CH-W vs KU-W Dream11 Hindi Prediction,एशिया क्वालीफायर, Team News, Playing 11

Published on: Feb 20, 2019 11:53 am IST|Updated on: Feb 20, 2019 12:33 pm IST

CH-W vs KU-W Dream11 Team|चाइना विमेंस बनाम कुवैत विमेंस

 CH-W vs KU-W Dream11|Who Will Win Today Match

Bangkok February 21 at 8:30 AM

 

 

CH-W vs KU-W Match Preview

Women Asia Qualifier के 9वें मैच में China की टीम का सामना Kuwait की टीम से होगा। China की टीम ने अपने पिछले मैच में Hong Kong की टीम को एक विकेट से मात दी थी। जबकि Kuwait की टीम अभी तक टूर्नामेंट में अपना खाता तक नहीं खोल सकी है। टीम को आखिरी मुकाबलें में UAE के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

 

जीत से बढ़ा है चाइना का मनोबल

China की बात की जाए तो टीम ने पिछले मैच में Hong Kong के खिलाफ बेहद रोमांचक जीत दर्ज की थी। ऐसे में टीम अब इस जीत की लय को कायम रखना चाहेंगी। टीम की बल्लेबाजी हालांकि दोनो ही मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रही है। पिछले मैच में भी टीम को महज एक विकेट से जीत मिली थी। टीम की ओर से कप्तान Huang Zhou ने सबसे अधिक 24 रन बनाए थें।

हालांकि टीम की गेंदबाजों ने जरुर पिछले मैच में बेहद कसी हुई गेंदबाजी की थी। टीम की गेंदबाजों ने Hong Kong की टीम को महज 86 रनों पर रोका था। Wang Meng ने चार ओवर में महज 17 रन देकर दो विकेट अपने नाम की थी। जबकि Wu Juan ने बेहद किफायती गेंदबाजी की थी।

 

कुवैत को पहली जीत की तलाश

वही, दूसरी तरफ Kuwait की टीम अबतक टूर्नामेंट में अपना जीत का खाता तक नहीं खोल सकी है। टीम ने अपने खेलें दोनों ही मकुबालों में अबतक हार का सामना किया है। आखिरी मैच में टीम को UAE के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम की बल्लेबाज ने दोनों ही मैच में बेहद निराश किया है। आखिरी मैच में Kuwait की टीम महज 45 रनों पर ढ़ेर कर दिया था।

टीम की गेंदबाजी भी दोनों ही मैचों में कुछ खास नहीं रही है।ऐसे में टीम अपने गेंदबाजों से इस मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।

 

CH-W vs KU-W Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

CH-W vs KU-W Playing 11

 

China Women Playing 11

विकेटकीपर – Z Chan

बल्लेबाज – Zhang Mei, C Zhou, Zheng Lilli, H Zhuo, , Fengfeng Song  (Doubt : Z Caiyun)

ऑलराउंडर – H Lilli

गेंदबाज – Wu Juan, Wang Meng, Zhang Xiangxue, L Jie

 

Kuwait Women Playing 11

विकेटकीपर :Khadija Khalil

बल्लेबाज : SL Gomez, Zeefa Jilani, Priyada Murali, Mofida Kochhargi (Doubt :Mahnoor Mahmood)

ऑलराउंडर :  Maryam Omar (c), Anma Tariq, Mariamma Hyder,

गेंदबाज :   Maryyam Ashraf, Madeeha Zuberi,Maria Jasvi

 

CH-W vs KU-W SQUAD

China Women squad  – Huang Zhuo (C) , Li Haoyue, Zhang Xiangxue, Zhang Chan, Zhang Yanglin, Wang Meng, Wu Juan, Liu Jie, Zheng Lili, Zhou Caiyun, Chen Yue, Song Fengfeng, Zhang Mei, Han Lili.

Kuwait Women Squad – Maryam Omar (C),   Kadija Khalil, Mariamma Hyder, Amna Sharif Tariq, Sabreen Zaki, Iqra Ishaq, Maryyam Ashraf, Maria Jasvi, Siobhan Gomez, Mofida Banu Ghudu Saheb Kocchargi, Mahmoor Mahmood, Zeefa Jilani, Priyada Murali, Madeeha Zuberi

 

CH-W vs KU-W Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Z Chan सबसे अच्छी विकल्प होगी। Chan बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आती है। साथ ही वो बड़े शॉट्स लगाने का दम रखती है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Zhang Mei, C Zhou, H Zhou, Priyada Murali सबसे अच्छी विकल्प होगी। Zhang Mei पिछले मैच में रंग में नजर आयी थी। वही, Zhou भी इस मैच में अहम योगदान दे सकते है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Maryam Omar, H Lilli, Anma Tariq सबसे अच्छी चॉइंस होगी।Maryam Omar बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकती है।

 

गेदबाज – गेंदबाजी में Wnag Meng, Wu Juan, Madeeha Zuberi बेहतर ऑप्शन होगी। Wu Juan ने अबतक दोनों ही मैचों में बढ़िया गेंदबाजी की है। जबकि Wnag Meng ने पिछले मैच में दो विकेट चटकाए है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article