EN-W vs IN-W Dream11 Hindi Prediction, पहला टी20, Team News, Playing 11
Published on: Mar 3, 2019 7:00 am IST|Updated on: Mar 3, 2019 6:55 pm IST
EN-W vs IN-W Dream11 Team|इंग्लैंड विमेंस बनाम भारत विमेंस
EN-W vs IN-W Dream11|Who Will Win Today Match
Guwahati March 04 at 11:00 AM
EN-W vs IN-W Match Preview
वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के बाद टीम India तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच रविवार को England की टीम से खेलेंगी। टीम India की ने एकदिवसीय सीरीज में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में टीम टी20 सीरीज में भी अपना दमखम दिखाना चाहेंगी। वही, England की टीम वनडे सीरीज गंवाने के बाद टी20 सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगी।
टी20 सीरीज में भी दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगी भारतीय टीम
India की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन एकदिवसीय सीरीज में बेहद शानदार रहा था। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो कप्तान Mithali Raj और Smriti Mandhana ने एकदिवसीय सीरीज में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में टीम टी20 सीरीज में भी इन बल्लेबाजों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी खासतौर पर Smriti Mandhana से जो Harmanpreet की अनुपस्थिती में टीम की कमान संभालेंगी वही, Jemimah Rodrigues, को भी यह फॉर्मेट बेहद रास आता है।
Deepti Sharma और Shikha Pandey जैसी ऑलराउंडर की मौजूदगी में टीम काफी मजबूत नजर आती है। India की गेंदबाजी पर नजर ड़ालें तो Poonam Yadav, Ekta Bisht, ने एकदिवसीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।
टी20 में काफी धाकड़ नजर आती है इंग्लैंड
England की टीम का प्रदर्शन एकदिवसीय सीरीज में बेहद निराशाजनक रहा था। ऐसे में टीम टी20 सीरीज को अपने नाम कर दौरे की अंत करना चाहेंगी। हालांकि आखिरी एकदिवसीय मैच में मिली जीत से टीम का मनोबल जरुर बढ़ा होगा। टीम की बल्लेबाजी पर नजर ड़ालें तो तीसरे वनडे मैच में कप्तान Knights ने शानदार बल्लेबाजी की थी। जबकि Daniel Wyatt ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।
England की गेंदबाजी तीसरे एकदिवसीय मैच में शानदार लय में नजर आयी थी। Katherine Brunt ने पिछले मैच में पांच विकेट अपने नाम किए थें। जबकि टीम की अन्य गेंदबाजों ने भी बढ़िया गेंदबाजी की थी।
EN-W vs IN-W Team News
Harmanpreet Kaur चोट के चलते इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होगी।
Smriti Mandhana टी20 सीरीज मे ंटीम की कप्तानी करती नजर आएंगी।
Sophie Ecclestone की जगह Alex Hartley को England की टीम में शामलि किया गया है।
Veda Krishnamurthy को टीम में शामिल किया गया है।
EN-W vs IN-W Playing 11
England Women Playing 11
विकेटकीपर -Amy Jones
बल्लेबाज – Tammy Beaumont, Lauren Winfield, Heather Knight ,Dani Wyatt
ऑलराउंडर – Natalie Sciver, Georgia Elwiss, Katherine Brunt
गेदबाज – Anya Shrubsole, S Dunkley, Alex Hartley/L Smith
India Women Playing 11
विकेटकीपर – T Bhatia
बल्लेबाज – Smriti Mandhana , Jemimah Rodrigues, Veda Krishnamurthy, (Doubt :Mithali Raj)
ऑलराउंडर – Deepti Sharma, Anuja Patil
गेदबाज – Poonam Yadav, Radha Yadav, Shikha Pandey, (Doubt : Arundhati Reddy)
EN-W vs IN-W SQUAD
India Women Squad – Smriti Mandhana(c), Mithali Raj, Jemimah Rodrigues, Deepti Sharma, Taniya Bhatia, Anuja Patil, Shikha Pandey, Bharati Fulmali, Arundhati Reddy, Komal Zanzad, Poonam yadav, Ekta Bisht, Radha Yadav, Veda Krishnamurthy, Harleen Deol.
England Women Squad – Tammy Beaumount, Katherine Brunt, Kate Cross, Sophia Dunkley Brown, Freya Davies, Georgia Elwiss, Amy Ellen Jones, Heather Knight(c), Natalie Sciver, Anya Shrubsole, Linsey Smith, Lauren Winfield, Danielle Wyatt, Alex Hartley.
EN-W vs IN-W Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Dani Wyatt बेहतर विकल्प होगी। Wyatt के पास बड़े शॉट्स लगाने का दम रखती है। ऐसे मे वो इस मैच में बड़ी पारी खेल सकती है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Smriti Mandhana, Jemimah Rodrigues, Tammy Beaumont, Lauren Winfield, Heather Knight सबसे अच्छी विकल्प होगी। Mandhana इस समय बेहद शानदार फॉर्म में मौजूद है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Natalie Sciver, Deepti Sharma सबसे अच्छी विकल्प होगी। Sciver ने वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। वही, Deepti ने अच्छी गेंदबाजी की है।
गेदबाज – गेंदबाजी में Poonam Yadav, Radha Yadav, Anya Shrubsole सबसे अच्छे विकल्प होगी। Poonam Yadav ने एकदिवसीय सीरीज में शानदार गेदबाजी की थी। वही, Anya Shrubsole भी अच्छी लय में नजर आयी है।