DC vs RCB Dream11 Hindi Prediction,आईपीएल 2019, Team News, Playing 11

Published on: Apr 27, 2019 11:16 pm IST|Updated on: Apr 27, 2019 7:06 pm IST

DC vs RCB Dream11|दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैंलेंजर बैंगलोर|DC vs RCB Match Preview

 

IPL के 46वें मैच में Delhi Capitals की टीम का सामना Royal Challengers Bangalore से होगा। Delhi Capitals की टीम ने इस सीजन बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। टीम 7 मैचों में जीत के साथ पॉइंटस टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है। वही, दूसरी तरफ Royal Challengers Bangalore ने पिछले तीन मैचों में लगातार जीत दर्ज की है। हालांकि Bangalore को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए बाकी बचे सभी मैच को जीतना होगा।

 

शानदार फॉर्म में दिल्ली की टीम

Delhi Capitals की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने अबतक खेले अपने 11 मैचों में से 7 में दमदार जीत दर्ज की है। जबकि 4 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

टीम ने अपने आखिरी मैच में Rajasthan Royals की टीम को 6 विकेट से मात दी थी। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Rishabah Pant ने पिछले मैच में शानदार 78 रनों की पारी खेली थी। जबकि Shikhar Dhawan भी शानदार लय में नजर आए है।

वही, गेंदबाजी में Kagiso Rabada ने इस सीजन लाजवाब प्रदर्शन किया है। Rabada आईपीएल के 12वें सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटका चुके है। हालांकि Chris Morris जरुर पिछले मैच में बेहद महंगे साबित हुए थे।

 

बैंगलोर को जारी रखना होगा विजयी अभियान

Royal Challengers Bangalore की टीम ने पिछले तीन मैचों में लगातार जीत दर्ज कर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा है। टीम ने आखिरी मैच में Kings Xi Punjab को 17 रनों से मात दी थी।

टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Ab Devilliers ने पंजाब के खिलाफ महज 44 गेंदों में 82 रनों की तूफानी पारी खेली थी। जबकि ऊपरी क्रम में Parthiv Patel ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली थी।

Umesh Yadav ने पंजाब के खिलाफ बढिया गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किया था। जबकि Navdeep Saini ने इस सीजन अपने गेंदबाजी के काफी प्रभावित किया है।

 

पिच कंडिशन

फिरोजशाह कोटला की पिच इस सीजन काफी धीमी खेली है। बल्लेबाजों के लिए यहां रन बनाना आसान नहीं होगा। औसतन स्कोर इस पिच पर 140-150 का रहा है।

 

DC vs RCB Team Head to Head

दोनों ही टीमे कुल 23 बार एक दूसरे के आमने सामने आई है। जिसमे 15 बार जीत Royal Challenger Bangalore को मिली है। जबकि 7 मैचों में Delhi ने जीत दर्ज की है।

 

DC vs RCB Team News

Chris Morris की जगह Delhi की टीम Keemo Paul को मौका दे सकती है।

Moen Ali इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगे।

टीम न्यूज जानने के लिए जुड़े रहिए।

 

DC vs RCB Playing 11

 

Delhi Capitals Playing 11

विकेटकीपर: R Pant

बल्लेबाज: S Dhawan, C Ingram, P Shaw , S Iyer, S Rutherford

ऑलराउंडर: A Patel, Chris Morris/Keemo Paul

गेंदबाज: K Rabada, A Mishra, I Sharma,

 

Royal Challengers Bangalore Playing 11

विकेटकीपर – Parthiv Patel

बल्लेबाज – Virat Kohli, AB Devillers, Heinrich Klaasen

ऑलराउंडर –  Marcus Stoinis, Akshdeep Nath, Washington Sundar

गेंदबाज –   Yuzvendra Chahal, Navdeep Saini,  Tim Southee, Umesh Yadav

 

DC vs RCB SQUAD

 

Delhi Capitals Squad – Ishant Sharma, Shikhar Dhawan, Amit Mishra, Colin Ingram, Colin Munro, Jalaj Saxena, Trent Boult, Chris Morris, Hanuma Vihari, Bandaru Ayyappa, Axar Patel, Ankush Bains, Shreyas Iyer (c), Kagiso Rabada, Rahul Tewatia, Avesh Khan, Jagadeesha Suchith, Nathu Singh, Rishabh Pant, Sandeep Lamichhane, Keemo Paul, Prithvi Shaw, Manjot Kalra, Sherfane Rutherford

Royal Challengers Bangalore –  Virat Kohli(c), Shimron Hetmyer, Devdutt Padikkal, Himmat Singh, Milind Kumar, Gurkeeret Singh Mann, Marcus Stoinis, Colin de Grandhomme, Moeen Ali, Washington Sundar, AKshdeep Nath, Pawan Negi, Shivam Dube, Prayas Barman, AB Devilliers, Parthiv Patel, Heinrich Klaasen, Yuzvendra Chahal, Umesh Yadav, Navdeep Saini, Kulwant Khejroliya, Tim Southee, Mohammad Siraj, Dale Steyn.

 

यह भी पढ़े –  RR vs SRH IPL 2019 preview: Hyderabad, Rajasthan pursue play-off dream

DC vs RCB Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विेकेटकीपर के तौर पर Rishabh Pant बेहतर विकल्प होंगे। Pant इस सीजन अबतक 11 मैचों में कुल 336 रन बना चुके है। जबकि पिछले मैच में उन्होने 78 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Virat Kohli, Ab Devilliers, Shreyas Iyer, Shikhar Dhawan सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Shikhar Dhawan इस सीजन 11 मैचों में 40 की औसत से 401 रन बना चुके है। जबकि Ab Devilliers ने 10 मैचो में 59 की औसत से 414 रन बनाए है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Marcus Stoinis, Axar patel सबसे अच्छे विकल्प होंंगे। Axar Patel ने गेंद और बल्ले दोनों से अहम योगदान दिया है। जबकि Stoinis ने पिछले मैच में 34 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Kagiso Rabada, Navdeep Saini, Yuzvedra Chahal, Amit Mishra सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Kagiso Rabada ने इस सीजन 11 मैचों में कुल 23 विकेट चटकाए है। जबकि Navdeep Saini ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article