CV vs RNR Dream 11 Team बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2019 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Jan 4, 2019 12:00 pm IST|Updated on: Jan 5, 2019 9:01 am IST
CV vs RNR Dream 11 Team | चिटगांव वाइकिंग बनाम रंगपुर राइडर्स
CV vs RNR Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Bangladesh Premier League 2019
Match Details:
Venue : Shere Bangla National Stadium, Dhaka
Date & Time : 5 Jan 2019, 12:00 PM IST
CV vs RNR Match Preview
आईपीएल के तर्ज पर कल से बांग्लादेश प्रीमियर लीग का छठा संस्करण शुरू हो रहा है. पहला मैच में चिटगांव वाइकिंग और रंगपुर राइडर्स के बीच खेला जाएगा. रंगपुर राइडर्स की कप्तानी मशरफे मुर्तजा कर रहे हैं. तो चिटगांव की कमान अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहमान के हाथों में है.
रंगपुर राइडर्स है मौजूदा चैंपियन
आपको बता दें, रंगपुर राइडर्स इस बार टूर्नामेंट में खिताब बचाने के लिए उतर रही है. पिछले सीजन मुर्तजा की कप्तानी में टीम ने अपना पहला खिताब जीता था. जबकि मुर्तजा एक ऐसे खिलाड़ी बीपीएल के रहे हैं. जिन्होंने पांच सीजन में चार बार विजेता टीम के हिस्सा रहे हैं.
गेल ने अकेले दम पर दिलाया था खिताब
रंगपुर राइडर्स के लिए पिछले सीजन क्रिस गेल ने अपने दम पर टीम को टाइटल दिलाया था. दरअसल, एलिमिनेटर मैच में खुलना टाइतंस के खिलाफ गेल ने नाबाद 126 रन ठोके तो फाइनल मैच में गेल का बल्ला खूब चला.
ढाका डायनामाइट्स के खिलाफ उन्होंने 69 गेंदों पर 146 रनों की पारी खेली थी. इस बार रंगपुर राइडर्स ने एबी डिविलियर्स को भी टीम में शामिल किया है. तो टीम से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
चिटगांव वाइकिंग का रहा बुरा हाल
दूसरी ओर, चिटगांव वाइकिंग की टीम पिछले सीजन सबसे निचले स्थान पर रही थी. 12 मैचों में टीम को सिर्फ तीन जीत ही मिली थी. चिटगांव में अशरफूल, नजीबुल्लाह जादरान, कैमरन डेलपोर्ट और ल्युक रोंची जैसे खिलाड़ी हैं. इस टीम में कोई बड़ा नाम नहीं है.
चिटगांव में बड़े सितारों की कमी
हालांकि,अफगानिस्तान के धुआंधार बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद से जरुर उम्मीदें होंगी. आपको बता दें, साल 2013 के बीपीएल सीजन में चिटगांव वाइकिंग ने फाइनल तक का सफर तय किया था.
ये चिटगांव का बांग्लादेश प्रीमियर लीग में बेस्ट प्रदर्शन है. देखना दिलचस्प होगा कि मुशफिकुर रहीम की कप्तानी में इस बार टीम अपनी नाकामी को भुलाकर आगे बढ़ती है या नहीं?
CV vs RNR Team News
AB De Villiers पहले मुकाबले में शायद नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने अब तक टीम ज्वाइन नहीं किया है.
CV vs RNR Squad
Rangpur Riders Squad :
Chris Gayle, Mashrafe Mortaza, AB de Villiers, Farhad Reza, Nadif Chowdhury, Ravi Bopara, Rilee Rossouw, Shafiul Islam, Benny Howell, Alex Hales, Sohag Gazi, Mohammad Mithun, Nazmul Islam, Abul Hasan, Mehedi Maruf, Oshane Thomas, Nahidul Islam
Chittagong Vikings Squad
Mohammad Ashraful, Mushfiqur Rahim, Luke Ronchi, Mohammad Shahzad, Robbie Frylinck, Najibullah Zadran, Dasun Shanaka, Abu Jayed, Mosaddek Hossain, Sikandar Raza, Cameron Delport, Nihaduzzaman, Shadman Islam, Yasir Ali, Sunzamul Islam, Nayeem Hasan, Khaled Ahmed, Robiul Haque
CV vs RNR Playing 11
Rangpur Riders Squad :
विकेटकीपर : M Mithun
बल्लेबाज : Chris Gayle, A Hales, F Hossain, N Choudhary (Doubt : AB de Villiers)
ऑलराउंडर : Ravi Bopara, N Islam
गेंदबाज : M Mortaza, Oshane Thomas, S Islam
Chittagong Vikings Squad
विकेटकीपर : M Rahim
बल्लेबाज : L Ronchi, C Delport, N Jadran, Shadman Islam
ऑलराउंडर : M Hossain, M Asharful
गेंदबाज : Abu Jayed, N Hasan, Khaled Ahmed
CV vs RNR Dream 11 fantasy Tips
विकेटकीपर : M Rahim चिटगांव के कप्तान हैं और वह इस समय बेहतरीन फॉर्म में भी हैं.
बल्लेबाज : Chris Gayle, Alex Hales ये दोनों तूफानी बल्लेबाज अगर अपने लय में हो. तो विपक्षी गेंदबाजों की शामत आणि तय है. N Jadran और Luke Ronchi तीसरे और चौथे बल्लेबाज के लिए बेहतर विकल्प हैं.
ऑलराउंडर : M Ashraful लंबे समय के बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. M Hossain ने हाल में हुए इमर्जिंग एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
गेंदबाज : M mortaza फैंटसी टीम की अगुवाई करेंगे। सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं इस समय बांग्लादेश की टीम में. N Hasan और Oshane Thomas को ले सकते हैं.