DHD vs CV Dream11 बांग्लादेश प्रीमियर लीग Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Jan 20, 2019 5:30 pm IST|Updated on: Jan 21, 2019 12:40 pm IST

DHD vs CV Dream11 Team|ढाका डायनामाइट्स बनाम चिटगांव वाइकिंग्स

DHD vs CV Dream11|Who Will Win Today Match

Dhaka January 21 at 6:00 PM

 

DHD vs CV Match Preview

Bangladesh Premier League में पॉइंटस टेबल में दो टॉप की टीमें रविवार को एकदूसरे के सामने होगी। टूर्नामेंट के 26वें मुकाबलें में Dhaka Dynamites की टीम का सामना Chittagong Vikings से होगा।

दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन अबतक बेहद शानदार रहा है। Dhaka की टीम जहां 6 मैचों में 5 जीत के साथ पहले स्थान पर मौजूद है। वही, Chittagong Vikings की टीम 5 मैचों में 4 जीतों के साथ दूसरे नंबर है।

 

ऑलराउंडरस ढाका की ताकत

Dhaka Dynamites की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने अपने आखिरी मुकाबलें में Sylhet Sixers को 6 विकेट से मात दी थी। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो पिछले मैच में कप्तान Shakib Hasan ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी। वही, Russell ने भी 40 रन की तूफानी पारी खेली थी।

गेंदबाजी में Andrew Birch ने जहां अपने पहले मैच में तीन विकेट लिए थें. वही, कप्तान Shakib ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी दो विकेट झटके थें। Rube Hossain और Sunil Narine ने इस सीजन बेहद किफायती गेंदबाजी की है।

 

चिटगांव का टॉप ऑर्डर शानदार फॉर्म में

Chittagong Vikings ने पिछले मुकाबलें में Khulna Titans की टीम पर शानदार जीत दर्ज की थी। टीम के बल्लेबाजों ने Khulna के खिलाफ जबर्दस्त बैंटिग की थी। Yasir Ali और कप्तान Mushfiqur Rahim ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही, Mohammad Shahzad ने टीम को शानदार शुरुआत दी थी।

Chittagong की गेंदबाजी भी इस सीजन शानदार लय में नजर आयी है। पिछले मुकाबले में Abu Jayed ने जहां तीन विकेट अपने नाम किए थे। वही, Khaled Ahmed और Delport ने भी दो विकेट चटकाए थें।

 

DHD vs CV Team News

Al Islam ने पिछले मैच में महज एक ओवर डाला था। ऐसे में उनके खेलने को लेकर स्थिती स्पष्ट नहीं है।

Hazratullah Zazai की जगह पिछले मैच मे Mizanur Rahman को टीम में जगह दी गयी थी लेकिन वो कुछ खास नहीं कर सकें थे। ऐसे में Zazai की टीम में वापसी हो सकती है।

 

DHD vs CV Playing 11

 

Dhaka Dynamites Playing 11

विकेटकीपर : Nurul Hasan

बल्लेबाज :  Mizanur Rahman, Rony Talukdar, Darwish Rasooli( Doubt : Hazratullah Zazai, K Pollard)

ऑलराउंडर : Sunil Narine, A Rusell, Shakib Al Hasan,

गेंदबाज : Al Islam, R Hossain, Andrew Birch

 

Chittagong Vikings Playing 11

विकेटकीपर – Mohammad Shahzad

बल्लेबाज – Mushfiqur Rahim, Cameron Delport, Najbullah Zadran, Yasir Ali

ऑलराउंडर – Mosaddek Hossain, Dasun Shanaka(Doubt :Sikandar Raza)

गेंदबाज – Abu Jayed, Khaled Ahmed, Nayeem Hasan(Doubt :Sunzamul Islam)

 

 

DHD vs CV SQUAD

 Dhaka Dynamites Squad  – Ian Bell, Shahadat Hossain, Shakib Al Hasan (c), Kieron Pollard, Rubel Hossain, Sunil Narine, Andre Russell, Shuvagata Hom, Andrew Birch, Nurul Hasan (wk), Rony Talukdar, Asif Hasan, Rovman Powell, Hazratullah Zazai, Qazi Onik, Naim Sheikh, Mohammad Naim, Mizanur Rahman, Mohor Sheikh, Aliss Islam

Chittagong Vikings Squad  – Mohammad Ashraful, Abu Jayed, Dasun Shanaka, Shadman Islam, Mushfiqur Rahim (c), Yasir Ali,  Najibullah Zadran,  Mosaddek Hossain, Sikandar Raza, Cameron Delport, Nihaduzzaman, Robbie Frylinck, Mohammad Shahzad (wk), Sunzamul Islam, Nayeem Hasan, Khaled Ahmed, Luke Ronchi (wk), Robiul Haque

 

DHD vs CV Dream11 Team

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Mohammad Shahzad सबसे अच्छे विकल्प होगेँ। Shahzad ने पिछले मैच में अच्छी पारी खेली थी। वही, वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Rony Taludkar, Mushfiqur Rahim, Cameron Delport, Najibullah Zardan सबसे अच्छे विकल्प होगें। Mushfiqur Rahim ने इस सीजन बेहद शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। वही, Cameron Delport ने भी पिछले मैच में बल्ले और गेंद से अहम योगदान दिया था।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Dasun Shanaka, Andre Russell, Shakib al Hasan सबसे अच्छे विकल्प होगें। Shakib ने पिछले मैच में बल्ले और गें दोनें से अहम योगदान दिया था। वही, Russell ने भी पिछले मैच में तूफानी पारी खेली थी।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में – Abu Jayed, Khaled Ahmed, Rubel Hossain, Andrew Birch सबसे अच्छे ऑप्शन रहेंगें। Birch ने पिछले मैच में तीन विकेट अपने नाम किए थें। वही, Abu Jayed ने इस सीजन अच्छी गेंदबाजी की है।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article