वनडे मैचों में बेहद शानदार रहा है। टीम की गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए England की बल्लेबाजी को बुरी तरह से ध्वस्त किया है। दूसरे एकदिवसीय मैच में टीम की अनुभवी गेंदबाज Jhulan Goswami ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन करते हुए चार विकेट अपने नाम किया था। वही, Shikha Pandey ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ी थी।

वही,टीम की बल्लेबाजों ने भी दूसरे वनडे मुकाबले में दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। शानदार फॉर्म में चल रही Smriti Mandhana ने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था। जबकि कप्तान Mithali Raj दोनों ही मैचों में रंग में नजर आयी है।

 

दौरे की पहली जीत दर्ज करना चाहेंगी इंग्लेंड

England की टीम का प्रदर्शन दोनों ही मैचों में बेहद फीका नजर आयी है। खासतौर पर टीम की बल्लेबाजी टीम की लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है। चोट से वापसी कर रही Sarah Taylor अबतक कुछ खास नहीं कर सकी है। जबकि Beaumount, Knight जैसी बल्लेबाज भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही है।

टीम की गेंदबाजी में भी अबतक दोनों ही मुकाबलों में वो धार नजर नहीं आयी है। पिछले मैच में भी Shrubsole ही कुछ हद तक लय में नजर आई थी। ऐसे में टीम इस मैच में अपनी गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।

 

EN-W vs IN-W Team News

Sophie Ecclestone चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गई है। 

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

EN-W vs IN-W Playing 11

 

England Women Playing 11

विकेटकीपर – Sarah Taylor

बल्लेबाज – Tammy Beaumount, Heather Knight, Lauren Winfield,  (Doubt : Daniel Wyatt ,A Jones)

ऑलराउंडर – Natalie Sciver, Katherine Brunt, (Doubt : G Elwiss)

गेदबाज – Anya Shrubsole, Alex Hartley, (Doubt :L Marsh, K Cross)

 

India Women Playing 11

विकेटकीपर – Tanya Bhatia

बल्लेबाज – Mithali Raj, Smriti Mandhana, Jemimah Rodrigues, Poonam Raut, M Meshram

ऑलराउंडर – Deepti Sharma, Shikha Pandey,

गेंदबाज – Jhulan Goswami, Ekta Bisht, Poonam Yadav

 

EN-W vs IN-W SQUAD

England Women Squad – Tammy Beaumount, Katherine Brunt, Kate Cross,Sophia Dunkley Brown, Sophie Ecclestone, Georgia Elwiss, Alex Hartley, Amy Ellen Jones,Heather Knight(c), Laura Marsh, Natalie Sciver, Anya Shrubsole,Sarah Taylor,Lauren Winfield, Danielle Wyatt.

India Women Squad – Mithali Raj(c), Jhulan Goswami, Smriti Madhana, Jemimah Rodrigues, Deepti Sharma, Taniya Bhatia, Ravi Kalpana, Mona Meshram Ekta Bisht, Rajeshwari Gayakwad, Poonam Yadav,Shikha Pandey Mansi Joshi, Poonam Yadav.

 

यह भी पढ़े – India women vs England women : इंग्लैंड की लेग स्पिनर सोफी एकलेस्टोन हुई भारतीय दौरे से बाहर

 

EN-W vs IN-W Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विेकेटकीपर के तौर पर Sarah Taylor अच्छी चॉइंस होगी। Taylor बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आती है। साथ ही वो बड़ी पारी खेलने का दम रखती है। टेक्निक के मामलें में भी वो Tanya Bhatia से कई गुना बेहतर नजर आती है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Smriti Mandhana, Mithali Raj, Tammy Beaumount, Heather Knight, सबसे अच्छी विकल्प होगी। Mandhana ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। जबकि Mithali Raj दोनों ही मैच में रंग में नजर आई है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Natalie Sciver,Shikha Pandey Deepti Sharma सबसे बेहतर विकल्प होगी। Natalie Sciver  ने दोनोंं ही मुकाबलों में बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Jhulan Goswami, , Anya Shrubsole सबसे अच्छी विकल्प होगी। Jhulan Goswami ने पिछले मैच में चार विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ी थी।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article