DLH vs JHA Dream11 विजय हजारेे ट्रॉफी Match Prediction, Team Preview
Published on: Oct 17, 2018 5:44 pm IST|Updated on: Oct 17, 2018 5:44 pm IST
DLH vs JHA Dream11 Team | दिल्ली बनाम झारखंड | विजय हजारे ट्रॉफी 2018 सेमीफाइनल
DLH vs JHA Dream11 Match Prediction | Who Will Win Today match
बेंगलुरू, 18 अक्टूबर, सुबह 9 बजे,
विजय हजारे ट्रॉफी 2018| दिल्ली बनाम झारखंड | दूसरा सेमीफाइनल|
Vijay Hazare Trophy के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को Delhi का सामना Jharkhand से होगा। Delhi ने जहां Haryana को मात देकर यह पहुंची है। वही Jharkhand ने बारिश से प्रभावित मैच में Maharashtra को आठ विकेट से पीट कर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। ऐसे में दोनों ही टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए एंडी चोटी का जोर लगाएगी।
Delhi की बात करें तो टीम ने Vijay Hazare Trophy को इससे पहले एक दफा अपने नाम किया है। इस सीजन भी टीम का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है, टीम ने सेंमीफाइनल तक का सफर आसानी से पूरा किया है। कप्तान Gautam Gambhir की अगुवाई में टीम काफी मजबूत नजर आयी है। Gambhir ने टीम के कप्तानी समेत बल्लेबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया है। Haryana के खिलाफ मैच में भी Gambhir ने शानदार शतक लगा, टीम को एकतरफा जीत दिलाई थी।
टीम के बल्लेबाजों ने इस पूरे सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। Gambhir के अलावा Dhruv Shorey , Unmukt Chand ने भी बल्लेबाजी में अहम योगदान दिया है। वही टीम के गेंदबाजों ने भी टीम की जीत में अहम योगदान दिया है। क्वार्टरफाइनल में Haryana के खिलाफ Kulwant Khejroliya ने शानदार गेंदबाजी करतें हुए 6 विकेट अपने नाम किए थे।
वही दूसरी तरफ Jharkhand की टीम ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। टीम ने अपने ग्रुप में 7 जीत के साथ टॉप पर रही है। टीम की कमान संभाल रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज Ishan Kishan ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों से प्रभावित किया है। Ishan के अलावा Saurabh Tiwary , Virat Singh ने भी बल्लेबाजी में शानदार खेल दिखाया है। वही गेंदबाजी में Varun Aaron , Shahbaz Nadeem ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है।
पिच कंडिशन
Chinnaswamy की पिच की बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। पिच से स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है।
DLH vs JHA Dream11 Team News
टीम न्यूज जानने के लिए जुड़े रहिए।
DLH vs JHA SQUAD
Delhi Squad – Gautam Gambhir (c), Nitish Rana, Dhruv Shorey, Rishabh Pant (wk), Navdeep Saini, Hiten Dalal, Himmat Singh, Pranshu Vijayran, Suboth Bhati, Lalit Yadav, Lakshay Thareja, Gaurav Kumar, Simarjeet Singh, Kulwant Khejroliya, Unmukt Chand, Pawan Negi, Manan Sharma
Jharkhand Squad – Ishan Kishan(c) (wk), Sanjay Rathour, Monu Kumar, Ashish Kumar, Sumit Kumar, Jaskaran Singh, Utkarsh Singh, Atul Singh Surwar, Saurabh Tiwary, Virat Singh, Shahbaz Nadeem, Rahul Shukla, Anukul Roy, Varun Aaron , Kumar Deobrat, Anand Singh, Shasheem.
DLH vs JHA Playing11
Delhi Playing 11
विकेटकीपर – Unmukt Chand
बल्लेबाज – Gautam Gambhir, Dhruv Shorey , Nitish Rana , Himmat Singh
ऑलराउंडर – Manan Sharma, Pranshu Vijayran
गेंदबाज – Pawan Negi , Kulwant Khejroliya , Navdeep Saini , Lalit Yadav
Jharkhand Playing11
विकेटकीपर- Ishan kishan
बल्लेबाज – Anand Singh , Saurabh Tiwary , Kumar Deobart., Sumit Kumar
ऑलराउंडर – Anukul Roy, Shasheem Sanjay Rathour
गेंदबाज – Varun Aaron, Shahbaz Nadeem, Rahul Shukla , Jaskaran Singh
DLH vs JHA Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Ishan Kishan पहली पसंद होगे। Ishan का बल्ला इस पूरे सीजन जम कर बोला है। ऐसे में वो सबसे बेस्ट चॉइस रहेगें।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Gautam Gambhir , Saurabh Tiwary , Dhruv Shorey , Nitish Rana अच्छे विकल्प के तौर पर मौजूद है। Gautam का बल्ला इस पूरे सीजन चला और वो कप्तान की चॉइस के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। वही Saurabh Tiwary , Nitish Rana का बल्ला भी खूब चला है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Anukul Roy Manan Sharma अच्छे विकल्प हो सकते है। Anukul ने पिछलें मैच में शानदार गेंदबाजी की थी, वो बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दे सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Varun Aaron , Navdeep Saini , Shahbaz Nadeem काफी अच्छे विकल्प हो सकते है। Varun Aaron , Shahbaz Nadeem अनुभवी खिलाड़ी है। वही Navdeep का प्रदर्शन इस सीजन गेद से कमाल का रहा है।