CTB vs PR Dream11 मजांसी सुपर लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Nov 24, 2018 9:00 pm IST|Updated on: Nov 24, 2018 4:46 pm IST
CTB vs PR Dream11 Team| Cape Town Blitz vs Paarl Rocks
CTB vs PR Dream11|Who Will Win Today Match
साउथ अफ्रीका में खेली जा रही Mzansi Super League के 11वें मैच में Cape Town का सामना Paarl Rocks के साथ होगा। Cape Town की टीम इस टूर्नामेंट में टॉप पर काबिज है। टीम ने खेल के हर विभाग में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इस टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीमों में से एक नजर आयी है। वही दूसरी ओर Paarl Rocks की टीम ने अपने खेले दोनों ही मुकाबलों में हार का मुंह देखा है। ऐसे में टीम इस मैच को जीत कर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करनी चाहेंगी।
Cape Town की टीम का प्रदर्शन अभी तक लाजवाब रहा है। टीम ने अपने हर मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम ने अपने आखिरी मुकाबलें में Nelson Mandela टीम को धूल चटाई थी। टीम का बल्लेबाजी क्रम बेहद शानदार फॉर्म में नजर आया है। Quinton de Kock, Hussain Talat, Phehlukwayo जैसे वर्ल्ड क्लास प्लेयर के टीम से जुड़ जाने के बाद टीम और भी मजबूत नजर आयी है।
Cape Town के गेंदबाजों ने भी टीम की जीत में अहम रोल अदा किया है। रफ्तार के सौदागर Dale Steyn ने पिछले दो मैचों में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही Ferisco Adams , Siboto ने लगातार किफायती गेंदबाजी कर बल्लेबाजों पर दबाव बनाया है।
वही दूसरी तरफ Paarl Rocks ने अपने खेलें दोनों ही मुकाबलों में हार का स्वाद चखा है। पहले मैच में दमदार नजर आयी टीम की बल्लेबाजी दूसरे मुकाबलें में बिलकुल बेदम नजर आयी है। Delport, Bravo जैसे खिलाड़ियों के जाने से टीम काफी हद तक कमजोर नजर आयी है। टीम के प्रमुख बल्लेबाज klinger, Jaarsveld ने टीम को अभी तक निराश ही किया है।
वही टीम के गेंदबाजों ने दोनों ही मुकाबलों में जमकर रन लुटाए है। टीम के मुख्य तेज गेंदबाज Dane Paterson ने पिछले मैच में 14 की इकॉनमी से रन दिए थे। Paarl टीम के अन्य गेंदबाज भी कुछ खास नही कर पाए है।
CTB vs PR Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
CTB vs PR Playing 11
Cape Town Blitz Playing 11
विकेटकीपर – Quinton de Kock
बल्लेबाज – Asif Ali, Farhaan Behardien, Janeman Malan, Hussain Talat
ऑलराउंडर -Andile Phehlukwayo, George Linde
गेंदबाज – Dale Steyn, Ferisco Adams, Dane Piedt, Malusi Siboto
Paarl Rocks Playing 11
विकेटकीपर – Mangaliso Mosehle
बल्लेबाज -Michael Klinger, Patrick Kruger, Henry Davids, VB van Jaarsveld
ऑलराउंडर -Grant Thomsan, Eathan Bosch, David Wiese
गेंदबाज – Dane Paterson, Bjorn Fortuin, (Doubt : Tshepo Moreki)
CTB vs PR SQUAD
Cape Town Blitz Squad – Farhaan Behardien (c), Quinton de Kock, Dawid Malan, Asif Ali, Anrich Nortje, Janneman Malan, Malusi Siboto, George Linde, Ferisco Adams, Jason Smith, Sibonelo Makhanya, Kyle Verreynne, Dane Piedt, Mohammad Nawaz, Hussain Talat, Andile Phehlukwayo, Dale Steyn, Samuel Badree
Paarl Rocks – Tshepo Moreki, Aiden Markram, Dane Paterson, Vaughn van Jaarsveld, Henry Davids, Michael Klinger, David Wiese, Tabraiz Shamsi, Bjorn Fortuin, Patrick Kruger, Eathan Bosch, Kerwin Mungroo, Faf du Plessis (c), Mangaliso Mosehle (wk), Grant Thomson.
CTB vs PR Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Quinton de Kock सबसे बेहतर विकल्प होगे। Quinton de Kock बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आते है और वो शुरुआती ओवरों में अटैक कर अच्छे रन बना सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Asif Ali, Janeman Malan, Hussain Talat, Henry Davids बेहतर ऑप्शन होगें। Janeman पिछले कुछ मैचों शानदार फॉर्म में नजर आए है। जबकि Henry Davids ने भी कुछ अच्छी पारियां खेली है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Andile Phehlukwayo, David Weise सबसे बेहतर विकल्प होगें। Phehlukwayo ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Dale Steyn, Ferisco Adams , Bjorn Fortuin अच्छी चॉइंस होगें। Dale Steyn ने पिछले मैचों में कमाल की गेंदबाजी की है। जबकि Ferisco Adams ने लगातार बढिया गेंदबाजी की है।