CC vs WAR Dream 11 Hindi Prediction सीएसए टी20 चैलेंज 2019 Team News, Playing 11
Published on: Apr 30, 2019 7:08 pm IST|Updated on: May 1, 2019 4:21 pm IST
CC vs WAR Dream 11 Hindi Prediction | केप कोबराज बनाम वॉरियर्स
CC vs WAR Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
CSA T20 Challenge 2019
Venue: Buffalo Park, East London
Date & Time : 1 May 2019, 8:00 PM IST
CC vs WAR Match Preview
सीएसए टी20 चैलेंज के दूसरे सेमीफाइनल मैच में वॉरियर्स का सामना केप कोबराज से होगा. ये मैच बफेलो पार्क में खेला जाएगा. बता दें, लीग स्टेज के पॉइंट्स टेबल में वॉरियर्स 25 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी.
SEMI-FINAL | Our CSA T20 Challenge semi-final has been confirmed for Wednesday at 16h30 at Buffalo Park, East London pic.twitter.com/zX5x1qRoq2
— COBRAS CRICKET (@CobrasCricket) April 29, 2019
टीम ने दस मुकाबलों में चार जीत हासिल की. जबकि वॉरियर्स को दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा और चार मैच रद्द भी हुए थे. दूसरी ओर, केप कोबराज ने पांच मुकाबलों में जीत हासिल की.
चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था. लिहाजा, 23 अंकों के साथ केप कोबराज की टीम तीसरे स्थान पर रही.
कोबराज-वॉरियर्स होंगे आमने-सामने
खैर, इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हो चुकी है. जहाँ, केप कोबराज और वॉरियर्स ने एक-एक मैच में जीत हासिल किया था. वहीं, पिछले दो मैचों से केप कोबराज को हार का सामना करना पड़ा है. जोकि चिंता का विषय है.
Coach @ashyp_5 gets training underway pic.twitter.com/usf8Pl0Bz6
— COBRAS CRICKET (@CobrasCricket) April 30, 2019
चूँकि, सेमीफाइनल एक और टीम का खिताब जीतने का सपना तोड़ देगा. पहले छह विकेटों से लायंस ने कोबराज को हराया. तो वहीं, डॉलफिंस ने पांच विकेट से मात दी.
वॉरियर्स को लय में आने की जरूरत
दूसरी तरफ, वॉरियर्स का उतार-चढ़ाव शुरू से ही लगा रहा है. एक मैच टीम जीतती है और दूसरे मैच में ही टीम हार जाती है. ऐसे में इसके अलावा वॉरियर्स का बारिश की वजह से भी कई बार लय बिगड़ा है.
A view of Buffalo Park this morning – venue for today's #CSAT20Challenge semi-final between @WarriorsCrickEC and @CobrasCricket . First ball due to be bowled at 4.30pm pic.twitter.com/ctxr3pGZrs
— The Warriors (@WarriorsCrickEC) May 1, 2019
ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस अहम मुकाबले में वॉरियर्स अपनी जीत का लय बनाए रखती है. या फिर केप कोबराज लगातार दो मैच हारने के बाद वापसी करती है.
CC vs WAR Team News
दोनों टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.
CC vs WAR Squad
Warriors :
Smuts
Cloete
Breetzke
Qeshile
Ngoepe
Marais
Nyaku
de Klerk
Birch
Sipamla
Magala
Kaber
Langa
RCB vs RR Dream 11 Hindi Prediction आईपीएल 2019 Team News Playing 11
Cape Cobras
Rory Kleinveldt (C), Ferisco Adams, David Bedingham, Tladi Bokako, JP Duminy, George Linde, Janneman Malan, Aviwe Mgijima, Akhona Mnyaka, Dane Paterson, Vernon Philander, Nkululeko Serame, Jason Smith, Kyle Verreynne
CC vs WAR Playing 11
Cape Cobras :
Jean-Paul Duminy, Kyle Verreynne, Tladi Bokako, Vernon Philander, Rory Kleinveldt (c), Aviwe Mgijima, George Linde, Nkululeko Serame, Janneman Malan, Jason Smith, David Bedingham (wk)
Warriors :
JJ Smuts (c), Matthew Breetzke, Jade de Klerk, Andrew Birch, Gihahn Cloete, Thomas Kaber, Marco Marais, Sinethemba Qeshile (wk), Sisanda Magala, Lutho Sipamla, Onke Nyaku
CC vs WAR Dream 11 Fantasy Tips