DUR vs NMG Dream11 मजांसी सुपर लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Nov 22, 2018 9:00 pm IST|Updated on: Nov 23, 2018 1:20 pm IST
DUR vs NMG Dream11 Team| Durban Heats vs Nelson Mandela Giants
DUR vs NMG Dream11|Who Will Win Today Match
साउथ अफ्रीका में खेली जा रही Maznsi Super League के आठवें मैच में Durban Heats का सामना Nelson Mandela से होगा। Durban Heats ने जहां अपने पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। वही Nelson Mandela की टीम को Cape Town के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था। ऐसे में टीम इस मैच को जीत कर जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेंगी। वही Durban Heats की टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखने चाहेंगी।
Durban Heats की टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में दो मैच खेले है, जिसमें टीम को एक में जीत तो एक में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मैच में टीम ने Tshwane Spartans को 4 विकेट से मात दी थी। टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो टीम के पास Hashim Amla , MN van Wyk , Zondo जैसे शानदार बल्लेबाज मौजूद है। David Miller, Klaasen के टीम में आने से टीम की बल्लेबाजी को और मजबूती मिली है। हालांकि टीम के बल्लेबाज अभी तक दोनों ही मुकाबलों में कुछ खास नही कर पाए है।
टीम की गेंदबाजी Kyle Abbott, Philander,Keshav Maharaj जैसे शानदार गेंदबाजों की मौजूदगी के चलते काफी मजबूत नजर आयी है। पहले मैच में जहां Keshav ने 4विकेट हासिल किए थे। तो वही पिछले मैच में Abbott ने चार विकेट अपने नाम किए थे।
वही दूसरी तरफ Nelson Mandela की टीम ने अपने दो मुकाबलें में एक में जीत तो एक में हार का सामना किया है। टीम पॉइंटस टेबल में इस समय तीसरे स्थान पर काबिज है। टीम को अपने पिछले मैच में Cape Town के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम अभी तक दोनों ही मुकाबलें में एकजुट होकर खेलने में नाकामयाब रही है। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का ना चलना टीम के लिए चिंता का विषय है। हालांकि टीम के गेंदबाजों ने दोनों मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन किया है।
The Durban Heat will face their first assignment away from home, in the form of the @NMB_Giants, when they face off at @StGeorgesParkSt at 7pm tomorrow evening.?
This encounter promises to be an epic battle, so be sure not to miss the action!?#NMGvDH #MSLT20 #HeatUp ? pic.twitter.com/m0rsurmNCQ
— Durban Heat (@durban_heat) November 22, 2018
DUR vs NMG Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
DUR vs NMG Playing 11
Durban Heats Playing 11
विकेटकीपर -Morne van WYK
बल्लेबाज -Hashim Amla, David Miller, Khaya Zondo, Heinrich Klaasen
ऑलराउंडर -Albie Morkel
गेंदबाज -Kyle Abbott, Keshav Maharaj, Marchant de Lange, Vernon Philander, Tladi Bokako
Nelson Mandela Giants Playing 11
विकेटकीपर – Rudi Second
बल्लेबाज – Ben Duckett, Heino Kuhn, Christaan Jonker( Doubt: Marco Marais)
ऑलराउंडर -Chris Morris, JJ Smuts , Ryan McLaren
गेंदबाज -Imran Tahir, Junior Dala,(Doubt: Aaron Phangiso, Lizaad Williams)
यह भी पढ़े – Lehman wants this Player to open versus IND in 1st test
DUR vs NMG SQUAD
Durban Heats Squad – David Miller, Heinrich Klaasen (wk), Marchant de Lange, Morne van Wyk, Temba Bavuma, Kyle Abbott, Keshav Maharaj, Khaya Zondo, Tladi Bokako, Albie Morkel (c), Rashid Khan, Sarel Erwee, Brandon Mavuta, Hashim Amla, Vernon Philander
Nelson Mandela Squad – JJ Smuts (c), Aaron Phangiso, Ben Duckett, Sisanda Magala, Ryan McLaren, Heino Kuhn, Marco Marais, Dyllan Matthews, Lizaad Williams, Rudi Second, Carmi le Roux, Imran Tahir, Jason Roy, Chris Morris, Junior Dala, Christiaan Jonker
DUR vs NMG Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Morne van WYK बेहतर विकल्प होगे। Morne ने दोनों ही मैच में शानदार बल्लेबाजी की है। वो बल्लेबाजी क्रम में भी Rudi Second से ऊपर आते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Ben Duckett, Heino Kuhn, David Miller, Khaya Zondo सबसे अच्छे ऑप्शन होंगे। Ben Duckett अभी तक दोनों ही मुकाबलें में शानदार फॉर्म में नजर आए है। वही David Miller इस मैच में तुरुप के इक्के साबित हो सकते है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर में JJ Smuts, Chris Morris , Albie Morkel सबसे अच्छे विकल्प होगें। Chris Morris ने अपने पहले ही मैच में गेंद से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। वही Albie Morkel ने दोनों ही मैच में शानदार बल्लेबाजी की है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Imran Tahir, Kyle Abbott, Keshav Maharaj अच्छे ऑप्शन होंगें। Tahir ने अपने पहले ही मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। Kylee Abbott ने पिछले मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए थे।