COL VS KAN DREAM 11 PREDICTION श्रीलंका डोमेस्टिक T20 TEAM NEWS PLAYING 11
Published on: Aug 21, 2018 9:01 pm IST|Updated on: Aug 21, 2018 9:01 pm IST
Dinesh Chandimal की कप्तानी वाली Colombo की टीम श्रीलंका डोमेस्टिक T20 लीग के तीसरे मुकाबले में Angelo Mathews की कप्तानी वाली Kandey की टीम के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी। इस मैच को भी आयोजन R. Premadasa International Cricket Stadium में खेला जाएगा।
टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में Colombo की टीम ने Galle की टीम के खिलाफ पहले मुकाबले में बेहतरीन जीत दर्ज की थी जबकि Kandey की टीम को पहले मुकाबले में Dambulla के हाथों हार का मुंह देखना परा था। अब इस मुकाबले में Colombo की टीम अपने जीत की लय की बरकरार रखने की कोशिश में उतरेगी जबकि Kandey अपने पहली जीत की तलाश में रहेगी। अब अगर Kandey की टीम आने वाले मुकाबलो में हार जाती है तो इसके लिए टूर्नामेंट में आगे का रास्ता काफी कठिन हो जाएगा ऐसे में टीम को शुरू से ही बेहतर खेल दिखाना होगा।
इस 12 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में 12 लीग स्तर के मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में लीग स्तर में इन चारो टीम में से जो भी टीम पहले 2 स्थान पर कब्ज़ा जमाने में कामयाब रहेगी उसका स्थान टूर्नामेंट के फाइनल में सुरक्षित हो जाएगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल 2 सितंबर को R. Premadasa International Cricket Stadium में खेला जाएगा।
R. Premadasa International Cricket Stadium में खेले गए मैचों के आंकड़े की बात करें तो यहां पर कुल 35 T20 मुकाबले खेले गए हैं। इस मैदान पर पहले पारी में औसतन 156 रन बनते हैं जबकि दूसरी पारी का औसत 138 का रहा है। इस मैदान पर अधिक्तम 215 रन बने हैं। इस मैदान पर T20 का न्यूनतम स्कोर 80 है। कुल मिला कर इस पिच पर गेंदबाज़ो और बल्लेबाज़ों के लिए बराबरी का मौका है और यह एक बेहतरीन क्रिकेटिंग विकेट है।
COL VS KAN TEAM NEWS
टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।
COL VS KAN PLAYING 11 ( संभावित)
संभावित प्लेइंग 11 जानने के लिए जुड़े रहें।
COL VS KAN DREAM 11 KEY PLAYERS
ड्रीम 11 key players जानने के लिए जुड़े रहें।
COL VS KAN DREAM 11 TEAM
ड्रीम 11 टीम जानने के लिए जुड़े रहें।