CC vs TIT Dream 11 Hindi Prediction मोमेंटम वनडे कप 2019 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Mar 12, 2019 1:06 pm IST|Updated on: Mar 13, 2019 5:04 pm IST

CC vs TIT Dream 11 Hindi Prediction | केप कोबराज बनाम टाइटंस

CC vs TIT Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

Momentum ODI Cup 2019

Venue :SuperSport Park, Centurion

Date & Time : 13 March 2019, 5:00 PM IST

 

CC vs TIT Match Preview

मोमेंटम वनडे कप में बुधवार को केप कोबराज और टाइटंस के बीच मैच खेला जाएगा. सेंचुरियन में खेले जाने वाले इस वनडे मैच में जोरदार टक्कर की उम्मीद है. चूँकि, दोनों टीमें इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है. केप कोबराज जहाँ जीत की हैट्रिक लगाने के लिए मैदान में उतरेगी.

वहीं, टाइटंस पिछले तीन मैचों से लगातार जीत रही है. आपको बता दें, टाइटंस अंक तालिका में 18 अंकों के साथ इस समय टॉप पर काबिज है. टीम ने 6 में से चार मुकाबले अपने नाम किये हैं. वहीं, केप कोबराज सात मैचों में चार जीत और तीन हार के साथ चौथे नंबर पर है.

 

कोबराज को मिली थी हार

केप कोबराज के इस समय 16 अंक है.गौर हो, पिछली बार जब दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी. तो टाइटंस के हाथों कोबराज को 83 रनों की बड़ी हार मिली थी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइटंस ने छह विकेट खोकर 320 रनों का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया था.

 

मार्करम ने खेली थी तूफानी पारी

टीम की ओर से मार्करम ने 169 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. तो फ़रहान बेहरदीन ने 111 रन बनाए थे. जवाब में केप कोबराज की पूरी टीम 237 रनों पर सिमट गयी. जानेमन मलान ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए. तो, डेविड बेडीन्घ्म ने 50 रनों का योगदान दिया था.

 

CC vs TIT Team News

Cape Cobras :

Hashim Amla, JP Duminy को साउथ अफ्रीका वनडे टीम में शामिल किया गया है. लिहाजा, ये दोनों खिलाड़ी इस मैच में टीम के हिस्सा नहीं होंगे.

 

Titans :

Faf Du Plessis, Q De Kock, A Markram, L Ngidi, T Shamsi, D Steyn श्रीलंका के खिलाफ होने वाले आखिरी दो वनडे मैच में टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे.

 

CC vs TIT Pitch report

सुपरसपोर्ट पार्क में रन अच्छे खासे बनते हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है. यहाँ, चेज करना आसान नहीं है. औसतन पहली पारी में 250-260 रन बनते हैं. तो वहीं, दूसरी पारी में 210-220 रन बनते हैं. यहाँ पर उच्चतम स्कोर 392 रनों है, जो साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ 392 रन बनाए थे.

 

CC vs TIT Squad

Titans Squad:

Farhaan Behardien, Junior Dala, Heinrich Klaasen (c), Theunis de Bruyn, Tony de Zorzi, Dean Elgar, Heino Kuhn, Gregory Mahlokwana, Imraan Manack, Rivaldo Moonsamy, Tshepo Moreki, Chris Morris, Alfred Mothoa, Jonathan Vandiar

 

Cape Cobras Squad:

Akhona Mnyaka, Aviwe Mgijima, Dane Paterson, Dane Piedt, George Linde, Janneman Malan, Kyle Verreynne, Mthiwekhaya Nabe, Pieter Malan, Rory Kleinveldt, Tladi Bokako, Vernon Philander, Zubayr Hamza

 

CC vs TIT Playing 11

Cape Cobras

विकेटकीपर: Kyle Verreynne

बल्लेबाज: J Malan, Zubayr Hamza, Pieter Malan,  Aviwe Mgijima, 

ऑलराउंडर: V Philander, G Linde, Rory Kleinveldt, 

गेंदबाज: Dane Piedt, D Paterson, Akhona Mnyaka

 

Titans:

विकेटकीपर: Heinrich Klaasen (c)

बल्लेबाज: T de Bruyn, F Behardien, D Elgar, Heino Kuhn

ऑलराउंडर: Chris Morris,

गेंदबाज: Junior Dala, Alfred Mothoa,Tshepo Moreki, Gregory Mahlokwana

 

CC vs TIT Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : K Verreynne ने पांच पारियों में 274 रन बनाए हैं. H Klassen फॉर्म में नहीं है.

बल्लेबाज : F Behardien और D Elgar को टीम में शामिल करें. J Malan ने 311 रन बनाए हैं. जानेमन मलान ने पिछले मैच शतकीय पारी खेली थी. वहीं, P Malan के नाम 242 रन दर्ज है.

ऑलराउंडर : C Morris मैच विनर प्लेयर हैं. आप इन्हें जरूर टीम में शामिल करें. गेंद और बल्ले से आपको काफी फैंटसी अंक दिला सकते हैं. G Linde ने 209 रन बनाने के अलावा 8 विकेट हासिल किये थे.

गेंदबाज : D Paterson ने 12 विकेट हासिल किये हैं. M Nyaka के नाम 10 विकेट है. J Dala तीसरे मुख्य गेंदबाज होंगे, जिन्हें टीम में लेना सही रहेगा.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article