DLH VS KER DREAM 11 PREDICTION विजय हज़ारे ट्रॉफी 2018 TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Sep 27, 2018 1:42 am IST|Updated on: Sep 27, 2018 1:42 am IST

DLH vs KER Dream11

विजय हज़ारे ट्रॉफी 2018 के ग्रुप B की दो टॉप टीमें टुर्नामेंट के अगले मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ उतरेगी। यह मुकाबला Kerala और Delhi के बीच खेला जाएगा। शुक्रवार, 28 सितंबर को यह मुकाबला दिल्ली के Feroz Shah Kotla मैदान पर खेला जाएगा।

 

Delhi की टीम का टूर्नामेंट में अब तक का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है। टीम ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें से पहले दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि इसका अंतिम मुकाबला बारिश के कारण रद्द करना परा था। पहले दो मुलबले में इसने Saurashtra की टीम को 5 विकेट से हराया था जबकि अगले मुकाबले में Hyderabad की टीम को 6 विकेट के अंतर से मात देने में कामयाब रही थी। अब Delhi की कोशिश इस मुकाबलों में जीत दर्ज कर अपने जीत की लय को बनाए रखने की होगी।

 

दूसरी ओर Kerala की टीम ने टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में मिली हार के बाद बेहतरीन वापसी करने में कामयाब हुई है। पहले मुकाबले में इसे हार मिली तज लेकिन इसके बाद टीम ने बेहतरीन वापसी की है और अपने अगले दोनो मुकाबलों में बेहतरीन जीत दर्ज की है। अगले दो मुकाबलों में पहले इसने Odisa की टीम को हराया फिर Chhattisgarh की टीम को अगले मुकाबले में मात दि थी। टीम की कोशिश अब टेबल टॉपर को हरा कर अपनी स्तिथि और मज़बूत करने की होगी।

 

 

DLH VS KER TEAM NEWS

टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।

 

 

DLH VS KER PLAYING 11

Delhi

विकेटकीपर- Unmukt Chand

बल्लेबाज़ – Gautam Gambhir, Rishabh Pant, Dhruv Shorey, Himmat Singh

ऑलराउंडर – Nitish Rana

गेंदबाज – Simarjeet Singh, Navdeep Saini, Manan Sharma, Lalit Yadav, Suboth Bhati

 

 

Kerala

विकेटकीपर – Sanju Samson

बल्लेबाज़- Sachin Baby, Sandeep Warrier, Arun Karthik, Salman Nizar, Daryl Ferrario

ऑलराउंडर- Jalaj Saxena

गेंदबाज- Basil Thampi, MD Nidheesh, Vasudevan Arundhadi Jagadeesh, Akshay Chandran

 

 

 

DLH VS KER DREAM 11 KEY PLAYERS

 

• Jalaj Saxena
• Sachin Baby
• Nitish Rana
• Akshay Chandran
• Gautam Gambhir

• Sanju Samson
• Rishabh Pant
• Himmat Singh

• Manan Sharma
• Suboth Bhati

 

DLH VS KER DREAM 11 TEAM

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article