DEN vs JER Dream 11 Hindi Prediction टी20 विश्वकप यूरोप रीजन फाइनल 2019 Team News, Playing 11
Published on: Jun 15, 2019 8:34 pm IST|Updated on: Jun 16, 2019 12:36 pm IST
DEN vs JER Dream 11 Hindi Prediction | डेनमार्क बनाम जर्सी
DEN vs JER Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
T20 WC Europe Region Final 2019
Venue : St. Peter’s Fort
Date & Time : 16 Jun 2019, 3:15 PM IST
DEN vs JER Match Preview
जर्सी टीम ने टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की है. अपने पहले मुकाबले में ही गनर्सी को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से हरा दिया. जर्सी की इस जीत के हीरो हॉकिंस के रहे. जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किये.
वहीं, बल्लेबाजी म बिसन ने 54 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी गनर्सी ने छह विकेट खोकर 108 रन बनाए.
टीम की ओर से कप्तान जोशुआ बटलर ने नाबाद 65 रनों की पारी खेली. बाकी किसी भी बल्लेबाज का उन्हें साथ नहीं मिला. वरना, स्कोर 108 से ज्यादा होता.
जवाब में दो विकेट गंवाकर जर्सी ने लक्ष्य हासिल कर लिया. गनर्सी की तरफ इस मैच में ब्लेमपीड ने भी दो विकेट हासिल किये. अब जर्सी का अगला मुकाबला डेनमार्क के साथ होगा.
DEN vs JER Team News
Stay Tuned
DEN vs JER Squad
Denmark:
Hamid Mazhar Shah (C), Omar Hayat, Taranjit Singh Bharaj, Oliver Damgaard Hald, Anique Uddin, Rizwan Tariq Mahmood, Jino Jojo, Nicolaj Damgaard Lægsgaard, Anders Bülow, Saif Ahmad, Zishan Shah, Bashir Shah, Abdul Wahab Hashmi (WK), Delawar Khan
Jersey:
Charles Perchard (C), Corey Bisson, Dom Blampied, Harrison Carlyon, Jake Dunford (WK), Nick Ferraby, Anthony Hawkins-Kay, Jonty Jenner, Elliot Miles, Rhys Palmer, Will Robertson, Ben Stevens, Julius Sumerauer, Ben Ward
DEN vs JER Playing 11
Jersey:
NJ Ferraby, C Bisson, B Stevens, J Jenner, J Dunford, A Hawkins-Kay, C Perchard, E Miles, W Robertson, D Blampied, B Ward
Denmark :
Saif Ahmad, Oliver Damgaard Hald, Rizwan Tariq Mahmood, Zishan Shah, Delawar Khan, A Uddin, A Bülow, B Shah, N Laegsgaard, H Mazhar Shah, T Singh Bharaj,
DEN vs JER Dream 11 Fantasy Tips
Saif Ahmad ने बल्लेबाजी में अहम रोल अदा कर सकते है। पिछली दो पारियों मे 45 की औसत से 45 रन बना चुके है।
Rizwan Mahmood ने पिछली चार पारियों में 28 की औसत से 85 रन बनाए है।
गेंदबाजी विभाग में ND Laegasgaard ने पिछली पांच पारियों में कुल 9 विकेट चटकाए है। जबकि Anders Bulow ने 4 पारियों में कुल 5 विकेट लिए है।
Nick Feraby ने सलामी बल्लेबाज है, पहले मैच में उन्होने 15 गेंदों में 18 रन बनाए है।
C Bisson ने पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली थी। जिसमे 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
AW-Hawkins-Kay ने पिछले मैच में अपने 3 ओवर में 14 रन देकर कुल 4 विकेट अपने नाम किए थे।