DOL vs HL Dream 11 Hindi Prediction सीएसए टी20 चैलेंज 2019 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Apr 9, 2019 7:18 pm IST|Updated on: Apr 10, 2019 3:53 pm IST
DOL vs HL Dream 11 Hindi Prediction | डॉलफिंस बनाम हाईवेल्ड लायंस
DOL vs HL Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
CSA T20 Challenge 2019
Venue: Kingsmead, Durban
Date & Time : April 10, 2019, 9:30 PM IST
DOL vs HL Match Preview
साउथ अफ्रीका में इन दिनों घरेलू टी20 टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. सीएसए टी20 चैलेंज टूर्नामेंट में कुल छह घरेलू टीमों ने हिस्सा लिया है. सभी टीमें एक-एक मैच खेल भी चुकी है. अब दूसरे मैच में कल हाईवेल्ड लायंस का सामना डॉलफिंस से होगा.
MATCH DAY ??
The bizhub Highveld Lions are in #CSAT20Challenge action this evening as we are away to @DolphinsCricket
?18:00
?️Kingsmead StadiumIf you are around the area make your way to the venue for a good game of cricket.#DOLvLIO #JoinTheChargeForAutism #LionsCharge pic.twitter.com/BCcOuvFAXO
— DP World Lions (@LionsCricketSA) April 10, 2019
ये मैच डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला जाएगा. बता दें, अपने पहले मैच में डॉलफिंस टीम नाइट्स से भिड़ी थी. जहाँ, डॉलफिंस को चार विकेटों की जीत मिली. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 133 रन बनाए.
?RESULT?
A brilliant display of bowling restricted the VKB @KnightsCricket to 133. Some great performances with the bat ensured the @Hollywoodbets Dolphins a victory by 4 wickets! ??#DOLvKNI #T20Challenge #DolphinsCricket pic.twitter.com/DaSrNZcVv0
— Dolphins Cricket (@DolphinsCricket) April 6, 2019
डॉलफिंस की ओर से पी सुब्रायेन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किये. जवाब में उतरी डॉलफिंस के बल्लेबाजों ने छह विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. मार्कस एकरमैन ने सर्वाधिक 44 रनों का योगदान दिया.
MI vs KXIP Dream 11 Hindi Prediction आईपीएल 2019 Match Preview, Team News, Playing 11
उधर, लायंस की शुरूआत ही हार से हुई है. टीम का सामना केप कोबराज से हुआ था. जहाँ, रोमांचक मुकाबले में लायंस को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 169 रनों के जवाब में लायंस की टीम 164 ही बना सकी.
MATCH DAY ??
The bizhub Highveld Lions are in #CSAT20Challenge action this evening as we are away to @DolphinsCricket
?18:00
?️Kingsmead StadiumIf you are around the area make your way to the venue for a good game of cricket.#DOLvLIO #JoinTheChargeForAutism #LionsCharge pic.twitter.com/BCcOuvFAXO
— DP World Lions (@LionsCricketSA) April 10, 2019
विकेटकीपर रयान रिकेल्टन ने जरूर 43 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली. वहीं, तेम्बा भवुमा ने 35 गेंदों की मदद से 46 रन बनाए. खैर, दिलचस्प बात ये होगी कि लायंस को इस मैच में अपनी जीत का खाता खोल पाते हैं या नहीं?
DOL vs HL Team News
Andile Phehlukwayo चोटिल चल रहे हैं. इस मैच में वह हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
Pitch Report
किंग्समीड का ये मैदान हाई-स्कोरिंग नहीं है. एवरेज स्कोर पहली पारी में 148 का है. तो दूसरी पारी में 134 रन तक बनते हैं. हालांकि, उच्च स्कोर 218 रनों का है. साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने इतने रन किंग्समीड में बनाए थे.
Dolphins vs Lions :
Matches Played – 20
Dolphins Win – 09
Lions Win- 10
No Result – 01
DOL vs HL Playing 11
Dolphins
विकेटकीपर: M Van Wyk
बल्लेबाज: Sarel Erwee, Cody Chetty, Khaya Zondo, M Ackerman
ऑलराउंडर: S Makhanya, E Bosch,
गेंदबाज: K Maharaj, P Subrayen, L Zuma, D Dupavillon
Highveld Lions
विकेटकीपर: Ryan Rickelton
बल्लेबाज: R Hendricks, Rassie Van Der Dussen, T Bavuma, W Lubbe
ऑलराउंडर : D Pretorius, W Mulder
गेंदबाज: Nono Pongolo, Bjorn Fortuin, M Siboto, B Hendricks
DOL vs HL Squad
Dolphins:
Sarel Erwee, Morné van Wyk (wk), Cody Chetty, Khaya Zondo (c), Marques Ackerman, Sibonelo Makhanya, Rob Frylinck, Keshav Maharaj, Prenelan Subrayen, Lwandiswa Zuma, Daryn Dupavillon, Eathan Bosch, Senuran Muthusamy, Mthokozisi Shezi.
Highveld Lions:
Temba Bavuma (c), Dwaine Pretorius, Beuran Hendricks, Reeza Hendricks, Rassie van der Dussen, Malusi Siboto, Nono Pongolo, Bjorn Fortuin, Wiaan Mulder, Wihan Lubbe, Ryan Rickelton (wk), Aaron Phangiso, Kagiso Rapulana
SQUAD RELEASE ??
The bizhub Highveld Lions squad to face @DolphinsCricket in this evening's #T20Challenge fixture.
Let us know who you pick in your first 11 ?#JoinTheChargeForAutism #LionsCharge #DOLvCOB pic.twitter.com/MphNnaMJjN
— DP World Lions (@LionsCricketSA) April 10, 2019
DOL vs HL Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : Ryan Rickelton ने पिछले मैच में 69 रनों की पारी खेली थी. उपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं. ऐसे में रिकेल्टन ही विकेटकीपर के तौर पर परफेक्ट हैं.
बल्लेबाज : R Hendricks, T Bavuma को हमने लायंस की तरफ से चुना है. दोनों बल्लेबाज फॉर्म में हैं. बवुमा ने कोबराज के खिलाफ 46 रन बनाए थे. वहीं, M Ackerman ने नाइट्स के खिलाफ नाबाद 44 रन बनाए थे. K Zondo को लिया जा सकता है. विकल्प के तौर पर आप R Van Der Dussen और S Erwee को ले सकते हैं.
ऑलराउंडर : तीन ऑलराउंडर के साथ खेलना सही रहेगा. D Pretorius, W Mulder और E Bosch को आप टीम में रख सकते हैं.
गेंदबाज : Bjorn Fortuin ने कोबराज के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए थे. B Hendricks को टीम रख सकते हैं. तीसरे गेंदबाज के रूप में P Subrayen/ K Maharaj में से कोई एक होगा.