CD VS NK DREAM 11 TEAM द फोर्ड ट्रॉफी 2018, MATCH PREDICTION, TEAM NEWS
Published on: Nov 5, 2018 10:13 pm IST|Updated on: Nov 5, 2018 6:33 pm IST
CD VS NK DREAM 11 TEAM| सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स VS नॉदर्न नाइट्स
CD VS NK MATCH PREDICTION| WHO WILL WIN TODAY MATCH
THE FORD TROPHY 2018
MATCH DETAILS :
Venue : Saxton Oval, Nelson
Date : 7th November 2018
Time : 3:00 AM
द फोर्ड ट्रॉफी टूर्नामेंट में एक अन्य मुकाबला सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स और नॉदर्न नाइट्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए इस समय जीत बेहद जरुरी है. नॉदर्न नाइट्स इस समय अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है. टीम ने चार मैच खेले हैं. और एक मैच में भी नॉदर्न नाइट्स को जीत नहीं मिली है. तीन मैचों में हार तो एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ. लिहाजा, नॉदर्न नाइट्स के पास इस समय सिर्फ 2 ही अंक है.
नॉदर्न नाइट्स के लिए करो या मरो
पिछले मैच में नॉदर्न नाइट्स का मुकाबला सबसे टॉप टीम वेलिंगटन के सतह हुआ था. जहाँ टीम जीत से महज 30 रन दूर रह गयी. वेलिंगटन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रन बनाए थे. लेकिन, नॉदर्न नाइट्स के बल्लेबाजों ने एक बार फिर धोखा दिया. कप्तान डीन ब्रोउनी ने 40 रनों का योगदान दिया. तो वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज पीटर बोकॉक ने सबसे अधिक 54 रन बनाए. लेकिन, टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे. हालांकि, नॉदर्न नाइट्स के लिए एंटन डेविच ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए.
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स को जीत की दरकार
उधर, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स टीम की हालत भी खस्ता है. अंक तालिका में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स नॉदर्न नाइट्स से सिर्फ एक पायदान ही उपर है. हालांकि, टीम के इस समय छह अंक है. पिछले मैच में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स को भी हार का सामना करना पड़ा. टीम का ओटागो से मुकाबला था. बारिश के कारण ये मैच सिर्फ 32 ओवर का ही हुआ. पहले बैटिंग करते हुए ओटागो ने सात विकेट खोकर 208 रन बनाए. जवाब में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की टीम 194 रनों पर ही सिमट गयी. अगर, ग्रेग हे या फिर बेन स्मिथ में से कोई भी बल्लेबाज चला होता. तो शायद इस मैच का परिणाम बदल भी सकता था. खैर, दोनों टीमों के पास इस मैच में जीत दर्ज करने का सुनहरा मौका है.
CD VS NK TEAM NEWS :
WILL UPDATE SOON
CD vs NK Playing 11 :
Central Districts Playing 11:
विकेटकीपर – Ma ava Ave
बल्लेबाज– Ben Smith, Greg Hay, Christian Leopard, Josh Clarkson,
ऑलराउंडर – Doug Bracewell, Dean Foxcroft, Willem Ludick
गेंदबाज– Ryan McCone, Bevan Small, Felix Murray
Northern Knights Playing 11:
विकेटकीपर – PD Bocock
बल्लेबाज– Dean Brownlie, Anton Devcich,
ऑलराउंडर – Daryl Mitchell, Brett Hampton
गेंदबाज– Brett Randell
CD VS NK FULL SQUAD :
Central Districts :
Doug Bracewell (c), Kieran Noema-Barnett, Ryan McCone, Ben Smith, Greg Hay, Bevan Small, Josh Clarkson, Christian Leopard, Navin Patel, Felix Murray, Willem Ludick, Ma ava Ave
Northern Knights :
Daniel Flynn, Neil Wagner, Dean Brownlie (c), Trent Boult, Anton Devcich, Brett Randell, Daryl Mitchell, Brett Hampton, Nicholas Frederick Kelly, Zak Gibson, HR Cooper, PD Bocock
CD VS NK DREAM 11 FANTASY TEAM :
विकेटकीपर : P Bocock ने पिछले मैच में नाबाद 54 रनों की पारी खेली थी. इसी आधार पर हमने बोकॉक इस टीम में जगह दी है.
बल्लेबाज : G Hay, B Smith टूर्नामेंट की शुरुआत में अपने लय में थे. दोनों खिलाड़ी 100 से ज्यादा रन बना चुके हैं. और सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरते हैं. लिहाजा, इनकी जगह टीम में बनती है. D Flynn, D Brownie, A Devich को पिछले मैच के प्रदर्शन के आधार पर हमने टीम में जगह दी है. बता दें, A Devich ने वेलिंगटन के खिलाफ पांच विकेट झटके थे. और उपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए भी आते हैं. इसके अलावा D Brownie सलामी बल्लेबाज हैं. पिछले मैच में 40 रन बनाए थे और अच्छे फॉर्म में दिखे थे.
ऑलराउंडर : D Michell ने तीन मैच खेले हैं और 151 रन बना चुके हैं. साथ ही चार विकेट झटक चुके हैं. D bracewell अहम मौकों पर बल्ले और गेंद से धमाल मचाए हैं. टूर्नामेंट में चार विकेट झटक चुके हैं और 70 रन बनाए हैं.
गेंदबाज : Z Gibson, B Small, F Murray, तीनों गेंदबाज अमूमन हर मैच में विकेट चटकाते आये हैं. निरंतरता की वजह से हमने इस टीम ने जगह दी है.