CD vs AUK Dream11 Hindi Prediction, सुपर स्मैश टी20, Team News, Playing 11
Published on: Feb 14, 2019 10:43 am IST|Updated on: Feb 14, 2019 4:42 pm IST
CD vs AUK Dream11 Team|सेंट्रल स्टैग्स बनाम ऑकलैंड
CD vs AUK Dream11|Who Will Win Today Match
Auckland February 15 at 8:40 AM
CD vs AUK Match Preview
Super Smash टूर्नामेंट के Preliminary फाइनल मुकाबलें में Auckland की टीम का सामना Central Districts से होगा। दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है। Auckland ने इस सीजन खेलें 10 मैचों में 6 जीत दर्ज की है। जबकि Central Districts की टीम इतने ही मैचों में 5 मुकाबलें में जीत हासिल की है। ऐसे में दोनों ही टीम इस मैच में जीत के लिए एंडी चोटी का जोर लगाएंगी।
ऑकलैंड का टॉप ऑर्डर कमाल की फॉर्म में मौजूद
Auckland की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने अपने आखिरी मुकाबलें में Central Districts की टीम को मात दी थी। ऐसे में टीम के हौसले बुलंद होगें।
टीम का बल्लेबाजी पर नजर ड़ालें तो Bell Drummond के आने से टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आयी है। खासतौर पर टीम के टॉप ऑर्डर ने पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। Mark Champan ने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेल फॉर्म में वापसी के संकेत दिया है।
हालांकि टीम की गेंदबाजी जरुर पिछले कुछ मैचों में बेहद फीकी नजर आयी है। Central Districts के खिलाफ टीम के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए थें। Mitchell McClenghan पिछले कुछ मैचों में काफी महंगे साबित हुए है। Somerville ने हालांकि बेहद किफायती गेंदबाजी की है।
पिछली हार का हिसाब चुकता करना चाहेगें सेंट्रल
Central Districts की टीम को अपने आखिरी मुकाबलें में Auckland के हाथों ही हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इस मैच में पिछली हार का हिसाब चुकता करना चाहेंगी। टीम की बल्लेबाजी पर गौर करें तो आखिरी मैच में George Worker और Clarkson को छोड़ कर टीम के अन्य बल्लेबाज रनों के लिए जूझते नजर आए थें।
वही, टीम की गेंदबाजी भी पिछले मैच में बेहद फीकी नजर आयी थी। Adam Milne ही टीम की ओर से दो विकेट अपने नाम कर सकें थें।
CD vs AUK Dream11 Team News
Josh Clarkson और Blair Tickner चोट के चलते इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगें।
ऑलराउंडर Kieran Noema-Barnett को Central Districts की टीम में शामिल किया गया है।
Colin Munro इस मैच के लिए उपलब्ध होगें।
Doug Bracewell इस मैच के लिए उपलब्ध होगें।
CD vs AUK Playing 11
Central Districts Playing 11
विकेटकीपर : Dane Cleaver
बल्लेबाज : Will Young, Tom Bruce (c), Dean Foxcroft
ऑलराउंडर : George Worker, Kieran Noema-Barnett, Doug Bracewell
गेंदबाज : Seth Rance, Ajaz Patel, Adam Milne,(Doubt :Bevan Small, Ben Wheeler)
Auckland Playing 11
विकेटकीपर – Glenn Phillips
बल्लेबाज – Craig Cachopa, Daniel bell Drummond, Mark Chapman, Robbie O’Donnell, Colin Munro
ऑलराउंडर – Donovan Grobbelaar
गेंदबाज – Mitchell McClenaghan, Roneel Hira, Wil Somerville, Matt Quinn
CD vs AUK SQUAD
Central Districts Squad – Tom Bruce(c),Doug Bracewell,Dane Cleaver,Dean Foxcroft,Adam Milne,Kieran Noema-Barnett,Ajaz Patel,Seth Rance,Bevan Small,Ben Wheeler,George Worker,Will Young
Auckland Squad – Craig Cachopa, Graeme Beghin, Daniel Bell-Drummond, Mark Chapman,Donovan Grobbelaar,Roneel Hira,Ben Lister,Mitchel MCClenghan,Colin Munro,Robbie O’Donnell,Glenn Phillips,Matt Quinn,Will Somerville.
यह भी पढ़े – 11 साल बाद एक बार फिर से इस देश की धरती पर खेलने के लिए उतरेंगे एबी डीविलियर्स
CD vs AUK Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Glenn Phillips सबसे बेहतर विकल्प होगें। Phillips इस फॉर्मेंट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक है। साथ ही वो बल्लेबाजी क्रम भी ऊपर आते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Craig Cachopa, Mark Champan, Daniel Bell-Drummond, Tom Bruce सबसे अच्छे विकल्प होगें। Chapman ने पिछले मैच में शानदार पारी खेली थी। वही, Daniel Bell-Drummond ने इस सीजन बेहद शानदार प्रदर्शन किया है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Colin Munro, Doug Bracewell,Donovan Grobbelaar सबसे अच्छे विकल्प होगें। Colin Munro इस समय बेहद शानदार फॉर्म में मौजूद है। ऐसे में वो इस मैच में बेहद उपयोगी साबित हो सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Mitchell McClenghan, Roneel Hira,Seth Rance, Adam Milne सबसे अच्छे विकल्प होगें। Roneel Hira ने पिछले मैच में तीन विकेट अपने नाम किए थें। वही, Mitchell McClenghan ने इस सीजन गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है।