CSK vs SRH Dream11 Hindi Prediction आईपीएल 2019 Team News, Playing 11
Published on: Apr 22, 2019 6:41 pm IST|Updated on: Apr 23, 2019 2:26 pm IST
CSK vs SRH Dream 11 Hindi Prediction | चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
CSK Vs SRH Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Indian Premier League 2019
Venue : M Chidambaram, Chennai
Date & Time : 23 April, 8: 00 PM IST
CSK Vs SRH Match Preview
आईपीएल के 41वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा. घरेलू मैदान पर चेन्नई की टीम ये मैच खेलने वाली है. एम चिदंबरम स्टेडियम में धोनी और केन विलियम्सन की टीम जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी.
Super day indeed as the lions will walk out at the #AnbuDen filled with #Yellove to take on the Sunrisers! Roar the whistles! #WhistlePodu #CSKvSRH ?? pic.twitter.com/4Oo4wRIY4w
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 23, 2019
आपको बता दें, पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी. तो, हैदराबाद ने चेन्नई को छह विकेटों से हराया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच विकेट खोकर 132 रन बनाए.
The #Yellove Brigade will be back to the drawing board with plans for a super bounceback! #WhistlePodu #SRHvCSK ?? pic.twitter.com/UyTxg1GKT1
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 17, 2019
टीम की ओर से फाफ डू प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए थे. जबकि वॉटसन के बल्ले से 31 रन निकले थे.
उधर, हैदराबाद के गेंदबाज राशिद खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए थे. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने घरेलू मैदान पर 133 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.
Our Risers were felicitated for their fantastic performance last night.@davidwarner31 – Man of the Match @jbairstow21 – Stylish Player of the Match #OrangeArmy #RiseWithUs #SRHvCSK pic.twitter.com/8049Emocif
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 18, 2019
डेविड वॉर्नर ने 50 और जोनी बेयरस्टो ने 61 रनों की पारी खेली थी. हालांकि, पिछली बार एमएस धोनी पीठ की समस्या से खेल नहीं पाए थे.
A proud @jbairstow21 after the last chase…
Can he repeat his heroics tonight?#OrangeArmy #RiseWithUs #CSKvSRH pic.twitter.com/C3VMYGVKDh
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 23, 2019
लेकिन, इस मैच में हैदराबाद को धोनी से पहले निपटना होगा. देखना दिलचस्प होगा कि अपने होमग्राउंड पर चेन्नई जीतने में कामयाब रह पाती है या नहीं?
CSK Vs SRH Team News
S Watson खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
स्पिनर्स की पिच होने की वजह से S Thakur की जगह Harbhajan Singh की वापसी हो सकती है.
हैदराबाद में बदलाव की संभावना कम है.
Kane Williamson निजी कारणों से देश निकल गये हैं. वह आज के मैच में टीम के हिस्सा नहीं होंगे.
BREAKING: Kane Williamson to miss tonight's clash due to the death of his grandmother. #CSKvSRH #IPL2019 https://t.co/SEtIK4j2NL
— Circle of Cricket (@circleofcricket) April 23, 2019
CSK Vs SRH Squad
Sunrisers Hyderabad :
Shakib Al Hasan, Yusuf Pathan, Martin Guptill, Wriddhiman Saha, Bhuvneshwar Kumar, David Warner, Shreevats Goswami, Siddarth Kaul, Manish Pandey, Mohammad Nabi, Kane Williamson (c), Jonny Bairstow, Shahbaz Nadeem, Vijay Shankar, Sandeep Sharma, Ricky Bhui, Deepak Hooda, Billy Stanlake, T Natarajan, Basil Thampi, Rashid Khan, K Khaleel Ahmed, Abhishek Sharma
KET vs GLO Dream 11 Hindi Prediction रॉयल लंदन वनडे कप 2019 Team News, Playing 11
Chennai Super Kings :
Harbhajan Singh, Shane Watson, Dwayne Bravo, MS Dhoni (c), Suresh Raina, Ravindra Jadeja, Murali Vijay, Karn Sharma, Kedar Jadhav, Ambati Rayudu, Imran Tahir, Faf du Plessis, Deepak Chahar, Sam Billings, Mohit Sharma, Shardul Thakur, Dhruv Shorey, Scott Kuggeleijn, Monu Kumar, Mitchell Santner, Chaitanya Bishnoi, N Jagadeesan, Ruturaj Gaikwad, KM Asif
CSK Vs SRH Playing 11
CSK :
Shane Watson/Sam Billings, Faf du Plessis, Suresh Raina, Ambati Rayudu, Kedar Jadhav, MS Dhoni (c & wk), Dwayne Bravo, Ravindra Jadeja, Deepak Chahar, Harbhajan Singh, Imran Tahir
SRH :
David Warner, Jonny Bairstow (wk),Vijay Shankar, Deepak Hooda, Yusuf Pathan, Rashid Khan, Shakib Al Hasan/MD Nabi, Shahbaz Nadeem. Bhuvneshwar Kumar, Sandeep Sharma, Khaleel Ahmed
CSK Vs SRH Dream 11 Fantasy Tips
1) रविन्द्र जडेजा ने जॉनी बेयरस्टो को चारा बार आउट किया है. इस दौरान बेयरस्टो ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बनाए हैं.
2) चेपक के मैदान पर शेन वॉटसन ने चार पारियों में सिर्फ 54 रन ही बनाए हैं.
3) अम्बाती रायडू ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 मैचों में एक शतक समेत 426 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 54 की रही है.
4) हैदराबाद के खिलाफ ड्वेन ब्रावो ने 17 विकेट चटकाए हैं. लिहाजा, ब्रावो को टीम में लेना सही रहेगा.
5) साल 2018 में वॉर्नर ने इमरान ताहिर की 3 गेंदों का सामना किया है. इस दौरान 2 बार वॉर्नर आउट हुए हैं. ये आंकड़ें आईपीएल के नहीं है.
6) एमएस धोनी ने राशिद खान की 22 गेंदों का सामना किया है. 14 रन बनाए हैं और एक बार आउट हो चुके हैं.