DHD vs SYS Dream11 बांग्लादेश प्रीमियर लीग Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 17, 2019 1:33 pm IST|Updated on: Jan 17, 2019 1:33 pm IST
DHD vs SYS Dream11 Team|ढाका डायनामाइट्स बनाम सिल्हेट सिक्सर्स
DHD vs SYS Dream11|Who Will Win Today Match
Sylhet January 18 at 1:30 PM
DHD vs SYS Match Preview
अपने पिछले मैच में सीजन की पहली हार का सामना करने वाली Dhaka Dynamites की टीम अपने अगले मुकाबलें में Sylhet Sixers से भिड़ेंगी। Sylhet Sixers की टीम ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए Rangpur Riders को 27 रन से मात दी थी। वही, Dhaka Dynamites के पिछले मैच को छोड़ दे तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है।
पिछली हार को भुलाना चाहेंगें ढाका
Dhaka Dynamites की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन जबर्दस्त रहा है। टीम ने इस सीजन खेलें अपने 5 मुकाबलों में से 4 में जीत दर्ज की है। जबकि महज एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो इस सीजन Dhaka की बल्लेबाजी टीम की सबसे बडी ताकत रही है। Hazratullah Zazai, Rony Taludkar, Shakib Al Hasan जैस बल्लेबाजों ने अबतक दमदार बल्लेबाजी की है। वही, Kieron Pollard ने भी अपनी तूफानी पारी की एक झलक दिखाई है।
वहीं, गेंदबाजी में Al Islam, Sunil Narine ने पिछले मैच में बढ़िया गेंदबाजी की थी। Narine ने पिछले मैच में तीन अहम विकेट चटकाए थें। Rubel Hossain ने भी बेहद किफायती गेंदबाजी की थी।
दमदार जीत से बढा है सिल्हेट का मनोबल
Sylhet Sixers को मिली पिछले मैच में शानदार जीत से टीम का मनोबल जरुर बढ़ा होगा। खासतौर पर टीम के बल्लेबाज सीजन में पहली बार जबर्दस्त फॉर्म में नजर आए थें। पूरे सीजन में अबतक कुछ खास नहीं कर सकें Litton Dass ने पिछले मैच में अपनी उपयोगिता साबित कर के दिखाई। वही, कप्तान Warner ने भी तूफानी अर्धशतकीय पारी खेल फॉर्म में वापसी की है।
Sylhet की गेंदबाजी पर नजर डालें तो Sohail Tanvir, Taskin Ahmed ने इस सीजन अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। Taskin Ahmed ने अभी तक हर मैच में टीम के लिए अहम विकेट चटकाए है। वही, Sandeep Lamichhane ने बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसाया है।
DHD vs SYS Team News
Afif Hossain ने इस सीजन बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में भी वो बल्ले और गेंद दोनों से नाकाम रहे थें. ऐसे में टीम उनकी जगह किसी और को आजमा सकती है।
टीम न्यूज जानने के लिए जुड़े रहिए।
DHD vs SYS Playing 11
Dhaka Dynamites Playing 11
विकेटकीपर : Nurul Hasan
बल्लेबाज : H Zazai, K Pollard, Rony Talukdar, Mohammad Naim
ऑलराउंडर : Sunil Narine, A Rusell, Shakib Al Hasan, (Doubt : S Hom)
गेंदबाज : Al Islam, R Hossain(Doubt : Asif Hasan)
Sylhet Sixers Playing 11
विकेटकीपर : Jaker Ali
बल्लेबाज : Sabbir Rahman, Nicholas Pooran, David Warner, Litton Das
ऑलराउंडर : Alok Kapali, (Doubt : Afif Hossain)
गेंदबाज : S Lamichhane, T Ahmed, Sohail Tanvir, (Doubt :Mehedi Hasan Rana)
DHD vs SYS SQUAD
Dhaka Dynamites Squad – Ian Bell, Shahadat Hossain, Shakib Al Hasan (c), Kieron Pollard, Rubel Hossain, Sunil Narine, Andre Russell, Shuvagata Hom, Andrew Birch, Nurul Hasan (wk), Rony Talukdar, Asif Hasan, Rovman Powell, Hazratullah Zazai, Qazi Onik, Naim Sheikh, Mohammad Naim, Mizanur Rahman, Mohor Sheikh, Aliss Islam
Sylhet Sixers Squad – Alok Kapali, Sohail Tanvir, Andre Fletcher, David Warner, Mohammad Irfan, Nasir Hossain, Gulbadin Naib, Sabbir Rahman, Nabil Samad, Al-Amin Hossain, Liton Das, Taskin Ahmed, Nicholas Pooran, Fabian Allen, Jaker Ali, Mehedi Hasan Rana, Sandeep Lamichhane, Ebadat Hossain, Afif Hossain, Patrick Brown, Towhid Hridoy
DHD vs SYS Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Nurul Hasan ने पिछले मैच में कुछ अच्छे शॉट्स लगाए थे। ऐसे में वो अच्छी चॉइंस होगें।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Nicholas Pooran, Hazratullah Zazai, Rony Taludkar, David Warner, Litton Dass सबसे अच्छे विकल्प होगें। Pooran का बल्ला इस सीजन खुद चला है। वही, David Warner ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Andre Russell, Shakib Al Hasan, Sunil Narine सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Russell बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है। वही, Narine ने भी पिछले मैच में तीन विकेट चटकाए थें।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Taskin Ahmed, Sohail Tanvir, Rubel Hossain सबसे अच्छे विकल्प होगें। Taskin Ahmed ने लगातार विकेट चटकाए है। वहीं, Sohai Tanvir ने भी बढ़िया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।