CD vs WEL Dream11 द फोर्ड ट्रॉफी 2018, Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Nov 16, 2018 11:21 pm IST|Updated on: Nov 17, 2018 6:09 pm IST

CD vs WEL DREAM11 TEAM | सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स vs ऑकलैंड

CD vs WEL MATCH PREDICTION | WHO WILL WIN TODAY’S MATCH

 

The Ford Trophy 2018

Match Details

Venue : Bert Sutcliffe Oval, Lincoln

Date :  November 18th, 2018

Time : 3:30 AM IST

 

द फोर्ड ट्रॉफी का ग्रुप स्टेज मैच अब अपने अंतिम पड़ाव में है. सभी टीमों ने आठ-आठ मुकाबले खेल लिए हैं. अब बस दो मैच और बाकी रह गया है. खैर, 18 नवंबर को भारतीय समयनुसार सुबह 3:30 बजे से सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स और वेलिंगटन के बीच मैच खेला जाएगा. 25 अंकों के साथ टूर्नामेंट में टॉप पर काबिज वेलिंगटन इस समय शानदार फॉर्म में है. टीम ने अपने पिछले मुकाबले में केंटरबरी को 23 रनों से मात दी.

 

फ्लेचर का जलवा

सलामी बल्लेबाज एक बार फिर टीम के लिए उपयोगी साबित हुए और 76 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि मैल्कम नोफल के बल्ले से एक पचासा निकला. वेलिंगटन के 256 रनों के जवाब में केंटरबरी की टीम महज 233 रनों पर ही सिमट गयी. लिहाजा, टीम को एक और बड़ी जीत मिली.

 

थम नहीं रहा हार का सिलसिला 

दूसरी ओर, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स का मुकाबला ऑकलैंड से हुआ था. पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स ने अपने सभी विकेट खोकर 226 रन बनाए. टीम की तरफ से जोश क्लार्कसन ने 111 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि कप्तान टॉम ब्रूस के बल्ले से एक अर्धशतक निकला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑकलैंड टीम ने छह विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल की. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की तरफ से रयान मैककोन और फॉक्सक्रॉफ्ट ने 3-3 विकेट निकाले.

CD vs WEL TEAM NEWS:

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के कप्तान डग ब्रेसवेल , सेठ रेंस, Blair Tickner इंडिया ए के खिलाफ खेल रहे हैं. इसलिए, उनकी जगह टॉम ब्रूस कप्तानी करेंगे.

वेलिंगटन के Logan Van Beek, Rachin Ravindra मैच के हिस्सा नहीं होंगे.

 

 

CD vs WEL FULL SQUAD

Central Districts :

Greg Hay, Christian Leopard, Dean Foxcroft, Tom Bruce(c), Josh Clarkson, Willem Ludick, Ma ava Ave(w), Ben Wheeler, Ryan McCone, Felix Murray, Navin Patel, Seth Rance, Doug Bracewell, Kieran Noema-Barnett, Bevan Small, Ben Smith

 

MZANSI SUPER LEAGUE 2018: ONE KEY PLAYER FROM EACH OF THE SIX FRANCHISE

 

Wellington:

Andrew Fletcher, Michael Pollard, Devon Conway, Michael Bracewell, James Neesham, Malcolm Nofal, Peter Younghusband, Lauchie Johns(w), Ollie Newton, Ian McPeake, Hamish Bennett(c), Jakob Bhula, Ben Sears, Alex Ridley

 

 

CD vs WEL PLAYING 11

Central Districts Playing 11:

विकेटकीपर – Ma’ara Ave

बल्लेबाज – Greg Hay, Josh Clarkson, Tom Bruce, Christian Leopard

ऑलराउंडर – Dean Foxcroft, Williem Ludick

गेंदबाज- Ryan McCone Liam Dudding, Felix Murray

 

Wellington Playing 11:

विकेटकीपर –  Lauchie Johns

बल्लेबाज- Andrew Fletcher, Michael Pollard, Devon Conway, Michael Bracewell, Malcolm Nofal

ऑलराउंडर-  James Neesham, Peter Younghusband

गेंदबाज – Hamish Bennett, Ollie Newton, Ben Sears

 

 

CD vs WEL DREAM11 FANTASY TIPS:

विकेटकीपर : बतौर विकेटकीपर न तो M Ave बल्ले से रन बना पा रहे हैं और न ही L Johns. ऐसे में अगर चुनना भी हो तो आप M Ave को चुन सकते हैं. क्योंकि वह लुची जॉन्स से पहले बल्लेबाजी के लिए आते हैं.

बल्लेबाज : M Nofal लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. कभी वह बल्लेबाजी में कमाल दिखा देते हैं. और कभी गेंदबाजी में. पिछले मैच में नोफल ने तीन विकेट चटकाने के अलावा नाबाद 51 रन भी बनाए. इसके अलावा A Fletcher टूर्नामेंट के लीडिंग रन स्कोरर हैं. पिछले मैच में भी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए उन्होंने 76 रन ठोके हैं.

 

मिडिल ऑर्डर में वेलिंगटन के M Bracewell, D Conway बेहतर विकल्प हैं. बता दें, माइकल ब्रेसवेल ने अब तक 269 रन बनाए हैं. वहीं, D Conway चार अर्धशतकों की मदद से 337 रन बना चुके हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह पांचवें नंबर पर हैं.

 

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के कई खिलाड़ी फिलहाल न्यूजीलैंड ए के लिए खेल रहे हैं. इसलिए, टीम कमजोर हो गयी है. बावजूद इसके T Bruce ने पिछले मैच में कप्तानी संभालते हुए 50 रन बनाए थे. जबकि J Clarkson ने 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली. D Foxcroft ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 23 रन बनाए और तीन अहम विकेट भी झटके.

 

ऑलराउंडर : द फोर्ड ट्रॉफी टूर्नामेंट के बेस्ट ऑलराउंडर J Neesham अब तक बल्ले से 375 रन बना चुके हैं. और उनके नाम 9 विकेट भी दर्ज है.

 

गेंदबाज : H bennett थमने का नाम ही नहीं ले रहे. अब तक चार बार वह 3-3 विकेट निकाले हैं. जबकि एक बार बेनेट ने चार विकेट हासिल किये थे. उनके नाम 21 विकेट दर्ज हो चुके हैं. O Newton के नाम भी 13 विकेट दर्ज है. और पिछले मैच में न्यूटन ने दो विकेट चटकाए थे. जबकि B Sears ने तीन विकेट हासिल किये हैं. केंटरबरी की तरफ से R McCone को पिछले मैच में तीन विकेट मिला था.

 

                                                             

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article