DC vs KKR Dream 11 Hindi Prediction आईपीएल 2019 Match Preview Team News Playing 11
Published on: Mar 29, 2019 5:06 pm IST|Updated on: Mar 30, 2019 1:11 pm IST
DC vs KKR Dream 11 Hindi Prediction | दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स
DC vs KKR Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Indian Premier League 2019
Venue : Feroz Shah Kotla,Delhi
Date & Time : 30/3/2019, 8:00 PM IST
DC vs KKR Match Preview
आईपीएल का 10वां मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दिल्ली की टीम लगातार दूसरी बार अपने होमग्राउंड में ये मैच खेलेगी.
आपको बता दें, पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को अपने घर में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों छह विकेटों से हार का सामना करना पड़ा.
De ja vu: A stellar partnership between @robbieuthappa & @NitishRana_27 ??
A blitzkrieg from @Russell12A ?#KKR grabbing a victory! ?#KKRvKXIP was almost like the repeat of the magic we saw at #KKRvSRH ?#KKRHaiTaiyaar pic.twitter.com/3qak9oSYJE
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 28, 2019
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने छह विकेट खोकर 147 रन बनाए. टीम की ओर से शिखर धवन ने सबसे अधिक 51 रनों की पारी खेली. जवाब में चेन्नई की टीम ने चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
आपको बता दें, दिल्ली ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 37 रनों से हराया था. दूसरी ओर, कोलकता नाईट राइडर्स ने अपने दोनों मैच जीते हैं.
?/? for having their ? on the ball. #ThisIsNewDelhi #DelhiCapitals pic.twitter.com/19mgR2UHwa
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 27, 2019
4 अंकों के साथ टीम टॉप पर काबिज है. केकेआर ने पहले सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेटों से हराया. इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब को 28 रनों से हराया.
DC vs KKR Team News
Chris Morris की इस मैच में वापसी हो सकती है.
Keamo Paul को बाहर किया जा सकता है.
KKR बिना बदलाव के उतर सकती है.
DC vs KKR Pitch Report
फिरोजशाह कोटला की पिच स्लो है. इस मैदान पर स्पिनर्स ज्यादा कामयाब होते हैं. औसतन 150-160 रन बन सकते हैं. बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. हालाँकि, ग्राउंड छोटे हैं, तो चौके-छक्के भी खूब लगते हैं.
DC vs KKR Head To Head
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच 23 मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान 13 मैच केकेआर ने जीते हैं. बाकी के 9 मैच दिल्ली ने जीता है. फिरोजशाह कोटला मैदान में दोनों टीमों के बीच 9 मुकाबले हुए हैं. दिल्ली को सिर्फ तीन मैचों में जीत मिली है. जबकि 5 बार कोलकाता टीम ने मैच अपने नाम किया है. एक मैच बिना निष्कर्ष के निकला है.
MI के खिलाफ मैच ने दिलाई 2017 की याद, जब ‘खराब अम्पायरिंग’ के कारण RCB को मिली थी हार
DC vs KKR Squad
Delhi Capitals :
Ishant Sharma, Shikhar Dhawan, Amit Mishra, Colin Ingram, Colin Munro, Jalaj Saxena, Trent Boult, Harshal Patel, Chris Morris, Hanuma Vihari, Bandaru Ayyappa, Axar Patel, Ankush Bains, Shreyas Iyer (c), Kagiso Rabada, Rahul Tewatia, Avesh Khan, Nathu Singh, Rishabh Pant, Sandeep Lamichhane, Keemo Paul, Prithvi Shaw, Manjot Kalra, Sherfane Rutherford
Kolkata Knight Riders :
Dinesh Karthik (c), Piyush Chawla, Robin Uthappa, Joe Denly, Sunil Narine, Shrikant Mundhe, Harry Gurney, Andre Russell, Chris Lynn, Carlos Brathwaite, Kuldeep Yadav, Sandeep Warrier, Nitish Rana, Nikhil Naik, KC Cariappa, Prasidh Krishna, Lockie Ferguson, Rinku Singh, Shubman Gill, Yarra Prithviraj
DC vs KKR Playing 11
Delhi Capitals :
विकेटकीपर: R Pant
बल्लेबाज : P Shaw, S Dhawan, S Iyer, C Ingram,
ऑलराउंडर: Axar Patel, C Morris
गेंदबाज: K Rabada, Ishant Sharma, Amit Mishra, S Lamichane
Kolkata Knight Riders :
विकेटकीपर: Dinesh Karthik
बल्लेबाज: C Lynn, R Uthappa, Nitish Rana, Shubhman Gill
ऑलराउंडर: Sunil Narine, A Russell
गेंदबाज: Kuldeep Yadav, P Krishna, P Chawla, L Ferguson
DC vs KKR Dream 11 Fantasy Tips