CD vs AUK DREAM11 द फोर्ड ट्रॉफी, MATCH PREVIEW, TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Nov 8, 2018 11:11 pm IST|Updated on: Nov 9, 2018 11:19 am IST

CD vs AUK DREAM11 TEAM | सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स vs ऑकलैंड

CD vs AUK MATCH PREDICTION | WHO WILL WIN TODAY’S MATCH

 

The Ford Trophy 2018

Match Details

Venue : Eden Park Outer Oval

Date :  November 10th, 2018

Time : 3:30 AM

 

शनिवार को ऑकलैंड का मुकाबला सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के साथ होना है. ये मैच ऑकलैंड अपने होमग्राउंड ईडन पार्क में खेलेगा. ऑकलैंड की टीम जहां अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है. वहीं. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स एक जीत और तीन हार के साथ निचले पायदान पर है. ऑकलैंड ने पांच मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को तीन जीत मिली है और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

 

ऑकलैंड को मिली हार

दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा है. बता दें, ऑकलैंड की टीम वेलिंगटन के खिलाफ भिड़ी थी. जहाँ वेलिंगटन के 309 रन के जवाब में ऑकलैंड की पूरी टीम 158 रनों पर ही सिमट गयी. शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज सीन सोलिया इस मैच में फ्लॉप रहे. सिर्फ 22 रन ही बना सके.

जबकि फिन एलेन अब तक अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे हैं. माइकल बेरी और क्रेग काचोपा का बल्ला भी इस मैच में खामोश रहा. दोनों ने 21-21 रनों का योगदान दिया. वहीं, गेंदबाजी में सीन सोलिया ने जरूर तीन विकेट झटके. मिचेल मैकलेंघन ने दो विकेट हासिल किये. कुल मिलाकर, ऑकलैंड के लिए पिछला मैच बेकार रहा.

 

जीत से दूर रही गयी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स टीम

दूसरी ओर, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की हार का सिलसिला अब तक थमा नहीं है. टीम का नॉदर्न नाइट्स के साथ मुकाबला था. ब्रेट हैम्पटन और जोए कार्टर की तूफानी पारी की बदौलत टीम ने 313 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के सलामी बल्लेबाज ने एक बार फिर धोखा दे दिया. बेन स्मिथ एक बार फिर रन बनाने में नाकामयाब रहे.

हालांकि, ग्रेग हे ने जरूर 46 रनों की पारी खेली. इसके बाद डीन फॉक्सक्रॉफ्ट के बल्ले से 120 रनों की पारी जरूर निकली. लेकिन, अन्य बल्लेबाजों ने उनका साथ नहीं दिया. लिहाजा, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स टीम को 25 रनों से हार सामना करना पड़ा.

 

CD vs AUK TEAM NEWS :

will update soon

 

CD vs AUK PLAYING 11

Auckland (Playing XI):

Sean Solia, Finn Allen, Michael Barry, Craig Cachopa(c), William O Donnell, Graeme Beghin, Ben Horne(w), William Somerville, Mitchell McClenaghan, Danru Ferns, Jamie Brown

 

Central Districts (Playing XI):

Greg Hay, Ben Smith, Willem Ludick, Dean Foxcroft, Josh Clarkson, Doug Bracewell(c), Christian Leopard, Ma ava Ave(w), Ryan McCone, Felix Murray, Navin Patel

(ये प्लेइंग इलेवन पिछले मैच की है)

 

CD vs AUK FULL SQUAD:

Central Districts (From):

Greg Hay, Ben Smith, Willem Ludick, Dean Foxcroft, Josh Clarkson, Doug Bracewell(c), Christian Leopard, Ben Wheeler, Bevan Small, Ma ava Ave(w), Felix Murray, Ryan McCone, Navin Patel

 

Auckland (From):

Sean Solia, Finn Allen, Michael Barry, Craig Cachopa(c), William O Donnell, Graeme Beghin, Ben Horne(w), William Somerville, Mitchell McClenaghan, Danru Ferns, Jamie Brown, Matt McEwan, Michael Snedden

 

CD vs AUK DREAM 11 FANTASY TEAM:

विकेटकीपर : C Fletcher की तुलना में B Horne परफेक्ट दिखते हैं. दरअसल, फ्लेचर पार्ट टाइम विकेटकीपर हैं. और बल्ले से भी अब तक उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है.

बल्लेबाज : अमूमन हर मैच में J Clarkson, G hay ने बल्ले से कुछ रनों का योगदान दिया है. हालांकि, बड़ी पारी खेलने में क्लार्कसन और ग्रेग हे असफल रहे हैं. बावजूद इसके ये दोनों प्लेयर्स उपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं. इसलिए, आप इन्हें अपनी टीम में रख सकते हैं. C Cachopa शानदार फॉर्म में हैं. ऑकलैंड के खिलाफ उन्होंने 106 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. Robert O Donell भी प्रभावशाली रहे हैं.

 

ऑलराउंडर : D Bracewell अपने नाम के मुताबिक़ प्रदर्शन कर रहे हैं. अभी पिछले मैच में ही उन्होंने तीन विकेट झटके थे. S Solia उपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं. और गेंदबाजी में भी उनके नाम इस समय 9 विकेट दर्ज है. जबकि बल्ले से सोलिया 250 से ज्यादा रन बना चुके हैं. D Foxcroft ने पिछले मैच में शतकीय पारी खेली है.

गेंदबाज : M McClenghan, W Somerville के प्रदर्शन में कोई गिरावटें देखने को नहीं मिली है. हर मैच में विकेट निकाल रहे हैं. वहीं, N patel ने पिछले मैच में 12 रन देकर 2 विकेट झटके थे.

 

 

        

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article