EN-W vs BPXI-W Dream 11 Hindi Prediction वार्म अप Match Preview,Team News, Playing 11

Published on: Feb 17, 2019 1:08 pm IST|Updated on: Feb 18, 2019 11:04 am IST

EN-W vs BPXI-W Dream 11 Hindi Prediction | इंग्लैंड विमेंस बनाम बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन विमेंस

EN-W vs BPXI-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

England Womens Tour of IndiA 2019

Venue : Wankhede Stadium, Mumbai

Date & Time : Mon, 18 Feb 2019, 9:00 AM IST

 

EN-W vs BPXI-W Match Preview

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आई है. जहाँ, भारत के साथ हीथर नाईट की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. टी20 सीरीज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेली जाएगी. तो, वहीं वनडे सीरीज गुवाहाटी में खेली जाएगी.

21 फरवरी को दोनों टीमों के बीच पहला मैच खेला जाएगा. लेकिन, उससे पहले इंग्लैंड टीम एक वार्मअप मैच सोमवार को खेलेगी. बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ इस मैचका आयोजन वानखेड़े स्टेडियम में ही होगा.

बोर्ड प्रेसिडेंट की कमान स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के हाथों में है. टीम में वेदा कृष्णमूर्ती, प्रिया पुनिया, मनाली दक्षिणी, देविका वैद्य जैसी कुछ नामचीन और अनुभवी खिलाड़ी हैं. जो इंग्लैंड से लोहा लेने के लिए कल मैदान में उतरेंगी.

दूसरी ओर, इंग्लैंड की महिला विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर लंबे समय के बाद क्रिकेट में वापसी कर रही हैं. तो, उनपर खासा निगाहें रहेंगी. टैमी ब्यूमोंट ने भी वर्ल्ड टी20 के बाद से एक मैच नहीं खेला है.

तो प्रैक्टिस के लिहाज से इंग्लैंड को इस मैच से काफी फायदा होने वाला है. कैथरीन ब्रंट भी चोट के बाद भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में उतरेंगी. जबकि हीथर नाईट, डेनियली व्याट, कैट क्रॉस ने हाल ही में बिग बैश लीग में हिस्सा लिया था.

 

EN-W vs BPXI-W Team News

इंग्लैंड की टीम का पहले ही ऐलान हो चुका है. Sarah Taylor और K Brunt की टीम में वापसी हुई है.
Sarah taylor के आने से Amy Jones बतौर बल्लेबाज ही खेल सकेंगी.

इंग्लैंड की कमान Heather Knight के हाथों में है.

Board Presiedent Xi की कप्तानी Smriti Mandhana कर रही है.
Veda Krishnamurthy की वापसी हुई है. जबकि D Vaidya चोट के बाद वापसी कर रही हैं.

 

EN-W vs BPXI-W Playing 11

England women:

विकेटकीपर : Sarah Taylor

बल्लेबाज : Tammy Beaumont,  Heather Knight (c), D Wyatt

ऑलराउंडर : Katherine Brunt, N Sciver, G Elwiss

गेंदबाज : Anya Shrubsole, Sophie Ecclestone, A Hartley ,Kate Cross

 

Board President’s XI:

विकेटकीपर : R Kalpana

बल्लेबाज : Smriti Mandhana (c), Priya Punia, Veda Krishnamurthy

ऑलराउंडर : D Vaidya, M Dakshini

गेंदबाज : Reemalaxmi Ekka, T Kanwer, K Zanzad

 

EN-W vs BPXI-W Squad

England women:

Tammy Beaumont, Katherine Brunt, Kate Cross, Sophia Dunkley, Sophie Ecclestone, Georgia Elwiss, Alex Hartley, Amy Jones, Heather Knight (c), Laura Marsh, Nat Sciver, Anya Shrubsole, Sarah Taylor (wk), Lauren Winfield and Danni Wyatt.

Board President’s XI:

Smriti Mandhana (c), Veda Krishnamurthy, Devika Vaidya, S. Meghana, Bharati Fulmali, Komal Zanzad, R. Kalpana (wk), Priya Punia, Harleen Deol, Reemalaxmi Ekka, Manali Dakshini, Minnu Mani and Tanuja Kanwar.

 

EN-W vs BPXI-W Dream 11 fantasy tips

विकेटकीपर : दुनिया की सबसे बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज हैं Sarah taylor. सारा टेलर की जगह R Kalpana को टीम में शामिल करना मूर्खता होगी.

बल्लेबाज : S Mandhana मौजूदा समय में दुनिया की नंबर एक वनडे बल्लेबाज हैं. न्यूजीलैंड दौरे पर स्मृति मंधाना ने अपने बल्ले से खूब रन बटोरे थे. V Krishnamurthy दूसरी ऐसी बल्लेबाज होंगी. जिन्हें लेना सही रहेगा.

T Beamount इंग्लैंड टीम की सबसे मुख्य बल्लेबाज हैं. तो इन्हें आप कप्तान बना सकते हैं. D Wyatt और H Knight में से किसी एक को चुन सकते हैं.

ऑलराउंडर : N Sciver आले दर्जे की खिलाड़ी हैं. एलिस पेरी के बाद आप दुनिया की दूसरी बेस्ट ऑलराउंडर कह सकते हैं. नताली सीवर रन बनाने के अलावा ऐन मौके पर विकेट भी चटकाती है.

टी20 क्रिकेट में सीवर एक हैट्रिक भी ले चुकी हैं. D Vaidya इंजरी के बाद टीम में लौट रही हैं. तो उनके प्रदर्शन पर भी निगाहें होंगी. इंग्लैंड की K Brunt बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. पेस अटैक की अगुवाई करती हैं.

गेंदबाज : TP Kanwer/ K Zanzad में से किसी एक को टीम में रख सकते हैं. स्पिनर S Ecclestone से बढ़िया गेंदबाजी की उम्मीद होगी. जबकि भारतीय बल्लेबाजों के लिए हमेशा से काल साबित हुई हैं A Shrubsole.

पुलवामा हमले में शहीद जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे आए वीरेंद्र सहवाग, किया बड़ा ऐलान

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article