CD vs CTB DREAM 11 TEAM, द फोर्ड ट्रॉफी, MATCH PREVIEW, PLAYING 11

Published on: Oct 27, 2018 3:00 am IST|Updated on: Oct 26, 2018 5:41 pm IST

CD vs CTB DREAM 11 TEAM| सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स vs केंटरबरी

Series – The Ford Trophy 2018

Venue : Pukekura Park, New Plymouth

Date, Time : 28 oct, 03:30 AM IST

 

रविवार को द फोर्ड ट्रॉफी में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स और केंटरबरी की टीमें आपस में भिड़ेंगी. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स ने जहाँ अपने पहले मुकाबले में ओटागो वोल्टस ओर 37 रनों की जीत दर्ज की. वहीं, केंटरबरी को वेलिंगटन से हार का सामना करना पड़ा. लिहाजा, केंटरबरी इस मैच में कमबैक करने के इरादे से उतरेगी. हालांकि, टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज फॉर्म में है. लेकिन, सलामी जोड़ी का पहले मैच में ही फ्लॉप हो जाना कहीं न कहीं हार का बड़ा कारण बना. कप्तान मैककोंची ने वेलिंगटन के खिलाफा 90 रनों की कप्तानी पारी खेली थी. और उन्होंने निकोलस के साथ अच्छी साझेदारी भी की.

 

निकोल्स ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 62 रन बनाए. पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी. और केंटरबरी 286 रनों पर ही सिमट गयी. बावजूद इसके यहाँ पर केंटरबरी वेलिंगटन को चुनती दे सकती थी. मगर, गेंदबाजों ने धोखा दे दिया. वेलिंगटन के बल्लेबाज केंटरबरी पर भारी पड़ गये और टीम को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

 

CD को तलाश है दूसरी जीत

 

उधर, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स ने टूर्नामेंट में आगाज शानदार तरीके से किया. हालांकि, ओटागो वोल्टस के खिलाफ टीम को जीत के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. स्टार ओपनर ग्रेग हे और स्मिथ की अर्धशतकीय पारी के दम पर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स ने किसी तरह 269 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में ओटागो की टीम 232 पर ही सिमट गयी. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मैककोन रहे. उन्होंने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. जबकि बेन स्माल और लुडिक ने दो-दो विकेट चटकाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी.

 

CD vs CTB TEAM NEWS :

Will Update Soon

 

CD vs CTB FULL SQUAD :

 

Canterbury (From): Cole McConchie(c), Chad Bowes, Andrew Ellis, Cam Fletcher(w), Matt Henry, Tom Latham, Stephen Murdoch, Henry Shipley, Henry Nicholls, Fraser Sheat, Will Williams, Theo van Woerkom

 

Central Districts (From): Doug Bracewell(c), Josh Clarkson, Greg Hay, Christian Leopard, Willem Ludick, Ben Smith(w), Ryan McCone, Felix Murray, Kieran Noema-Barnett, Navin Patel, Bevan Small

CD vs CTB PLAYING 11 :

 

Central Districts :

 

विकेटकीपर : Ma’ava Ave

बल्लेबाज : Greg Hay, Ben Smith, Josh Clarkson, Christian Leopard

ऑलराउंडर :  Kieran Noema-Barnett, Willem Ludick,  Doug Bracewell(c)

गेंदबाज :  Bevan Small, Ryan McCone, Felix Murray

 

Canterbury :

 

विकेटकीपर : Tom Latham(w)

बल्लेबाज : Chad Bowes, Stephen Murdoch, Henry Nicholls, , Cole McConchie(c),

ऑलराउंडर :  Andrew Ellis, Cam Fletcher, Henry Shipley

गेंदबाज :  Matt Henry, Will Williams, Theo van Woerkom

CD vs CTB DREAM 11 TEAM :

 

विकेटकीपर : T Latham अग्रेसिव खिलाड़ी हैं और उपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं. इसी के आधार पर हमने उन्हें चुना है.

 

बल्लेबाज : B Smith, G Hay, S Murdoch, H Nicholls को पिछले मैच और घरेलू सीजन के आधार पर हमने इस फैंटसी टीम में जगह दी है.

 

ऑलराउंडर : Cole McConchie ने पहले मैच में 90 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं, W Luddick ने दो विकेट हासिल किये. और बल्ले से भी रन बनाए.

 

गेंदबाज : B Small, Ryan McCone ने ओटागो वोल्ट्स के खिलाफ पांच विकेट लिए थे. जबकि M Henry और H Shipley का हालिया प्रदर्शन संतोषजनक रहा है.

 

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article