CSK vs KKR Dream11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019,Team News, Playing 11

Published on: Apr 9, 2019 4:06 am IST|Updated on: Apr 8, 2019 1:34 pm IST

CSK vs KKR Dream11 Team|चेन्नई सुपर किंग्स बनाम केकेआर|CSK vs KKR Match Preview

 

IPL के 23वें मुकाबलें में  Chennai Super Kings की टीम का सामना Kolkata Knight Riders से होगा। दोनों ही टीमों ने अपने आखिरी मैच में शानदार जीत दर्ज की है। Chennai ने जहां Kings Xi Punjab को मात दी थी। वही, Kolkata ने एकतरफा मुकाबलें में Rajasthan की टीम को 8 विकेट से रौंदा था। ऐसे में दोनों ही टीमें की इस मैच में जीत की अपनी लय को कायम रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।

 

बेहद मजबूत नजर आई है केकेआर

Kolkata Knight Riders की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने अबतक खेलें अपने पांच मुकाबलों मे चार में शानदार जीत दर्ज की है। जबकि महज एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

टीम की बल्लेबाजी इस सीजन बेहद शानदार फॉर्म में नजर आई है। टीम के लगभग हर बल्लेबाज ने टीम के लिए अहम मौकों पर दमदार पारी खेली है। आखिरी मैच में Sunil Narine और Chris Lynn ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज करते हुए टीम को एकतरफा जीत दिलाई थी।

वही, Kolkata की गेंदबाजी भी इस सीजन बेहद दमदार नजर आयी है। राजस्थान के खिलाफ आखिरी मैच में टीम के गेदबाजों ने बेहद किफायती गेदबाजी की थी। अपना पहला मैच खेल रहे Harry Gurney ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में महज 25 रन देकर दो अहम विकेट अपने नाम किए थें।

 

जीत की पटरी पर वापिस लौटी चेन्नई

वही, दूसरी तरफ Chennai की टीम ने अपने आखिरी मैच में Kings Xi Punjab को मात दी थी। चेन्नई के गेदबाजों ने पंजाब के खिलाफ बेहद कसी हुई गेंदबाजी की थी। खासतौर पर टीम के स्पिन गेंदबाजों ने टीम की जीत में अङम भूमिका निभाई थी।

हालांकि टीम के दोनों ही तेज गेंदबाज जरुर Deepak Chahar और Kuggelejin काफी महंगे साबित हुए थें। वही, बल्लेबाजी में Duplessis और कप्तान Dhoni ने बल्ले से अहम योगदान दिया था।

 

CSK vs KKR Team News

दोनों ही टीम ने अपने-अपने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज की है। ऐसे में दोनो ही टीम मे बदलाब होने की उम्मीद बेहद कम है।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

पिच कंडिशन

चिदंबरम की पिच स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद करती है। पिच धीमी होने के चलते इस मैदान पर रन बनाना आसान नहीं रहता है। इस पिच पर औसतन स्कोर 140-150 का रहता है।

 

CSK vs KKR Head to Head

दोनों ही टीमें 21 बार आपस में भिड़ी है। जिसमे Chennai ने 12 दफा बाजी मारी है। जबकि Kolkata Knight Riders को 8 बार जीत मिली है। यानि मेजबान टीम का पलड़ा अबतक भारी रहा है।

 

CSK vs KKR Playing 11

 

Chennai Super Kings Playing 11

विकेटकीपर: MS Dhoni

बल्लेबाज: S Watson, Faf du Plessis, A Rayudu, S Raina

ऑलराउंडर: K Jadhav, R Jadeja,

गेंदबाज :  , I Tahir, D Chahar,  Harbhjan Singh, Scott Kuggelejin

 

 Kolkata Knight Riders Playing 11

विकेटकीपर: Dinesh Karthik

बल्लेबाज: C Lynn, R Uthappa, Nitish Rana, Shubhman Gill

ऑलराउंडर: Sunil Narine, A Russell

गेंदबाज: Kuldeep Yadav, P Krishna, P Chawla, Harry Gurney

 

CSK vs KKR SQUAD

Chennai Super Kings Squad – Harbhajan Singh, Shane Watson, Dwayne Bravo, MS Dhoni (c), Suresh Raina, Ravindra Jadeja, Murali Vijay, Karn Sharma, Kedar Jadhav, Ambati Rayudu, David Willey, Imran Tahir, Faf du Plessis, Deepak Chahar, Sam Billings, Mohit Sharma, Shardul Thakur, Dhruv Shorey, Monu Kumar, Mitchell Santner, Chaitanya Bishnoi, N Jagadeesan, Ruturaj Gaikwad, KM Asif.

Kolkata Knight Riders Squad – Dinesh Karthik (c), Piyush Chawla, Robin Uthappa, Joe Denly, Sunil Narine, Shrikant Mundhe, Harry Gurney, Andre Russell, Chris Lynn, Carlos Brathwaite, Kuldeep Yadav, Sandeep Warrier, Nitish Rana, Nikhil Naik, KC Cariappa, Prasidh Krishna, Lockie Ferguson, Rinku Singh, Shubman Gill, Yarra Prithviraj

 

CSK vs KKR Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर MS Dhoni सबसे अच्छे विकल्प होगें। Dhoni ने इस सीजन बढिया बल्लेबाजी की है। पिछले मैच में उन्होनें 23 गेंदों मे 37 रन की अहम पारी खेली थी।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Faf du Plessis, Shane Watson, Nitish Ran, Robin Uthappa, Chris Lynn सबसे अच्छे विकल्प होगें। Faf du Plessis ने अपने पहले ही मैच मे शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही, Robin Uthappa ने इस सीजन बढिया बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Andre Russell, Sunil Narine, Ravindra Jadeja सबसे अच्छे विकल्प होगें। Andre Russell इस सीजन गजब की फॉर्म में नजर आए है। Russell बल्ले और गेंद दोनों से काफी कारगर साबित हुए है। वही, Sunil Narine ने पिछले मैच में ताबड़तोड़ 47 रन की पारी खेली थी, जबकि वो गेंद से भी काफी किफायती रहे थें।

 

गेदबाज – गेंदबाजी में Harry Gurney, Kuldeep Yadav, Harbhjan Singh, Imran Tahir सबसे अच्छे विकल्प होगें। Tahir ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाज करते हुए दो विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Harry Gurney ने अपने पहले मैच में ही शानदार गेदबाजी की थी।

 

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article