CV vs COV Dream 11 Team बांग्लादेश प्रीमियर लीग Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Jan 28, 2019 1:08 pm IST|Updated on: Jan 29, 2019 10:53 am IST

CV vs COV Dream 11 Team | चिटगांव वाइकिंग्स बनाम कोमिला विक्टोरियंस

CV vs COV Match Prediction | Who Will Win Today’s Match 

 

Bangladesh Premier League 2018-19

Venue : Zahur Ahmed Chowdhury Stadium

Date & Time : 29 Jan 2019, 1:00 PM IST

 

CV vs COV Match Preview

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कल टॉप पर काबिज चिटगांव वाइकिंग्स का मुकाबला कोमिला विक्टोरियंस से होगा. ये दूसरा मौका है जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. गौर हो, पिछली बार जब दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी.
तो चिटगांव वाइकिंग्स को चार विकेटों की जीत मिली थी. इस मैच में कोमिला टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 184 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. निचले ऑर्डर में थिसारा परेरा ने 26 गेंदों पर 74 रन ठोक डाले थे.

रहीम ने खेली थी तूफानी पारी

जवाब में चिटगांव वाइकिंग्स ने छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था. वाइकिंग्स की तरफ से इस मैच में कप्तान मुशफिकुर रहमान ने 41 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी.

पहले नंबर पर काबिज चिटगांव

आपको बता दें, इस समय अंक तालिका में चिटगांव वाइकिंग्स 9 मैचों में छह जीत के साथ पहले नंबर पर काबिज है. वहीं, विक्टोरियंस के पास आठ मुकाबलों में पांच जीत के साथ दस अंक है. दोनों टीमों के बीच बस एक जीत का फासला है.
पिछले मैच में कोमिला विक्टोरियंस ने ढाका डायनामाइट्स पर सात रन की जीत दर्ज की थी. कोमिला विक्टोरियंस की इस जीत के हीरो ऑलराउंडर थिसारा परेरा रहे, जिन्होंने तीन अहम विकेट चटकाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी.

दो मैचों से हार रही है चिटगांव टीम

उधर, चिटगांव वाइकिंग्स पिछले दो मैचों से लगातार हार रही है. ऐसे में टीम पर भी जीत का दबाव बढ़ता जा रहा है. रंगपुर राइडर्स के खिलाफ 72 रनों से पिटने के बाद पिछले मैच में राजशाही किंग्स ने चिटगांव ने सात रनों से हराया.  देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में चिटगांव वाइकिंग्स हार का सिलसला तोड़ने में सफल रहती है या नहीं?

 

CV vs COV Team News

चोट के कारण R Frylinck इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. 

 

CV vs COV Full Squad

Chittagong Vikings Squad:

Mohammad Ashraful, Mushfiqur Rahim (c), Luke Ronchi (wk), Mohammad Shahzad (wk), Robbie Frylinck, Najibullah Zadran, Dasun Shanaka, Abu Jayed, Mosaddek Hossain, Sikandar Raza, Cameron Delport, Nihaduzzaman, Shadman Islam, Yasir Ali, Sunzamul Islam, Nayeem Hasan, Khaled Ahmed, Robiul Haque

 

Comilla Victorians Squad:

Shahid Afridi, Tamim Iqbal, Wahab Riaz, Mosharraf Hossain, Imrul Kayes, Shamsur Rahman, Thisara Perera, Liam Dawson, Ziaur Rahman, Anamul Haque, Abu Hider Rony, Evin Lewis, Mohammad Shahid, Aamer Yamin, Mohammad Saifuddin, Sanjit Saha, Mahedi Hasan, Waqar Salamkheil

 

CV vs COV Playing 11

Chittagong Vikings

विकेटकीपर : Mohammad Shahzad

बल्लेबाज : Najibullah Zadran, Cameron Delport, Mushfiqur Rahim (c), Yasir Ali, 

ऑलराउंडर : Sikandar Raza, Mosaddek Hossain

गेंदबाज :  Khaled Ahmed, Abu Jayed, Nayeem Hasan

 

Comilla Victorians

विकेटकीपर :  Anamul Haque

बल्लेबाज :   Evin Lewis, Tamim Iqbal,Shamsur Rahman,Imrul Kayes (c)

ऑलराउंडर : Thisara Perera, Shahid Afridi

गेंदबाज : Mohammad Saifuddin, Mahedi Hasan, Wahab Riaz

 

CV vs COV Dream 11 fantasy Tips

विकेटकीपर : M Shahzad ने पिछली 9 पारियों में 216 रन बनाए हैं. ऐसे में अनामुल हक से बेहतर विकल्प शहजाद ही हैं.

बल्लेबाज : E Lewis ने पिछले मैच में वापसी करते ही शतक ठोका है. तो आप लुईस को अपनी टीम का कप्तान भी बना सकते हैं. इसके अलावा M Rahim के नाम 321 रन दर्ज है.

चिटगांव टीम के लिए रहीम लगातार अच्छी और कप्तानी पारी खेल रहे हैं. C Delport और Yasir Ali को भी टीम में लिया जा सकता है. आप Tamim Iqbal को जरूर अपनी टीम में शामिल करें.

ऑलराउंडर : T Prera, M Hossain और Shahid Afridi को ऑलराउंडर के रूप में खिला सकते हैं.

गेंदबाज :  Abu Jayed के नाम 13 विकेट दर्ज है.Wahab Riaz ने पिछले मैच में हैट्रिक विकेट लेने का कारनामा किया है. तो आप रियाज की तरफ भी जा सकते हैं. Nayeem Hasan और Khaled Ahmed बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं. तो इन्हें भी ले सकते हैं.

नोट :- चोट के कारण R Frylinck इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. 

ICC ने टी-20 पुरुष और महिला विश्व कप के कार्यक्रम का किया एलान, जानें किस दिन खेंलेंगी भारतीय टीमें…

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article