DLH vs MUM Dream11 Team विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल, Match Prediction, Team Preview

Published on: Oct 18, 2018 11:58 pm IST|Updated on: Oct 19, 2018 11:28 am IST

DLH vs MUM Dream11 Team | मुंबई vs दिल्ली | विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल

DLH vs MUM Dream11 Match Prediction | Who Will Win Today match

Where- एमचिन्नस्वामी स्टेडियम

When- 20 अक्टूबर, 09:00 AM IST

 

DLH vs MUM में खिताबी भिड़ंत 

 

विजय हजारे ट्रॉफी अब अपने आखिरी दौर में है. टूर्नामेंट के फाइनल में मुंबई और दिल्ली की टीमें आमने-सामने होंगी। मुंबई ने जहाँ हैदराबाद को सेमीफाइनल में हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है. वहीं, दिल्ली ने झारखंड को मात देकर लगातार दूसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया है. गौरतलब है कि टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में मुंबई और हैदराबाद की टीमों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला था. ये हाई-वोल्टेज मैच इसलिए भी था क्योंकि भारतीय टीम के कई सितारे मुंबई की तरफ से खेल रहे थे. जिनमें से रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे बड़े नाम थे. पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर जैसे युवा खिलाड़ी ने भी इस अहम मुकाबले में टीम के हिस्सा थे.

MUM vs HYD सेमीफाइनल की झलकियां

उधर, हैदराबाद टीम के कप्तान अम्बाती रायडू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुना। टीम की शुरुआत हालांकि ठीक नहीं रही. लेकिन, ओपनिंग जोड़ी तन्मय अग्रवाल और अक्षत रेड्डी सस्ते में निपट लिए. लेकिन, रोहित रायडू ने शानदार शतक जड़कर टीम के स्कोर को 246 तक पहुंचाया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। पृथ्वी ने टीम के लिए 61 रनों का योगदान दिया। जबकि रोहित 17 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 55 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.

 

JHA vs DLH में हुआ रोमांचक मुकाबला

टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल भी बेहद रोमांचक रहा. झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 199 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन विराट सिंह (71 ) ने बनाए। उधर, दिल्ली की ओर से स्टार तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने भी 133 रनों पर सात विकेट गंवा दिए. और ऐसा लगा ये मैच दिल्ली के हाथ से गयी. लेकिन, नितीश राणा और पवन नेगी ने टीम को हार के संकट से उबारा। और टीम को फाइनल में पहुँचने में मदद की. नितीश और नेगी दोनों ने 39 -39 रनों का योगदान दिया।

 

तो इस तरह मुंबई और दिल्ली की टीम फाइनल में पहुंची। अब देखना दिलचस्प होगा कि खिताबी मुकाबले में श्रेयस अय्यर बाजी मारते हैं. या फिर दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर टीम को विजय हजारे चैंपियन बनाते हैं?

 

DLH vs MUM Team News

फाइनल मुकाबले से पहले मुंबई और दिल्ली दोनों टीमों को बड़ा झटका लगा है. खबरों के मुताबिक़, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मैच खेलने वाले थे. लेकिन, रविवार को भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में भिड़ना है. तो ऐसे में रोहित और ऋषभ नेशनल ड्यूटी पर रहेंगे।

 

DLH vs MUM Playing 11

DELHI

विकेटकीपर – Unmukt Chand

बल्लेबाज – Gautam Gambhir, Dhruv Shorey, Nitish Rana, Himmat Singh

ऑलराउंडर – Pawan Negi, Lalit Yadav

गेंदबाज – Kulwant Khejroliya, Navdeep Saini, Suboth Bhati, Pranshu Vijayran

 

MUMBAI

विकेटकीपर – Aditya Tare

बल्लेबाज – Ajinkya Rahane, Suryakumar Yadav, Shreyas Iyer, Prithvi Shaw, Akhil Herwadkar

ऑलराउंडर- Shams Mulani, Shivam Dubey

गेंदबाज – Tushar Deshpande, Dhawal Kulkarni, Royston Dias

 

DLH vs MUM Squads

Delhi squad: Gautam Gambhir (c), Dhruv Shorey, Unmukt Chand (wk), Nitish Rana, Navdeep Saini, Hiten Dalal, Gaurav Kumar, Manan Sharma, Simarjeet Singh, Lakshay Thareja, Himmat Singh, Lalit Yadav, Suboth Bhati, Pranshu Vijayran, Pawan Negi and Kulwant Khejroliya.

 

Mumbai squad: Shreyas Iyer (c), Shivam Dubey, Tushar Deshpande, Rohit Sharma, Ajinkya Rahane, Dhawal Kulkarni, Aditya Tare (wk), Suryakumar Yadav, Royston Dias, Prithvi Shaw, Shams Mulani, Akhil Herwadkar, Shardul Thakur, Siddhesh Lad, Akash Parkar, Vijay Gohil, Eknath Kerkar, Jay Gokul Bista and Shubham Ranjane.

 

DLH vs MUM Dream11 Team

विकेटकीपर: Aditya Tare  ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं. साथ ही हालिया घरेलू फॉर्म भी उनका अच्छा रहा है.

बल्लेबाज: Prithvi shaw, Shreyas Iyer और Gautam gambhir इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. लिहाजा, ये तीनों बल्लेबाज आपको ज्यादा से ज्यादा अंक दिला सकते हैं. Himmat Singh पर दांव खेला जा सकता है.

ऑलराउंडर:- Shams Mulani लगातार विकेट निकाल रहे हैं. तो वहीं, Nitish rana बल्ले से कमाल कर रहे हैं. ऐसे में दोनों खिलाड़ी से काफी प्वाइंट अर्जित हो सकता है.

गेंदबाज : Navdeep Saini, Kulwant Khejroliya दिल्ली टीम के लिए इस सीजन काफी विकेट निकाले हैं. वहीं, Tushar Deshpande और Dhawal Kulkarni मुंबई के लिए इस सीजन काफी विकेट बटोरे हैं.

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article