CTB vs JOZ Dream11 मजांसी सुपर लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Nov 23, 2018 9:00 pm IST|Updated on: Nov 24, 2018 2:50 pm IST
CTB vs JOZ Dream11 Team|Cape Town Blitz vs Jozi Stars
CTB vs JOZ Dream11|Who Will Win Today Match
Mzansi Super League के नौवें मुकाबलें में Jozi Stars का सामना इस टूर्नामेंट में सबसे मजबूत नजर आयी Cape Town Blitz से होगा। Jozi Stars ने अपने आखिरी मुकाबलें में शानदार जीत दर्ज की थी। टीम के बल्लेबाज पिछले मैच में बेहतरीन फॉर्म में नजर आए थे। वही दूसरी तरफ Cape Town ने अभी तक खेले अपने तीन ही मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है। टीम का काम्बिनेशन बेहद कमाल का नजर आया है।
Cape Town की टीम ने अबतक खेले अपने तीनों ही मुकाबलें में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम ने अपने आखिरी मैच में Nelson Mandela को 12 रनों से मात दी थी। टीम का बल्लेबाजी क्रम इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में नजर आया है। आखिरी मैच में Janeman Malan ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही Asif Ali ने भी दूसरे मैच में शानदार पारी खेली थी। Quinton de Kock और Phehulkwayo के टीम में आने से टीम की बैंटिग ऑर्डर को मजबूती मिली है।
वही टीम की गेंदबाजों भी तीनों ही मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी की है। Dale Steyn ने जहां पिछले मैच में किफायती गेंदबाजी कर दो विकेट अपने नाम किए थे। वही Adams ने लगातार किफायती गेंदबाजी की है। Phehlukwayo ने भी पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।
वही अपने पहले मैच में हार का सामना करने के बाद Jozi Stars ने अपने अगले मैच में शानदार वापसी की थी। टीम का टॉपर ऑर्डर पिछले मैच में बेहतरीन फॉर्म में नजर आया है। RD Rickelton, HE van der Dussen ने पिछले मैच में पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी की थी। वही Christian ने भी आखिरी के ओवरों में शानदार हिंटिग की थी।
टीम की गेंदबाजी भी पिछले मैच में शानदार रही थी। Hendricks ने दोनों ही मुकाबलों में किफायती गेंदबाजी की है। वही Olivier, Harmer ने भी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।
CTB vs JOZ Team News
Kagiso Rabada, Reeza Hendricks और Dwaine Pretorius अपनी टीम Jozi Stars से जु़ड़ चुके है। वो इस मैच में खेलते नजर आएंगें।
Our Protea players are back!!!
Join us in welcoming @KagisoRabada25 @reezahendricks and @dwainep__29 to the #JoziStars set up #JoziStars #Proteas pic.twitter.com/ZNdX2HnxBK
— Jozi Stars (@msljozistars) November 22, 2018
CTB vs JOZ Playing 11
Cape Town Blitz Playing 11
विकेटकीपर – Quinton de Kock
बल्लेबाज -Farhaan Behardien, Janneman Malan, Hussain Talat, Asif Ali (Doubt : Dawid Malan)
ऑलराउंडर – George Linde, Andile Phehlukwayo
गेंदबाज – Dale Steyn, Ferisco Adams, Dane Piedt (Doubt: Anrich Nortje, Malusi Siboto)
Jozi Stars Playing 11
विकेटकीपर -Dane Vilas
बल्लेबाज -Rassie van der Dussen, Ryan Rickelton, Petrus van Biljon, Reeza Hendricks
ऑलराउंडर -Daniel Christian, Simon Harmer, Nono Pongolo, Dwaine Pretorius
गेंदबाज – Kagiso Rabada, Beuran Hendricks, Duanne Olivier
CTB vs JOZ SQUAD
Cape Town Blitz Squad – Ferisco Adams, Hussain Talat, Jason Smith, Dane Piedt, Mohammad Nawaz, Anrich Nortje, Janneman Malan, Dawid Malan(c), Sibonelo Makhanya, Malusi Siboto, Kyle Verreynne, George Linde.
Jozi Stars Squad – Calvin Savage, Rassie van der Dussen, Ryan Rickelton, Daniel Christian, Chris Gayle, Beuran Hendricks, Eddie Leie, Petrus van Biljon, Duanne Olivier, Sinethemba Qeshile, Simon Harmer, Shimane Alfred Mothoa, Kagiso Rabada, Dwaine Pretorius, Reeza Hendricks.
CTB vs JOZ Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Quinton de Kock ज्यादा बेहतर ऑप्शन होगें। Quinton के पास अंतरराष्टीय मैचों का काफी अनुभव है। वो किसी भी गेंदबाजी अटैंक की धज्जियां उड़ा सकते है। वही वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है। ऐसे में वो बेहतर विकल्प नजर आते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Rassie van der Dussen , Ryan Rickelton, Janeman Malan बेहतर विकल्प के तौर पर नजर आते है। Ryan Rickelton और Rassie Dussen ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी कर 155 रनों की साझेदारी की थी। वही Janeman के बल्ले से भी अर्धशकतीय पारी देखने को मिली थी।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Daniel Christian , Andile Phehlukwayo सबसे बेस्ट विकल्प होगें। दोनों ने ही अपने पिछले मैच में बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Dale Steyn, Beuran Hendricks, Duanne Olivier, Ferisco Adams अच्छे विकल्प हो सकते है। Ferisco Adams ने दोनों ही मैचों में शानदार गेंदबाजी की है। वही Beuran Hendricks, Duanne Olivier ने किफायती गेंदबाजी के साथ -साथ विकेट भी निकाले है।