CC vs WAR Dream11 Hindi Prediction, मोमेंटम वनडे कप, Team News, Playing 11
Published on: Mar 22, 2019 4:08 pm IST|Updated on: Mar 23, 2019 4:07 pm IST
CC vs WAR Dream11 Team|केप कोबराज बनाम वॉरियर्स
CC vs WAR Dream11|Who Will Win Today Match
Port Elizabeth March 23 at 5:00 PM
CC vs WAR Match Preview
South Africa मे खेलें जा रहें Momentum Oneday Cup के 28वें मैच में Cape Cobras की टीम का सामना Warriors से होगा। Cape Cobras की टीम ने अपने आखिरी मैच में Knights को 7 विकेट से मात दी थी।
वही, Warriors की टीम को अपने आखिरी चार मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टीम इस मैच मे हार के इस क्रम को तोड़ना चाहेंगी। वही, Cape Cobras की टीम अपनी विजय अभियान को जारी रखना चाहेंगी।
हार के क्रम को तोड़ना चाहेंगी वॉरियर्स की टीम
Warriors की टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से की थी। लेकिन पिछले चार मैचों से टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। जिससे टीम का आत्मविश्वास काफी नीचे नजर आ रहा है। पिछले मैच में टीम को Dolphins ने 9 विकेट से रौंदा था।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Dolphins के खिलाफ टीम के कप्तान JJ Smuts ही अर्धशतकीय पारी खेल सकें थें। जबकि टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सकें थें। ऐसे में टीम इस मैच में अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। वही, टीम के गेंदबाज पिछले मैच मे महज एक विकेट ही निकाल पाए थें।
पिछले मैचों में दमदार नजर आए है केप कोबराज
Cape Cobras की टीम ने अपने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। टीम के गेंदबाजों ने Knights के खिलाफ बेहद शानदार गेंदबाजी की थी। Rory Kleinveldt ने महज 22 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए थें।
वही, बल्लेबाजी में Zubayr Hamza, और विकेटकीपर बल्लेबाज Kyle Verreynne ने बल्ले से अहम योगदान देते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था। पिछले कुछ मैचों में टीम का बल्लेबाजी क्रम शानदार लय में नजर आया है।
CC vs WAR Team News
Cape Cobras की टीम ने इस मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
CC vs WAR Playing 11
Cape Cobras Playing 11
Rory Kleinveldt, Aviwe Mgijima, Akhona Mnyaka, Janneman Malan, Pieter Malan, Zubayr Hamza, Kyle Verreynne (wk), Dayyaan Galiem, Vernon Philander, Dane Piedt (c), Tsepo Ndwandwa
Warriors Playing 11
Basheeru-Deen Walters, Sinethemba Qeshile (wk), JJ Smuts (c), Gihahn Cloete, Yaseen Vallie, Edward Michael Moore, Thomas Kaber, Marco Marais, Onke Nyaku, Sisanda Magala, Glenton Stuurman
CC vs WAR SQUAD
Cape Cobras Squad – Cloete, Breetzke, Smuts, Vallie, Langa, Nyaku, Walters, Marais, Moore, Stuurman, Magala, Ngoepe, J De Klerk
Warriors Squad –
CC vs WAR Dream11 Team
Cape Cobras:
Cape Cobras की टीम के लिए K Verreynne,Zubayr Hamza, J Malan, P Malan, R Klienveldt इस मैच में अहम खिलाड़ी हो सकते है। Verreynne ने इस सीजन शानदार बल्लेबाजी की है। जबकि R Klienveldt ने इस सीजन 12 विकेट ले चुके है।
Warriors:
Warriors के लिए इस मैच में G Cloete, JJ Smuts, Andrew Birch, S Magala अहम खिलाड़ी हो सकते है। JJ Smuts ने पिछले मैच मे शानदार शतकीय पारी खेली थी। जबकि Magala ने इस सीजन बेहद शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।