DHD vs KT Dream 11 Team बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2019 Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Jan 7, 2019 1:07 pm IST|Updated on: Jan 7, 2019 6:32 pm IST

DHD vs KT Dream 11 Team | ढाका डायनामाइट्स बनाम खुलना टायटन्स

DHD vs KT match Prediction | Who Will Win Today’s Match 

 

Bangladesh Premier League 2019

Match Details:

Venue: Shere Bangla National Stadium, Dhaka

Date & Time: 8 Jan 2019, 12:00 PM IST

 

DHD vs KT Match Preview

बांग्लादेश पप्रीमियर लीग में कल खुलना टायटन्स और ढाका डायनामाइट्स के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें पहली बार इस सीजन आमने-सामने होंगी. साथ ही ये ढाका और खुलना का दूसरा मैच भी होगा. पिछले मैच में ढाका डायनामाइट्स का मुकाबला राजशाही किंग्स के खिलाफ हुआ था. जहाँ तीन बार की चैंपियन ढाका टीम ने किंग्स को 83 रनों से हरा दिया था.

 

ह्जरातुल्लाह जजाई की तूफानी पारी

इस मैच में सलामी बल्लेबाज ह्जरातुल्लाह जजाई ने 41 गेंदों में धमाकेदार 78 रनों की पारी खेली. तो वहीं, सुनील नरेन ने 28 गेंदों पर 38 रन बना डाले. ढाका ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 189 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में राजशाही किंग्स 106 रनों पर ही सिमट गयी.

 

खुलना टायटन्स को मिली हार

उधर, रंगपुर राइडर्स का मुकाबला खुलना टायटन्स से हुआ था. खुलना टीम को अपने पहले मैच में ही हार का मुंह देखना पड़ा. डिफेंडिंग चैंपियन रंगपुर राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 169 रन बनाए. जवाब में खुलना टायटन्स 161 रन ही बना सकी. हालांकि, इस मैच में टीम की ओर से पॉल स्टर्लिंग ने 46 गेंदों पर 61 रनों की अच्छी पारी खेली.

 

DHD vs KT Team News

Stay Tuned

 

DHD vs KT Full Squad

Dhaka Dynamites Squad:

Ian Bell, Shahadat Hossain, Shakib Al Hasan (c), Kieron Pollard, Rubel Hossain, Sunil Narine, Andre Russell, Shuvagata Hom, Andrew Birch, Nurul Hasan (wk), Rony Talukdar, Asif Hasan, Rovman Powell, Hazratullah Zazai, Qazi Onik, Naim Sheikh, Mohammad Naim, Mizanur Rahman, Mohor Sheikh

 

Khulna Titans Squad:

Lasith Malinga, Brendan Taylor, Junaid Siddique, Paul Stirling, Mahmudullah, Jahurul Islam, Dawid Malan, Yasir Shah, Carlos Brathwaite, Ariful Haque, Taijul Islam, Al-Amin, Nazmul Hossain Shanto, Zahir Khan, Subashis Roy, Ali Khan, Mahidul Islam Ankon, Tanvir Islam, Sherfane Rutherford, Shariful Islam

DHD vs KT Playing 11

Dhaka Dynamites

विकेटकीपर :Nurul Hasan

बल्लेबाज : Rony Talukdar, Mizanur Rahman, Hazratullah Zazai, Kieron Pollard

ऑलराउंडर : Sunil Narine, Shakib Al Hasan (c), Andre Russell

गेंदबाज : Mohor Sheikh, Rubel Hossain, Shuvagata Hom,

 

Khulna Titans

विकेटकीपर :Jahurul Islam

बल्लेबाज :Paul Stirling, Nazmul Hossain Shanto, Junaid Siddique

ऑलराउंडर : Mahmudullah (c), Ariful Haque, Carlos Brathwaite,

गेंदबाज :Taijul Islam, Shariful Islam, Zahir Khan, Ali Khan

 

DHD vs KT Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : J Islam और N hasan किसी एक को चुन लें.

बल्लेबाज : P Stirling ने पहले मैच में ही 61 रन ठोके हैं. J Siddique खुलना टीम के सलामी बल्लेबाज हैं. रंगपुर राइडर्स के खिलाफ लय में लग रहे थे. हालांकि, अपनी पारी में वह 33 रन ही जोड़ सके. H Zazai ढाका को पहले मैच में ही 78 रन बनाकर जीत दिला दी. K Pollard चौथे बल्लेबाज होंगे. जिसे आप टीम में रख सकते हैं.

ऑलराउंडर : Shakib Al Hasan के अलावा S narine और A rusell को लेकर अपनी फैंटसी टीम बनाइये. ये तीनों ऑलराउंडर मैच विनर हैं.

गेंदबाज : R Hossain ने पहले मैच में ही शानदार गेंदबाजी करते हुए महज सात रन देकर तीन विकेट चटकाए हैं. T Islam ने भी किफायती गेंदबाजी की थी. Ali Khan या Shariful Islam में किसी एक को चुन सकते हैं.

71 सालों का सूखा खत्म, विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने कंगारूओं को दी पटखनी

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article