DUR vs LAN Dream 11 Hindi Prediction रॉयल लंदन वनडे कप 2019 Team News, Playing 11
Published on: Apr 29, 2019 6:34 pm IST|Updated on: Apr 30, 2019 12:34 pm IST
DUR vs LAN Dream 11 Hindi Prediction | डरहम बनाम लंकाशायर
DUR vs LAN Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Royal London ODI Cup 2019
Venue: Roseworth Terrace, Gosforth
Date & Time : 30 April 2019, 3:30 PM IST
DUR vs LAN Match Preview
रॉयल लंदन वनडे कप 2019 के शुरूआती दो मैच हारने के बाद लंकाशायर ने टूर्नामेंट में गजब की वापसी की है. टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. और अब जीत का चौका लगाने के लिए लंकाशायर की टीम डरहम से भिड़ने वाली है.
दूसरे स्थान पर है डरहम टीम
दोनों टीमें इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है. पॉइंट्स टेबल में जहाँ डरहम दूसरे स्थान पर काबिज है. वहीं, लंकाशायर तीसरे स्थान पर है. पिछले मैच में लंकाशायर ने लीसेस्टरशायर पर 9 विकेटों की बड़ी जीत हासिल की.
लंकाशायर की एकतरफा जीत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लीसेस्टरशायर की टीम 80 रनों पर सिमट गयी. साकिब महमूद ने सबसे ज्यादा पांच विकेट हासिल किये. तो लियम हर्ट को दो विकेट मिले.
जवाब में लंकाशायर ने कीटन जेनिंग्स का विकेट गंवाकर 9 विकेट से जीत हासिल कर लिया. स्टीवन क्रॉफ्ट ने 37 रन बनाए. वहीं, हसीब हमीद ने 29 रनों की पारी खेली.
डरहम ने डर्बीशायर को हराया
दूसरी ओर, डरहम का सामना डर्बीशायर से हुआ था. नॉर्थ ग्रुप के इस मैच में डरहम ने डर्बीशायर को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेटों से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए डर्बीशायर ने आठ विकेट खोकर 255 रन बनाए थे.
Can @lancscricket make it four wins in a row? ?
Read our preview as Lancashire take on @DurhamCricket tomorrow at South Northumberland CC in the @OneDayCup. ⤵️
— Lancashire Cricket (@lancscricket) April 29, 2019
जिसे डरहम ने माइकल रिचर्डसन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत आसानी से पूरा कर लिया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे एलेक्स रीस ने भी इस मैच में पचासा जड़ा. रीस के बल्ले से 55 रन निकले. वहीं, जैक बर्नहम और बैनक्रॉफ्ट ने 45-45 रनों की शानदार पारी खेली.
DUR vs LAN Team news
लंकाशायर ने G Maxwell को टीम में बुलाया है. ये मैक्सवेल का आखिरी वनडे कप मैच है. इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे.
SQUAD NEWS: A 14 man squad has been named for @lancscricket's @OneDayCup clash against @DurhamCricket tomorrow @SNBULLS. ⤵️
— Lancashire Cricket (@lancscricket) April 29, 2019
डरहम ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
DUR vs LAN Squad
Durham Squad:
Cameron Bancroft (c, wk), Graham Clark, Scott Steel, Alex Lees, Michael Richardson, Gareth Harte, Jack Burnham, Brydon Carse, Liam Trevaskis, Ben Raine, Matty Potts, James Weighell, Matt Salisbury
Lancashire Squad:
Dane Vilas (c)
James Anderson
Josh Bohannon
Steven Croft
Brooke Guest
Haseeb Hameed
Liam Hurt
Keaton Jennings
Rob Jones
Saqib Mahmood
Glenn Maxwell
Graham Onions
Matt Parkinson
Stephen Parry
Women’s T20 Challenge: मिताली, मंधाना और हरमनप्रीत में होगी जोरदार टक्कर
DUR vs LAN Playing 11
Durham :
G Clarke, S Steel, A Lees, C Bancroft, M Richardson, J Burnham, Trevaskis, B Raine, J Weighell, B Carse, M Salisbury
Lancashire :
K Jennings, H Hameed, S Croft, G Maxwell, D Vilas, R Jones, J Bohannon, L Hurt, M Parkinson, S Mahmood, J Anderson
DUR vs LAN Dream 11 Fantasy Tips
Durham :
C Bancroft ने पांच पारियों में 337 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक भी लगाए हैं.
M Richardson के बल्ले से तीन पारियों में 213 रन बने हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है.
A Lees लगातार टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं. तीन पचासे के साथ लीस ने 195 रन बनाए हैं.
B Carse ने डरहम के लिए सबसे ज्यादा दस विकेट चटकाए हैं.
Lancashire :
S Croft ने 4 इनिंग में टीम के लिए सबसे ज्यादा 276 रन बनाए हैं.
D Vilas भी एक बढ़िया विकल्प हैं. 226 रन इनके नाम दर्ज है.
H Hameed ने पांच मैचों में लगभग 38 की औसत से 151 रन बनाए हैं.
K Jennings का बल्ला खामोश रहा है. बावजूद उन्होंने 141 रन बनाए हैं.
गेंदबाजी में S Mahmood ने सबसे ज्यादा 18 विकेट चटकाए हैं.
M Parkinson ने 9 विकेट अपने नाम किये हैं.