DUR vs TST Dream11 मजांसी सुपर लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Dec 11, 2018 9:00 pm IST|Updated on: Dec 12, 2018 5:21 pm IST
DUR vs TST Dream11 Team|डरबन हीट बनाम स्वाने स्पार्टन्स
DUR vs TST Dream11|Who Will Win Today Match
पॉइंटस टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद Durban Heat टूर्नामेंट के 30वें मुकाबलें में Tshwane Spartans की टीम से भिड़ेगी। Durban Heat का प्रदर्शन टूर्नामेंट में बेहद निराशजानक रहा है। वही Tshwane Spartans का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में बेहद शानदार रहा है।
Durban Heat का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने इस सीजन कुछ मिलाकर 9 मैच खेलें है। जिसमें टीम को महज 2 में ही जीत मिली है, जबकि 6 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि टीम ने अपने पिछले मुकाबलें में शानदार जीत की थी। लेकिन इस मैच को छोड़ दे तो बाकी मैचों में टीम का बल्लेबाजी क्रम बेहद खराब फॉर्म में नजर आया है। Hashim Amla , David Miller, Klaasen जैसे शानदार वर्ल्ड क्लास बल्लेबाजों की मौजूदगी के बावजूद भी टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही है।
वही गेंदबाजी की बात करें तो Kyle Abbott, Merchant de Lange, Keshav Maharaj जैसे गेंदबाज टूर्नामेंट में कुछ खास नही कर पाए है। हालांकि Rashid Khan के टीम से जुड़ने के बाद टीम की गेंदबाजी कुछ हद तक संतुलित नजर आयी है।
वही दूसरी तरफ Tshwane Spartans की टीम को अपने आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा था। टीम के गेंदबजाों ने जहां पिछले मैच मे जमकर रन लुटाए। वही 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करना उतरे टीम के बल्लेबाज महज 138 रनों पर ढ़ेर हो गए थे। हालांकि इस मैच से पहले टीम ने लगातर दो जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में वापसी का बिगुल बजाया था। लेकिन टीम उस लय को कायम रखने में नाकाम रही। पिछले मैच में टीम के लगभग हर गेंदबाज ने 10 से ऊपर की इकॉनमी से रन लुटाए थे। जो की टीम की हार की बड़ी वजह भी बनी थी।
On Wednesday evening we take on the @SpartansMSLT20 in our final game of the @MSL_T20.???
This game promises to be an epic battle, so be sure not to miss the action!?#TSvDH #MSLT20 #HeatUp ? pic.twitter.com/DZHAmvC0ad
— Durban Heat (@durban_heat) December 10, 2018
DUR vs TST Team News
Tshwane Spartans को पिछले मैच में शर्मानाक हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम के प्लेइंग 11 में बदलाव की उम्मीद की जा रही है।
Corbin Bosch की जगह Andrew Birch टीम में वापसी कर सकते है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
DUR vs TST Playing 11
Durban Heat Playing11
विकेटकीपर -Morne van Wyk
बल्लेबाज -David Miller, Hashim Amla, Khaya Zondo, Sarel Erwee
ऑलराउंडर – Rashid Khan, Albie Morkel
गेंदबाज – Keshav Maharaj, Kyle Abbott, Marchant de Lange, Tlad Bokako
Tshwane Spartans Playing 11
विकेटकीपर – Gihahn Cloete
बल्लेबाज – Dean Elgar, AB de Villiers, Eoin Morgan, Tony de Zorzi (Doubt :Andrea Agathangelou)
ऑलराउंडर – Jeevan Mendis, (Doubt :Robert Frylick, Sean Williams)
गेंदबाज -Lutho Sipamla, Shaun von Berg, (Doubt :Andrew Birch, Corbin Bosch)
It's game day for the Durban Heat as we take on the @SpartansMSLT20 in our final game of the @MSL_T20.???
Play begins at 7pm, so be sure not to miss the action!?#TSvDH #MSLT20 #HeatUp ? pic.twitter.com/FKnph7eL06
— Durban Heat (@durban_heat) December 12, 2018
DUR vs TST SQUAD
Durban Heats – David Miller, Heinrich Klaasen (wk), Marchant de Lange, Morne van Wyk, Temba Bavuma, Kyle Abbott, Keshav Maharaj, Khaya Zondo, Tladi Bokako, Albie Morkel , Rashid Khan, Sarel Erwee, Brandon Mavuta, Hashim Amla, Vernon Philander
Tshwane Spartans – AB de Villiers (c), Gihahn Cloete (wk), Eldred Hawken, Sean Williams, Lungi Ngidi, Eoin Morgan, Rory Kleinveldt, Rilee Rossouw, Jeevan Mendis, Robbie Frylinck, Andrew Birch, Theunis de Bruyn, Sikandar Raza, Corbin Bosch, Shaun von Berg, Tony de Zorzi, Dean Elgar, Lutho Sipamla
यह भी पढ़े – टेस्ट रैंकिंग : विराट कोहली गंवा सकते है। नंबर एक की कुर्सी, पुजारा-अश्विन को हुआ फायदा
DUR vs TST Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Gihahn Cloete बेहतर ऑप्शन होगें। Cloete ने पिछले दो मैचों में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। वही Cloete बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है। ऐसे मेें वो काफी उपयोगी साबित हो सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Eoin Morgan, AB de Villiers, David Miller, Khaya Zondo सबसे बेहतर ऑप्शन होगें। Zondo ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही Morgan भी पिछले मैच में शानदार टच में नजर आए थे।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Rashid Khan, Albie Morkel सबसे अच्छी चॉइंस होगें। Rashid ने टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही वो जरुरत पड़ने पर बल्ले से भी काफी उपयोगी साबित हो सकते है। Albie Morkel ने टूर्नामेंट में कुछ अच्छी पारियां खेली है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Keshav Maharaj, Lutho Sipamla, Kyle Abbott सबसे बेहतर विकल्प नजर आएंगें। Keshav Maharaj ने लगातार किफायती गेंदबाजी की है। वही Sipamla ने टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।