CD vs WEL Dream11 सुपर स्मैश टी20 Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 31, 2019 11:32 am IST|Updated on: Jan 31, 2019 12:10 pm IST
CD vs WEL Dream11 Team|सेंट्रल स्टैग्स बनाम वेलिंगटन
CD vs WEL Dream11|Who Will Win Today Match
Wellington January 01 at 8:30 AM
CD vs WEL Match Preview
Super Smash टी20 टूर्नामेंट के 25वें मैच में Central Districts का सामना Wellington से होगा। Central Districts का प्रदर्शन इस सीजन मिलाजुला ही रहा है। टीम 8 मैचों में 4 जीत के साथ पॉइटंस टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है। जबकि Wellington की टीम इतने ही मैचों में 3 जीत के साथ पॉइटंस टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है।
सेंट्रल की बल्लेबाजी का चलना जरुरी
Central Districts की बात की जाए तो टीम को अपने पिछले मैच में बेहद शर्मानाक हार का सामना करना पड़ा था। Northern Knights ने टीम को 131 रनों से मात दी थी।
टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो पिछले मैच में टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढ़ह गयी थी। Central की पूरी टीम महज 99 रन पर ऑलआउट हो गई थी। ऐसे में टीम इस मैच में बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।
वही, टीम के गेंदबाजों ने भी पिछले मैच में जमकर रन लुटाए थें। Ben Wheeler जैसे गेंदबाज ने चार ओवर के स्पेल में 44 रन दिए थें। वही, टीम के अन्य गेंदबाजों की भी जमकर धुनाई हुई थी।
वेलिंगटन के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में
Wellington की टीम ने अपने आखिरी मुकाबलें में शानदार प्रदर्शन किया था। टीम ने Otago की टीम को 11 रनों से मात दी थी। Devon Conway ने पिछले मैच में लाजवाब शतकीय पारी खेली थी। वही, विकेटकीपर बल्लेबाज Tom Blundell ने शानदार अर्धशतक लगाया था।
हालांकि गेदबाजी में Jeetan Patel और Rachin Ravindra को छोड़ कर टीम के अन्य गेंदबाज काफी मंहगें साबित हुए थें। Ravindra ने जहां तीन तो वही, Jeetan Patel ने दो विकेट चटकाए थें। Jamie Neesham ने पिछले मैच में बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया था।
CD vs WEL Team News
Doug Bracewell और Seth Rance की Central Districts टीम में वापसी हुई है।
Baylel Wiggins को टीम में शामिल किया गया है।
Jimmy Neesham अंतरराष्टीय मैचों के चलते इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगें।
CD vs WEL Playing 11
Central Districts Playing 11
विकेटकीपर : Baylel Wiggins
बल्लेबाज : , Josh Clarkson, Will Young, Tom Bruce (c), Dean Foxcroft
ऑलराउंडर : George Worker, Doug Bracewell
गेंदबाज : Seth Rance, Ajaz Patel, Blair Tickner,(Doubt : Bevan Small)
Wellington Playing 11
विकेटीकपर – Tom Blundell
बल्लेबाज – D Conway, Michael Bracewell,
ऑलराउंडर – Troy Johnson, Luke Woodcock, Rachin Ravindra
गेंदबाज – Hamish Bennett, Ollie Newton, Jeetan Patel, (Doubt : Ben Sears)
CD vs WEL SQUAD
Central Districts Squad – Tom Bruce(c), Doug Bracewell, Josh Clarkson, Dean Foxcroft, Ajaz Patel, Seth Rance, Bevan Small, Blair Tickner, Ben Wheeler, George Worker, Baylel Wiggins, Will Young.
Wellington Squad – Hamish Bennett(c), Tom Blundell, Michael Bracewell, Devon Conway, Troy Johnson, Ollie Newton, Malcolm Nofal, Jeetan Patel, Rachin Ravindra, Ben Sears, Logan Van Beek, Luke Woodcock.
यह भी पढे़ – चौथे मैच में न्यूजीलैंड ने मारी बाजी, भारत को बुरी तरह से रौंदा
CD vs WEL Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटीकपर के तौर पर Tom Blundell सबसे अच्छे विकल्प होगें। Blundell ने पिछले मैच में बेहद शानदार पाीर खेली थी। वही, वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Tom Bruce, Devon Conway, Josh Clarkson, Dean Foxcroft, Michael Bracewell सबसे अच्छे विकल्प होगें। Devon Conway ने पिछल मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। वही, Tom Bruce इस सीजन अच्छी फॉर्म में नजर आए है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Rachin Ravindra, Doug Bracewell सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Rachin Ravindra ने पिछले मैच में तीन विकेट चटकाए थें। वही, Bracewell बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Seth Rance, Jeetan Patel, Blair Tickner सबसे अच्छी चॉइंस होगें। Jeetan Patel ने पिछले मैच में किफायती गेंदबाजी के साथ अहम विकेट भी चटकाए थें। वही, Tickner के लिए यह सीजन शानदार रहा है।