CC vs WAR Dream11 Hindi Prediction, सीएसए टी20 चैलेंज टूर्नामेंट, Team News, Playing 11

Published on: Apr 12, 2019 12:03 pm IST|Updated on: Apr 12, 2019 5:17 pm IST

CC vs WAR Dream11 Team| केप कोबराज बनाम वॉरियर्स|CC vs WAR Match Preview

 

CSA T20 Challenge टूर्नामेंट के 7वें मैच में Cape Cobras की टीम का सामना Warriors की टीम से होगा। Cape Cobras की टीम ने अपने आखिरी मैच में Titans के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा  था। जबकि Warriors का पिछला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। ऐसे में इस मैच में दोनों ही टीमें बेहतर प्रदर्शन के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।

 

बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी केप कोबराज की टीम

Cape Cobras की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन मिलाजुला रहा है। टीम ने अबतक खेलें दो मैचों में एक में जीत दर्ज की है। जबकि आखिरी मैच में टीम को Titans के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो K Verreynne को छोड़ कर टीम के अन्य बल्लेबाज पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर सके थें। ऐसे में टीम अपने बल्लेबाजों से इस मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।

Cape Cobras की गेंदबाजी भी Titans के खिलाफ बेहद फीकी नजर आयी थी। T Bokako और Dane Paterson जैसे गेंदबाजों ने जमकर लुटाए थें। जबकि George Linde भी महंगे साबित हुए थें।

 

वॉरियर्स नजर आई है दमदार

वही, दूसरी तरफ Warriors की टीम ने टूर्नामेंट का आगाज गतविजेता Titans को हरा के किया था। लेकिन Knights के खिलाफ टीम का दूसरा मैच जरुर बारिश की भेंट चढ गया था। ऐसे में टीम इस मैच अपना दमखम दिखाना चाहेंगी।

टीम की बल्लेबाज पर नजर डालें तो Gihahn Cloete, Breetzke, JJ Smuts जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आती है। Cloete ने पहले मैच में शानदार पारी खेली थी। वही, गेंदबाजी में Lutho Sipamla ने पहले मैच में बढिया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।

 

Match Details

Venue – Boland Park,Paari

Date&Time  – 12th April, 9:30 PM

 

CC vs WAR Team News

K Verreynne को पिछले मैच के दौरान चोट लगी थी। ऐसे में उनका इस मैच में खेलना स्पष्ट नहीं है।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

CC vs WAR Playing 11

 

Cape Cobras Playing 11

विकेटकीपर: David Bedingham

बल्लेबाज: Hashim Amla, , Simon Khomari, Janeman Malan, (Doubt : K Verreynne)

ऑलराउंडर: A Mgijima, V Philander, G Linde

गेंदबाज: R Kleinveldt, Dane Paterson, Tladi Bokako

 

Warriors Playing 11

विकेटकीपर -S Qeshile

बल्लेबाज – G Cloete,  L Ngoepe, M Breetzke, M Marais,

ऑलराउंडर – JJ Smuts (c), Onke Nyaku

गेंदबाज -A Birch, S Magala, LSipamla, J  de Klerk

 

 

 

CC vs WAR SQUAD

Cape Cobras Squad – Rory Kleinveldt (c), Aviwe Mgijima, Akhona Mnyaka, Dane Paterson, David Bedingham, George Linde, Hashim Amla, Janneman Malan, Jason Smith, Kyle Verreynne, Lizaad Williams, Simon Khomari, Tladi Bokako, Vernon Philander.

Warriors Squad – JJ Smuts, G Cloete, M Breetzke,S Qeshile, L Ngoepe, M Marais, O Nyaku, J de Klerk, A Birch, L Sipamla, S Magala, T Kaber, S Langa.

 

यह भी पढ़े –  CSK vs RR: देखें क्यो खोया कैप्टन कूल धोनी ने बीच मैदान पर आपा

CC vs WAR Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर S Qeshile सबसे अच्छे विकल्प होगें। Qeshile इस समय बेहद शानदार फॉर्म से गुजर रहे है। वही, वो इस फॉर्मेट के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक माने जाते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में K Verreynne, G Cloete, M Bretzke, Janeman Malan सबसे अच्छे विकल्प होगें। K Verreynne ने पिछले मैच मे शानदार 44 रनों की पारी खेली थी। वही, G Cloete ने पहले मैच में बल्ले से अहम योगदान दिया था।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर V Philander, G Linde, JJ Smuts सबसे  अच्छे विकल्प होगें। G Linde बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है। जबकि JJ Smuts अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में R Kleinveldt, L Sipamla, S Magala, A Birch सबसे अच्छे विकल्प होगें। L Sipamla ने पहले मैच में दो विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Kleinveldt ने पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी।

 

 

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article