DHD vs RK Dream11 बांग्लादेश प्रीमियर लीग Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Jan 15, 2019 6:02 pm IST|Updated on: Jan 15, 2019 6:02 pm IST

DHD vs RK Dream11 Team|ढाका डायनामाइट्स बनाम राजशाही किंग

DHD vs RK Dream11|Who Will Win Today Match

Sylhet January 16 at 1:00 PM

 

DHD vs RK Match Preview

शानदार फॉर्म में चल रही Dhaka Dynamites की टीम टूर्नामेंट के 17वें मैच में Rajshahi Kings से होगा। Dhaka Dynamites की टीम का प्रदर्शन इस सीजन अबतक बेहद शानदार रहा है।

टीम ने अपने खेलें चारों मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि Rajshahi Kings की टीम को अपने पिछले मुकाबले में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते khulna Titans के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

 

ढाका बेहद शानदार फॉर्म में मौजूद

Dhaka Dynamites की  बात की जाए तो टीम क प्रदर्शन इस सीजन लाजवाब रहा है। टीम ने इस सीजन अबतक हार का मुंह नहीं देखा है। टीम ने अपने आखिरी मैच में Rangpur Riders के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी।

टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Hazratullah Zazai, Rony Taludkar जैसे बल्लेबाजों ने जहां टीम को दमदार शुरुआत दी है। वही, Shakib Al Hasan, Kieron Pollard ने मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी को बखूबी तरीके से निभाया है। Andre Russell ने आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया है।

Dhaka की गेंदबाजी भी इस सीजन काफी संतुलित नजर आयी है। Rubel Hussain, Sunil Narine जैसे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही, Andre Russell बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी काफी उपयोगी साबित हुए है।

 

राजशाही की बल्लेबाजी की हालात खस्ता

Rajshahi Kings के लिए उनके बल्लेबाजों का ना चल पाना टीम के लिए चिंता का विषय जरुर है। Khulna Titans के खिलाफ 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम महज 103 रनों पर ही ढ़ेर हो गई थी। Evans, Soumya Sarkar, Doeschate जैसे बल्लेबाजों अभी तक रनों के लिए जूझते नजर आए है।

हालांकि टीम के गेंदबाजों ने लगभग हर मैच में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। Isuru Udana, Mehidy Hasan, Mustafizur Rahman की तिकड़ी ने लगातार अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।

 

DHD vs RK Team News

Seekkuge Prassana टीम से जुड़ गए है। ऐसे में वो इस मैच में खेल सकते है।

Laurie Evans लगातार फ्लॉप रहे है। ऐसे में टीम उनकी जगह किसी और को मौका दे सकती है।

 

DHD vs RK Playing 11

 

Dhaka Dynamites Playing 11

विकेटकीपर : Nurul Hasan

बल्लेबाज : H Zazai, K Pollard, Rony Talukdar, M Rahman

ऑलराउंडर : Sunil Narine, A Rusell, S Hom, Shakib Al Hasan

गेंदबाज :  Al Islam, R Hossain

 

Rajshahi Kings Playing 11

विकेटकीपर : Zakir Hasan

बल्लेबाज : Mominul Haque, Soumya Sarkar (Doubt: Laurie Evans)

ऑलराउंडर : Mehidy Hasan (c), Ryan ten Doeschate (Doubt : S Prasanna)

गेंदबाज : M Rahman, I Udana, A Sunny (Doubt : Q Ahmad,)

 

 

DHD vs RK SQUAD

Dhaka Dynamites Squad  – Ian Bell, Shahadat Hossain, Shakib Al Hasan (c), Kieron Pollard, Rubel Hossain, Sunil Narine, Andre Russell, Shuvagata Hom, Andrew Birch, Nurul Hasan (wk), Rony Talukdar, Asif Hasan, Rovman Powell, Hazratullah Zazai, Qazi Onik, Naim Sheikh, Mohammad Naim, Mizanur Rahman, Mohor Sheikh, Aliss Islam

Rajshahi Kings Squad – Mohammad Sami, Mohammad Hafeez, Ryan ten Doeschate, Isuru Udana, Laurie Evans, Seekkuge Prasanna, Mominul Haque, Alauddin Babu, Kamrul Islam , Soumya Sarkar, Arafat Sunny, Marshall Ayub, Christiaan Jonker, Mustafizur Rahman, Zakir Hasan (wk), Qais Ahmad, Mehidy Hasan (c), Fazle Mahmud

 

यह भी पढ़े –  महज पांच साल में देखा था क्रिकेटर बनने का ख्वाब, किसान पिता के त्याग और कड़ी मेहनत से बनाई भारतीय टीम में जगह

 

DHD vs RK Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Zakir Hasan सबसे अच्छे विकल्प होगें। Zakir Hasan ने इस सीजन अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Hazratullah Zazai, Rony Talukdar, Kieron Pollard, Soumya Sarkar सबसे अच्छे विकल्प होगें। Rony Tauldkar ने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही, Kieron Pollard भी इस सीजन रंग में नजर आए है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Andre Russell, Shakib Al Hasan, Mehidy Hasan सबसे अच्छे विकल्प होगें। Andre Russell ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है। वही, Shakib अकेले दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Mustafizur Rahman, Isuru Udana, Rubel Hossain सबसे अच्छे विकल्प होगें। Mustafizur Rahman ने इस सीजन किफायती गेंदाजी के साथ विकेट भी चटकाए है। वही, Isuru Udana ने भी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article