DER vs LAN Dream11Hindi Prediction, रॉयल लंदन वनडे कप, Team News, Playing 11

Published on: May 1, 2019 10:00 pm IST|Updated on: May 2, 2019 11:26 am IST

DER vs LAN Dream11|डर्बीशायर बनाम लंकाशायर|DER vs LAN Match Preview

 

Royal London Oneday Cup के नॉर्थ ग्रुप में Lancashire की टीम का आमना सामना Derbyshire से होगा। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अबतक टूर्नामेंट में बढ़िया रहा है। Lancashire की टीम जहां 6 मैचों में 4 जीत के साथ पॉइंटस टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है। वही, Derbyshire की टीम इतने ही मैचों में 3 जीत के साथ चौथे नंबर पर काबिज है। Derbyshire ने अपने आखिरी मैच में Warwickshire की टीम को 5 विकेट से मात दी थी। जबकि Lancashire ने अपने पिछले मैच में Durham को 3 विकेट से हराया था।

 

डर्बीशायर शानदार लय में मौजूद

Derbyshire की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है। टीम ने अबतक खेले अपने 6 मैचों में से 3 में शानदार जीत दर्ज की है। जबकि 2 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Wayne Madsen ने आखिरी मैच में शानदार 119 रनों की पारी खेली थी। जबकि Alex Hughes ने भी 69 रनों का योगदान दिया था। Luis Reece बल्ले और गेंद दोनों से कफी उपयोगी साबित हुए है।

वही, गेंदबाजी में Logan van Beek ने Warwickshire के खिलाफ 3 विकेट चटकाए थे। जबकि Mark Watt ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए महज 32 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे।

 

बल्लेबाजी लंकाशायर के लिए चिंता का विषय

Lancashire ने अपने आखिरी मैच में Durham की टीम को मात दी थी। टीम के गेदबाजो ने Durham के खिलाफ बेहद शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। टीम के स्टार ऑलराउंडर Glenn Maxwell ने अपने 10 ओवर में महज 42 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Saqib Mahmood और Graham Onions ने 2-2 विकेट चटकाए थे।

Lancashire की ओर से बल्लेबाजी में Steve Croft ने 99 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। जबकि Graham Onion ने अहम समय में 6 गेदों मे 16 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया था।

 

Match Details

Venue – Old Trafford, Manchester

Date&Time – 2nd May 2019, 3:30 PM

 

DER vs LAN Team News

Glenn Maxwell वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए है। उनकी जगह Jake Lehmann को टीम में शामिल किया गया है। 

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

DER vs LAN Playing 11

 

Derbyshire Playing 11

विकेटकीपर – Harvy Hosein

बल्लेबाज – Billy Godleman, Tom Lace, Wayne Madsen, A Dal

ऑलराउंडर – Luis Reece, M Critchley, Alex Hughes

गेंदबाज – Ravi Rampaul, Logan van Beek, Mark Watt

 

Lancashire Playing 11

विकेटकीपर – Dane Vilas

बल्लेबाज – Keaton Jennings, Haseeb Hameed, Jake Lehmann, Rob Jones

ऑलराउंडर – Steven Croft,

गेंदबाज – J Anderson, Graham Onions, Saqib Mahmood, S Parry

 

DER vs LAN SQUAD

Derbyshire Squad

Lancashire Squad –  Dane Vilas(c), James Anderson, Josh Bohannon, Steven Croft, Brooke Guest, Haseeb Hameed, Liam Hurt, Keaton Jennings, Rob Jones, Jake Lehmann, Saqib Mahmood, Graham Onions, Matt Parkinson, Stephen Parry

 

 

यह भी पढ़े –   RCB vs RR IPL 2019: Rain knocks out RCB, Gopal takes hat-trick

DER vs LAN Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विेकेटकीपर के तौर पर Dane Vilas सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Dane Vilas ने इस सीजन कुछ दमदार पारियां खेली है। ऐसे में वो इस मैच में भी बल्ले से कारगर साबित हो सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Keaton Jennings, Billy Godleman, Wayne Madsen सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Wayne Madsen ने पिछले मैच में शानदार 119 रनोें की पारी खेली थी। जबकि Billy Godleman इस पूरे टूर्नामेंट में कमाल की फॉर्म में मौजूद है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Steven Croft, Luis Reece, Alex Hughes सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Luis Reece ने पिछले मैच में बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया था। जबकि Steven Croft ने आखिरी मैच में 99 रनों की शानदार पारी खेली थी।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Mark Watt, Saqib Mahmood, Graham Onions सबसे बेहतर विकल्प होंगे। Saqib Mahmood ने इस सीजन शानदार गेंदबाजी की है। जबकिGraham Onions ने पिछले मैच में 2 विकेट अपने नाम किए थे।

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article